Top Newsओडिशा

ओडिशा : राउरकेला स्टील प्लांट में जहरीली गैस रिसाव से चार श्रमिकों की मौत, कई की हालत बिगड़ी

आरएसपी के कोयला रसायन विभाग में बुधवार सुबह हुआ यह हादसा

ओडिशा। राउरकेला स्टील प्लांट की एक इकाई में जहरीली गैस रिसाव के कारण चार श्रमिकों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य तबीयत खराब हो गई। बीमारों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा आरएसपी के कोयला रसायन विभाग में बुधवार सुबह हुआ। राउरकेला स्टील प्लांट के अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना स्थल पर सिर्फ चार मजदूर ही मौजूद थे, जिनकी मौत हुई है।

बता दें कि स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया इस आरएसपी का संचालन करती है।
आरएसपी के अधिकारियों के अनुसार संविदा पर रखे गए चार कर्मचारियों को सुबह नौ बजे कुछ परेशानी होने लगी, जिसके बाद उन्हें संयंत्र के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया और बाद में इस्पात जनरल अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

“>

वहीं, दूसरी तरफ राउर केला की घटना पर राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि राउरकेला स्टील प्लांट में गैस लीक होने के चलते हुई मौत के बारे में जानकर दुख हुआ। इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ मेरी सांत्वना है और जो अस्पताल में भर्ती हैं उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करता हूं।

“>

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button