Facebook की पैरेंट कंपनी Meta ने संध्या देवनाथन को बनाया इंडिया हेड
फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा ने गेंमिग दिग्गज संध्या देवनाथन को बनाया इंडिया हेड
Meta India: फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा ने संध्या देवनाथन को मेटा इंडिया के प्रमुख के तौर पर नियुक्त किया है. पूर्व कंट्री हेड अजीत मोहन के इस्तीफा देने के एक हफ्ते के बाद संध्या देवनाथन को इंडिया हेड बनाया गया है. संध्या देवनाथन का फोकस बिजनेस और रेवेन्यू लाने पर रहेगा.
संध्या देवनाथन एक जनवरी 2023 को मेटा इंडिया हेड का पदभार संभालेंगी उसके बाद मेटा इंडिया की अगुवाई करने और उसकी रणनीति तैयार करने के लिए वो भारत वापस आ जाएंगी. संध्या देवनाथन पर इंडिया चार्टर तैयार करने के साथ देश के नामी गिरामी ब्रांड्स, एडवर्टाइजर्स के साथ बेहतर रिश्ते स्थापित करने की जिम्मेदारी होगी.
संध्या देवनाथन के 22 साल के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने बैंकिंग, पेमेंट और टेक्नोलॉजी क्षेत्र में काम किया है. 2016 में उन्होंने मेटा ज्वाइन किया था. उसके बाद उन्होंने सिंगापुर और वियतनाम में कंपनी के कारोबार और उसकी टीम को बनाने का कार्य किया. संध्या देवनाथन ने दक्षिणपूर्व एशिया में मेटा के ई-कॉमर्स व्यवसाय को स्थापित करने में मदद की.
मेटा की चीफ बिजनेस ऑफिसर Marne Levine ने कहा कि डिजिटल अडॉप्शन को लेकर भारत सबसे आगे है और मेटा ने रील्स और बिजनेस मैसेजिंग जैसे कई टॉप प्रोडक्ट्स को भारत में लॉन्च किया है. हाल ही में हमने भारत में कस्टमर को शॉपिंग अनुभव देने के लिए व्हाट्सएप पर जियोमार्ट को लॉन्च किया है. मैं हर्ष के साथ भारत में नए लीडर के तौर पर संध्या देवनाथन का स्वागत करती हूं.