पंडित प्रदीप मिश्रा ने राधा रानी विवाद मामले में बोलने से किया इंकार !
पंडित प्रदीप मिश्रा ने कुबेरेश्वर धाम में प्रेस वार्ता आयोजित लेकिन मीडिया से चर्चा करते हुए राधा रानी विवाद मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया
सिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने राधा रानी विवाद मामले में बोलने से बचे , कुछ भी कहने से कर दिया मना, प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने कुबेरेश्वर धाम में प्रेस वार्ता आयोजित लेकिन मीडिया से चर्चा करते हुए राधा रानी विवाद मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.
कुबेरेश्वरधाम पर प्रेस वार्ता में अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने जुलाई माह में हर साल की तरह इस साल भी भव्य रूप से गुरु पूर्णिमा का पर्व आस्था और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। इसके अलावा अगस्त माह पर भव्य कावड़ यात्रा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहेंगे. कावड़ यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के लिए शहरी क्षेत्र के अलावा अन्य स्थानों पर पेयजल और भोजन सहित अन्य का इंतजाम किया जाएगा.
भागवत भूषण पंडित श्री मिश्रा ने प्रेस से चर्चा करते हुए बताया कि गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर हर साल की तरह इस साल भी कुबेरेश्वरधाम पर सात दिवसीय शिव महापुराण का आयोजन किया जाएगा। कथा 14 जुलाई से 20 जुलाई तक जारी रहेगी और इसके पश्चात 21 जुलाई को यहां पर आने वाले श्रद्धांलुओं को दीक्षा देने का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा 17 अगस्त को कांवड़ यात्रा के बारे में बताया गया. पंडित प्रदीप मिश्रा ने राधा रानी विवाद मामले में बोलने से बचते नजर आए.