राकेश टिकेट ने सरकार से की मांग, मृतकों के परिजनों को मिले उचित मुआवजा !
भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकेट के द्वारा हाथरस के सिकंदराराउ में हुए हादसे को लेकर मौजूदा सरकार पर जमकर तंज कसे हैं

राकेश टिकेट ने सरकार से की मांग जब तक मृतकों के परिजनों को नहीं मिलेगा उचित मुआवजा तब तक करते रहेंगे मांग ,भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकेट के द्वारा हाथरस के सिकंदराराउ में हुए हादसे को लेकर मौजूदा सरकार पर जमकर तंज कसे हैं
https://x.com/AaryaaNewsIndia/status/1810543049237320005
प्रवक्ता राकेश टिकेट का कहना है जो लोग धर्म की राजनीति करते हैं उनको धर्म के नाम पर 50 लाख रुपए मृतकों के परिजनों को दिया जाना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं देखने को मिल रहा घायलों के परिजनों को महज 50 हजार दिए जा रहे हैं जबकि मृतकों के परिजनों को महज दो लाख रुपए दिए जा रहे हैं जो लोग हिंदुत्व की राजनीति करते है वही लोग हिंदुत्व के नाम पर ऊंट के मुंह में जीरा के नाम पर मुआवजा दे रहे हैं राकेश टिकेट के द्वारा कहा गया अब जरूरत है
इस तरह का फंड बनाया जाए जिससे जो लोग हादसों में घायल हो उनको मुआवजा उस फंड से दिया जाए राकेश टिकेट का कहना है जिस तरह से सरकार के द्वारा जो फंड दिया है वह गलत है 50 लाख रुपए फंड के रूप में दिए जाना अति आवश्यक है राकेट टिकेट से जब बाबा की गिरफ्तारी की बात की गई तो राकेश टिकेट का कहना था गिरफ्तारी करना कोई फायदेमंद नहीं है। जुलूस घायल हुए हैं और जो लोग