बान सुजारा बांध के खुले गेट, धसान पुल डूबने से आवागमन हुआ बाधित
टीकमगढ़ छतरपुर जिले की सीमा स्थिति बान सुजारा बांध के सभी गेट खोलने से टीकमगढ़ छतरपुर सड़क मार्ग पर बना धसान नदी का पुल रात से डूबा हुआ
Madhya Pradesh: टीकमगढ़ छतरपुर जिले की सीमा स्थिति बान सुजारा बांध के सभी गेट खोलने से टीकमगढ़ छतरपुर सड़क मार्ग पर बना धसान नदी का पुल रात से डूबा हुआ है। जिससे सड़क मार्ग का आवागमन पूरी तरह ठप्प है पुल के दोनो ओर सड़क मार्ग पर वाहनों की लंबी लंबी लाइने लग गयी है ।
मौसम विभाग के मानसून अलर्ट के अनुसार पिछले दो दिन से धसान नदी के ऊपरी हिस्से में हो रही मूसलाधार तथा बड़ामलहरा क्षेत्र में रुक रुक कर हो रही बारिश के चलते धसान नदी का जल स्तर लगातार बढ़ने से बान सुजारा बांध लबालब भर गया है। पानी की लगातार आवक होने से बांध प्रबंधन द्वारा बांध के सभी 12 गेट रात दस बजे खोल दिये गए ।
जिससे रात 12 बजे से बन्धा टीकमगढ़ सड़क मार्ग पर धसान नदी का पुल पूरी तरह डूब गया है साथ ही नदी किनारे बसे ग्रामो में भी पानी भरने का खतरा बना हुआ है । हालांकि प्रशासन पूरी स्थिति पर नजर गड़ाए हुए है । पुल पर से ना निकलने के लिए एहितयातन सड़क के दोनो तरफ बेरिकेट्स लगाते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है । ग्रामीणों को मुनादी के जरिये व जमीनी अमले की मदद से बाढ़ की स्थिति से निबटने के लिए सतर्क कर दिया गया है