पंचतंत्र में विलीन हुए नेता जी…बेटे अखिलेश यादव ने दी मुखाग्नि
अभिषेक और जया बच्चन भी सैफई पहुंचे

मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार हुआ
समाजवादी पार्टी (सपा) सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव सैफई में किया गया. उनके बेटे अखिलेश यादव ने उनके पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी.
अभिषेक और जया बच्चन भी सैफई पहुंचे
बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन और उनकी मां जया बच्चन भी उत्तर प्रदेश के सैफई में सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं.
उत्तर प्रदेश के सैफई में सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं. सैफई “नेताजी अमर रहे” के नारों से गूंज उठा.
सांसद वरूण गांधी ने सैफई जाकर मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने अखिलेश यादव से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी.
सैफई के मेला ग्राउंड पर मुलायम सिंह यादव के पार्थव शरीर को मंच पर रखा गया है. यहां पहुंचे नेता और कार्यकर्ता उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर मंच पर लाया गया है. इस दौरान अखिलेश यादव, शिवपाल यादव समेत तमाम लोग मंच पर दिखे.
सैफई के मेला ग्राउंड में मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर लाया गया. दोपहर 3 बजे उनका अंतिम संस्कार होना है.