DESK: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नागपुर हेडक्वॉर्टर में दशहरा समारोह का आयोजन हुआ। पहली बार एक महिला को आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया गया। संतोष यादव दो बार माउंट एवरेस्ट फतेह करने वाली दुनिया की एक मात्र महिला हैं। RSS के दशहरा समारोह में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और महाराष्ट्र के डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस भी शामिल रहें।
इस दौरान सरसंघचालक डा. मोहन भागवत स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा- जनसंख्या जितनी अधिक होगी बोझ उतना ही ज्यादी होगा। हमको यह देखना होगा कि हमारा देश 50 साल के बाद कितने लोगों को खिला और झेल सकता है। इसलिए जनसंख्या की एक पॉलिसी बने और वह सब पर समान रूप से लागू हो।
धर्म आधारित जनसंख्या असंतुलन ऐसा विषय है, जिसकी उपेक्षा नहीं की जानी चाहिए। जनसंख्या असंतुलन से भौगोलिक सीमाओं में परिवर्तन होता है। जन्म दर में अंतर के साथ-साथ बल, लालच या लालच और घुसपैठ से धर्मांतरण भी बड़े कारण हैं। RRS चीफ हर साल दशहरा पर संघ के सालभर के आयोजन और कार्यक्रमों की जानकारी देते हैं।