झुग्गी में रखे सिलेंडर से लीक हुई गैस…. मचा कोहराम… 20 फीट ऊंची उठीं लपटें
मौके पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भी पहुंचे...
DESK: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के अन्नानगर स्थित एक झुग्गी में रखे सिलेंडर ने गैस लीक होने से आग लग गई। देखते ही देखते पूरी तरह से आग फेल गई। पास की और झुग्गियों में भी आग फैल गई। आग बढ़ने से रोकने के लिए दमकलकर्मियों ने जलता सिलेंडर नाले में फेंका। इससे आग काबू हो पाई। यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो आसपास की सभी झुग्गियां पूरी तरह चपेट में आ जाती। मौके पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भी पहुंचे।
जिस झुग्गी में आग लगी, उसके आसपास बड़ी संख्या में झुग्गियां हैं। ऐसे में भीषण आग लगने का डर था, लेकिन समय पर काबू पाने से सभी ने राहत की सांस ली। मंत्री सारंग ने बताया, गनीमत थी कि झुग्गी में कोई नहीं था। इससे किसी को नुकसान नहीं हुआ। सामान जरूर जल गया है। सर्वे कराएंगे और उचित मुआवजा देंगे। मौके पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भी आग बुझाने में मदद की। इससे भी आग बढ़ नहीं पाई।
20 फीट तक ऊपर उठ गईं लपटें
जिस झुग्गी में आग लगी, उसमें कोई नहीं था। इससे परिवार बच गया, लेकिन झुग्गी में रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया। झुग्गी में आग इतनी भीषण थी कि आग की लपटें 20 फीट तक ऊपर उठ गईं।