राजस्थान : भारतीय सेना ने श्रीगंगानगर के लोगों को समर्पित किया 50 बेड का कोविड केंद्र
श्रीगंगानगर और आसपास के क्षेत्रों के नागरिकों को आक्सीजन सहित कोविड-19 के इलाज की मिलेगी सुविधा
नई दिल्ली। भारतीय सेना के सुदर्शन चक्र डिविजन ने कोविड-19 महामारी प्रसार के खिलाफ चल रही लड़ाई के रूप में राजस्थान के श्रीगंगानगर के जन सेवा हॉस्पिटल का विस्तार करके 50 बेड का कोविड-19 सुविधा शुरू की है। जिले में कोविड-19 के बढ़ते हुए मामले को देखते हुए यह कोविड-19 सुविधा भारतीय सेना द्वारा आज श्रीगंगानगर के नागरिकों को समर्पित की गई है।
यह लेवल 2 सुविधा श्रीगंगानगर और आसपास के क्षेत्रों के नागरिकों को आक्सीजन सहित कोविड-19 के इलाज की सुविधा प्रदान करेगी। भारतीय सेना के डाक्टरों और पैरा मेडिकल स्टॉफ ने रिकार्ड समय में जिला प्रशासन और जन सेवा हॉस्पिटल की सहायता से यह सुविधा स्थापित की है। भारतीय सेना महामारी से लड़ने के लिए समर्पित मेडिकल स्टॉफ, उपकरण और एम्बुलेंस भी मुहैय्या कराएगी।
इस सुविधा का उद्घाटन 21 मई 2021 को जाकिर हुसैन, डीएम, श्रीगंगानगर द्वारा किया गया। भारतीय सेना ने राज्य को कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में हर सम्भव सहायता का आश्वासन दिया है।