BOLLYWOODENTERTAINMENTमनोरंजन

नेटफ्लिक्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंची संजय लीला भंसाली की हीरामंडी

Heeramandi: बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की सीरीज 'हीरामंडी द डायमंड बाज़ार' इस समय सुर्खियों में बनी हुई है, वैसे संजय लीला भंसाली की फिल्म बॉलीबुड की जान होती है,

बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की सीरीज ‘हीरामंडी द डायमंड बाज़ार’ इस समय सुर्खियों में बनी हुई है, वैसे संजय लीला भंसाली की फिल्म बॉलीबुड की जान होती है, आप संजय लीला भंसाली की कोई भी मूवी देख लीजिये आपको एक अलग ही सस्पेंस रोमांस और इंट्रस्ट भी देखने के लिए मिलेगा भंसाली की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा रखती है हीरामंडी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया है नेटफ्लिक्स पर  ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ अपने लॉन्च के पहले हफ्ते में ही सबसे ज्यादा देखी जाने वाली भारतीय सीरीज बन गई है।

दुनिया भर में संजय लीला भंसाली की ओटीटी डेब्यू सीरीज ने दर्शकों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। वहीं क्रिटिक्स और लोगों से इस सीरीज को मिले-जुले रिव्यू मिले हैं, लेकिन फिर भी ओटीटी पर सीरीज छाई हुई है। इस बीच अब नेटफ्लिक्स ने इस हफ्ते सबसे ज्यादा देखे जाने वाले टॉप 10 नॉन-इंग्लिश कॉन्टेंट सीरीज और फिल्मों की लिस्ट निकाली है, जिसमें ‘हीरामंडी’ का भी नाम शामिल है|

इस सीरीज में  स्टार मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, शर्मिन सहगल, संजीदा शेख, फरदीन खान, ताहा शाह बदूशा, शेखर सुमन और अध्ययन सुमन इन दिनों अपने किरदार को लेकर चर्चा में बन हुए हैं।

एक तरफ जहां हीरामंडी की तारीफ हो रही है, वहीं दूसरी तरफ इसको लेकर कई विवाद भी सामने आ रहे हैं। ऐसे में कई लोगों के मन में एक सवाल तब से आ रहा है, जब से भंसाली की इस सीरीज से उनकी भांजी शर्मिन सेगल का नाम जुड़ा। ज्यादातर लोगों का मानना है कि मामा की वेब सीरीज होने की वजह से शर्मिन को स्पेशल ट्रीटमेंट मिला होगा। ऐसे में अब खुद एक्ट्रेस ने इस बात पर चुप्पी तोड़ी।

 

शर्मिन सेगल ने हीरामंडी में आलमजेब का अहम किरदार निभाया है, जो मल्लिकाजान की बेटी होती हैं। हाल ही में शर्मिन ने एक  इंटरव्यू में इसका जवाब दिया है इस दौरान उन्होंने वेब सीरीज को लेकर कई सारी बातें कीं। ऐसे में जब शर्मिन से पूछा गया कि क्या उन्हें मामा संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज में काम करने पर फैमिली रिलेशन का फायदा मिला। इस सवाल पर एक्ट्रेस के जवाब ने सबकी बोलती बंद कर दी। शर्मिन ने कहा- ‘उल्टा, मुझे कोई छूट नहीं मिलती। वह मुझसे बहुत प्यार करते  है, मैं इससे इनकार नहीं करूंगी। ऐसे भी दिन आते हैं जब वह मुझे ‘शर्मिन, उनकी  भांजी’ की तरह देखते  है जब मैं बस बैठे हुए जब मैं उन्हें सेट पर देखती  हूं, तो मैं उन्हें अपने मामा के तौर पर नहीं देखती हूं और ये वो सम्मान है जो उन्होंने अपने पूरे जीवन में अर्जित किया है। मैं इस सत्य को भी नहीं बदल सकती कि मैं उनसे जुड़ी हूं।’

Related Articles

Back to top button