Tag Archives: aaryaadigital

AIMIM प्रमुख औवैसी का उत्तर प्रदेश दौरा आज, बहराइच में करेंगे पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर लगातार हमला बोलने के साथ ही उत्तर प्रदेश में अपनी पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में उतारने की तैयारी में लगे असदुद्दीन ओवैसी आज उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं। लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट, अमौसी पर लैंड करने के बाद ओवैसी का बहराइच जाने का कार्यक्रम है।

बहराइच जाने से पहले ओवैसी लखनऊ में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख और पूर्व कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर से भेंट करेंगे। वह उत्तर प्रदेश में राजभर की पार्टी के साथ पहले ही गठबंधन की घोषणा भी कर चुके हैं। बिहार के बाद पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारने वाली एआइएमआइएम अब उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा क्षेत्र में सौ सीट पर चुनाव लड़ेगी। पार्टी ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है।

हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी गुरुवार को बहराइच जाकर करीब दो बजे

के कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। उत्तर प्रदेश में एआईएमआईएम ने पूर्व और पश्चिम के दो अलग-अलग जिलों में कैम्प कार्यालय बनाकर उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव की तैयारी की योजना बनाई है। इन्होंने उत्तर प्रदेश का विधानसभा युद्ध को जीतने के लिए बड़ी योजना तैयार की है। इनकी पार्टी का पहला कैम्प कार्यालय बहराइच के नानपारा में स्थापित हो रहा है। जिसका ओवैसी उद्घाटन करेंगे। यहां पर उनके स्वागत के लिए प्रदेश अध्यक्ष हाजी शौकत अली बहराइच पहुंचे हैं। पार्टी ने उम्मीदवारों को चुनने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवार आवेदन पत्र भी जारी कर दिया है।

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी बहराइच के इस कार्यालय से पूर्वी उत्तर प्रदेश की काफी मुस्लिम बाहुल्य सीटों के लिए रणनीति बनाएंगे। बहराइच के कार्यालय की कमान एआईएमआईएम के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के हाथ में होगी। इस कार्यालय से पूर्व उत्तर प्रदेश के 27 जिलों पर नजर रखी जाएगी। पश्चिम उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद में पार्टी का कैम्प कार्यालय स्थापित किया जाएगा। ओवैसी की पार्टी की नजर उत्तर प्रदेश के मुस्लिम बाहुल्य वाले जिलों पर है। जहां पर मुस्लिम बाहुल्य आबादी है, वहां ओवैसी की पार्टी अपनी पूरी ताकत से विधानसभा चुनाव लडऩे जा रही है।

बिहार विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने के बाद पश्चिम बंगाल में भी प्रत्याशी उतारने वाली ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने उत्तरप्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में सौ सीटों पर चुनाव लडऩे की घोषणा कर रखी है। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि वह ओम प्रकाश राजभर की अगुवाई वाली सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी एवं छोटी पाॢटयों के गठबंधन भागीदारी संकल्प मोर्चा के साथ मिल कर उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे।

आर्या ग्रुप ने खरीदा भोजपुरी फिल्म मांगलिक विवाह का ऑल राइट्स, जानिए कब रिलीज होगी यह फिल्म ?

नई दिल्ली। आर्या ग्रुप ऑफ कंपनी ने भोजपुरी फिल्म मांगलिक विवाह का ऑल राइट्स खरीद लिया है। बीतें दिनों इसका एग्रीमेंट किया गया। इसके साथ ही अब इस फिल्म के सभी अधिकारिक राइट्स आर्या ग्रुप ऑफ कंपनी के हो गए हैं। कंपनी के को-फाउंडर दुर्गेश.आर सिंह राजपूत ने बताया कि इस फिल्म को आर्या डिजिटल के ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज किया जाएगा।

जबकि, टेलीविज़न पर यह फिल्म आर्या टीवी पर दिखाई जाएगी। दुर्गेश-आर सिंह राजपूत ने कहा कि फिल्म का ट्रेलर और पूरी फिल्म बहुत जल्द रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में मेरे ब्रदर की दुल्हन फेम आयुष द्विवेदी और सेजल द्विवेदी की जोड़ी एक बार फिर से नजर आएगी। जबकि, भोजपुरी अभिनेत्री निशा सिंह का जलवा भी फिल्म में देखने को मिलेगा। इसके अतिरिक्त फिल्म में अनूप अरोड़ा, ऋतिक दुबे,  समीर अंसारी,  मोनू वर्मा,  जयंत जलद,  सीमा चन्द्रा,  डॉ. रविन्द्र कुमार, पंकज कुमार, माला शाह आदि कलाकारों ने अभिनय किया हैं।

फिल्म का निर्माण ऑक्सिमिन एंटरटेनमेंट के बैनर किया गया है। फिल्म की कहानी कॉमेडी हॉरर फैमिली ड्रामा पर आधारित हैं, जो पूर्ण रूप से एक पारिवारिक व सामाजिक हैं। इसकी कहानी हॉरर कॉमेडी जरूर हैं पर इस फिल्म में डर नहीं लगेगा, बल्कि भरपूर मनोरंजन मिलेगा। इतना ही नहीं इस फिल्म के माद्यम से दर्शकों को सामाजिक संदेश भी दिया जाएगा। फिल्म के निर्माता आनंद शुक्ला, निर्देशक एस.एस सन्देश उपाध्याय, संगीतकार शुभम राज, डीओपी संजीव संगम व आकाश गुप्ता, एसोसिएट डायरेक्टर सुधांशु पांडेय, पोस्ट प्रोडक्शन टीम अयांशी मोशन पिक्चर व रेखा आर्ट प्रोडक्शन और प्रचारक कुमार युडी है।

17 दिन तक तपोवन में बेटे को खोजते रहे पिता,मायूस होकर लौटे तो पुतला बनाकर किया अंतिम संस्कार

चमोली।सात फरवरी को उत्तराखंड के तपोवन में आई जलप्रलय में लापता हुए बेटे के मिलने की उम्मीद एक परिवार ने छोड़ दी है। घटना के दिन से ही बेटे की तलाश के लिए उत्तराखंड में जमे कस्बे के जोगीराम  मायूस होकर वापस अपने घर लौट आए हैं।

वहां के हालात देखकर परिवार की नाउम्मीदी और मायूसी का आलम यह है कि उन्होंने अपने बेटे गौरीशंकर का पुतला बनाकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया है।

उत्तराखंड के चमोली जिले के तपोवन में चल रहे प्रोजेक्ट में मजदूरी करने कस्बे से गए तीन मजदूरों के शव अभी तक नहीं मिले हैं। इनमें तिकुनियां में अपनी ससुराल में रह रहे शाहजहांपुर के खुटार निवासी शेरसिंह समेत कस्बे के 22 वर्षीय गौरीशंकर और रामू शामिल हैं।

इनके परिवार के सदस्य रो-रोकर और उनके लौटने का इंतजार करके थक चुके हैं। उन्होंने अब सब कुछ भगवान पर छोड़ते हुए लापता सदस्यों के मिल पाने की उम्मीदें भी छोड़ दी है।

थारू जाति के गौरीशंकर के पिता जोगीराम सैलाब की खबर पाकर सात फरवरी को ही तपोवन चले गए थे। वह तभी से वहां अपने जवान बेटे की तलाश में दर-दर ठोकरें खा रहे थे।

सत्रह दिन बाद भी बेटे का कोई सुराग न लगने पर उनके समेत परिवार के लोगों ने उसके जीवित मिलने की उम्मीद छोड़ दी है। बेहद दुखी मन से जोगीराम का कहना था कि अब नहीं लगता कि तपोवन की रेत में खोया उनका लाड़ला वापस मिल सकेगा।

इतने दिनों से सैलाब के थपेड़ों की मार खाकर कोई कैसे जिंदा रह पाएगा। घरवालों ने यह भी बताया कि वहां की सरकार ने लापता लोगों के परिवारवालों को मृत्यु प्रमाणपत्र देने की बात कही है।

रोज शाम वह फोन पर परिवारवालों को अपनी दिन भर की भागदौड़ के बावजूद नाकामी हाथ लगने की खबर सुनाते थे। इसी वजह से घरवालों के कहने पर वह मंगलवार को वापस आ गए।

बिहार:नवादा में पागल हाथी ने जमकर मचाया उत्पात, 2 लोगों को कुचला

बिहार। नवादा में पागल हाथी ने जमकर उत्पात मचाते हुए दो लोगों कुचलकर मार डाला। घटना नारदीगंज और हिसुआ में घटी है।

बताया जाता है कि हाथी गया से पहुंचा था। इधर घटना के बाद लोग दहशत में हैं।  वन विभाग ने हाथी को देखते हुए सभी थानों को अलर्ट कर दिया है।

पागल हाथी ने  रात नारदीगंज के बभनौली गांव में दिवंगत श्री चौहान के बेटे विनोद चौहान को कुचलकर मार डाला। विनोद चौहान मजदूरी करता था। इधर हिसुआ में गुरुवार की सुबह शौच के लिए जा रहे श्रीसिंह के बेटे आनंदी सिंह (62 साल) को हाथी ने अपनी सूंड में लपेटकर फेंका।

इसके बाद हाथी ने उनके सीने पर पैर रखकर कुचल दिया। उनकी भी मौत मौके पर ही हो गई। हाथी के जाने के बाद लोगों ने दोनों शवों को उठाकर लाया। आनंदी सिंह पीएचडीई ऑपरेटर बेगूसराय से सेवानिवृत हुए थे।

गांव के सुनील सिंह, मिठ्ठु कुमार, रंजय सिंह, राजीव कुमार, नवनीत कुमार आदि ने बताया कि हाथी बिलकुल उन्मादी बना हुआ है और तेजी से खेतों की और भागते हुए लोगों ने उन्हें देखा। वह लगातार चल रहा है। इधर हाथी वहां से चलते-चलते अरियन, एकनार गांव के खेतों से चलते हुए बलियारी गांव तक पहुंच गया फिर वह नंदलाल बिगहा गांव की ओर चल पड़ा।

लोग उसे देखकर भाग रहे हैं। फोटो लेने और रिकार्डिंग करने की कोशिश  में लोग लगे हैं। बताया जाता है कि सिरदला वन विभाग ने हाथी को देखते हुए सभी थानों को भी अलर्ट किया था।

PM Modi पुडुचेरी-तमिलनाडु के दौरे पर हुए रवाना, कई परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ

दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु और पुडुचेरी के दौरे पर रवाना हो गए हैं। यहां वह विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, प्रधानमंत्री चार लेन के एनएच 45 का शिलान्यास करेंगे।

56 किलोमीटर का यह हाईवे सत्तानाथ पुरम से नागपट्टिनम तक होगा।  इस परियोजना की लागत लगभग 2,426 करोड़ रुपये है। इसके बाद वह कराईकल में जवाहरलाल इंस्टिट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च में न्यू कैंपस- I की आधारशिला भी रखेंगे।

यह परियोजना लगभग 491 करोड़ रुपये की है। वह यहां ब्लड सेंटर का भी उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री सागरमाला योजना के तहत पुडुचेरी में माइनर पोर्ट के विकास की आधारशिला रखेंगे।

स्कूल शिक्षा विभाग ने सरकारी और निजी स्कूलों के लिए छुट्टी की घोषणा की है क्योंकि प्रधानमंत्री के दौरे के कारण शहर में ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है। बता दें कि प्रधानमंत्री का केंद्रशासित प्रदेश के दौरे पर ऐसे समय आ रहे हैं, जब हाल में यहां काबिज कांग्रेस नीत सरकार गिर गई है।

केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को वहां राष्ट्रपति शासन लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी के इस्तीफे के बाद किसी भी पार्टी ने सरकार बनाने का दावा नहीं किया। इसके बाद उपराज्यपाल ने राष्ट्रपति शासन की सिफारिश की, जिसे केंद्रीय कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है।

बिहार:शहर के खरहैया बस्ती में लगी आग दस घर जले

बिहार। खरहैया बस्ती वार्ड संख्या 11 मदरसा टोला में आग लगने से दस घर जलकर राख हो गया। आग बुझाने के दौरान एक व्यक्ति झुलस गया। जबकि इस अग्नि कांड में एक बकरी व एक गाय की आग में पूरी तरह झुलस गया। आग की लपटें देख आसपास के लोगों ने आग बुझाने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका।

इसके बाद स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग को अगलगी की सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियो के कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और आग को फैलने से रोका। दरअसल जिस वक्त आग लगी थी उस वक्त कई परिवार के लोग अपने घरों को बंद कर मेहनत मजदूरी करने बाहर गए हुए थे।

इसी दौरान अगलगी की घटना हुई। आशंका जताई जा रही है कि बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगी है। इस अगलगी की घटना में करीब 20 लाख से अधिक रुपए के संपत्ति का नुकसान होने का अनुमान है। अगलगी के बाद पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे आ गए हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि आग बुझाने के क्रम में फिरोज आलम आग में पूरी तरह से झुलस गया है।

जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अग्नि पीडि़त मोहम्मद हसनैन मो इमाम, फिरोज आलम, अफरोज आलम, मो शमशेर आलम, जमशेद आलम ,ओवैस आलम, खुर्शीद आलम, बीवी जुगनू, नौशाद आलम आदि ने बताया कि उनके घर में रखें कपड़ा, बर्तन, बिस्तर सहित सारा सामान जलकर राख हो गया है।

इधर वार्ड संख्या 11 के पार्षद प्रतिनिधि मो मासूम रेजा ने बताया कि मदरसा टोला में लगी आग में 10 लोगों का घर जलकर राख हो गया है। दोपहर के समय लगी आग की वजह से कई लोग घरों में नहीं थे। जिस कारण घर का सारा सामान जलकर राख हो गया।उन्होंने प्रशासन से प्रति अग्नि पीडि़त परिवार को पांच लाख रुपया मुआवजा देने की मांग की है।

बिहार:हादसे में दो भाइयो की मौत,मैट्रिक परीक्षा देकर लौट रहे थे दोनों

बिहार। सड़क हादसे में बोधगया प्रोजेक्ट कन्या स्कूल से मैट्रिक की परीक्षा देकर घर लौट रहे दो सगे भाइयों की मौत हो गई। परीक्षा खत्म होने के बाद एक बाइक पर तीन लोग सवार होकर बोधगया से बहेराडीह गांव (मोहनपुर) लौट रहे थे। इसी क्रम में बसाढ़ी गांव के पास विपरीत दिशा से आ रहे ऑटो के साथ जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें बाइक पर सवार दो युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मृतकों में गौतम कुमार और विक्की कुमार शामिल हैं। मृतक दोनों सहोदर भाई थे।

मिली जानकारी के अनुसार विक्की छोटे भाई गौतम को बोधगया प्रोजेक्ट कन्या स्कूल से मैट्रिक की परीक्षा दिलाकर घर वापस हो आ रहा था जबकि बाइक पर सवार एक अन्य परीक्षार्थी विकास कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। विकास को गया मगध मेडिकल भेजा गया। सभी मोहनपुर थाना के बहेराडीह गांव के रहने वाले हैं।

इस दौरान दुसरी बाइक भी चपेट में आ गया, जिसमें तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए गया मगध मेडिकल भेज दिया गया है। घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने बोधगया-मोहनपुर सड़क को जाम कर दिया है। थानेदार मितेश कुमार ने बताया कि घायलों की स्थिति ठीक बताई जा रही है। ऑटो को जब्त कर लिया गया है।

बिहार के गोपालगंज में विचित्र बच्चे का जन्म,नवजात को देखने उमड़ी भीड़

बिहार। गोपालगंज में एक अजीबोगरीब बच्चे का जन्म हुआ है। एकबारगी तो प्रसूतिकक्ष में प्रसूति कराने वाले स्वास्थ्यकर्मी भी उसे देखकर डर गए। विचित्र बच्चे के जन्म लेने की सूचना फैलते ही अस्पताल में उन्हें देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी।

मामला जिले के हथुआ अनुमंडल अस्पताल में गुरुवार का है। हालांकि जन्म के कुछ देर बाद ही बच्चे ने दम तोड़ दिया। बिहार में इस तरह कई केस सामने आए हैं।

जानकारी के मुताबिक जिले के साहिबा चक्र गांव के चुनचुन यादव की पत्नी ने अजीबोगरीब बच्चे को जन्म दिया। हालांकि बच्चा  तीन घंटे ही जीवित रहा लेकिन इस बीच नवजात को देखकर प्रसूति कक्ष के डॉक्टर और अन्य नर्सिंग स्टाफ भी हैरान रह गये। दरअसल बच्चे की त्वचा पर सफेद रंग का आवरण और दोनों आंखें सुर्ख और बड़ी-बड़ी थीं। जबड़े में भी वयस्कों जैसे दांत थे।

डॉक्टर्स ने बताया कि 10 लाख बच्चों में से एक ऐसा होता है। मां-बाप के जेनेटिक म्यूटेशन की वजह से ऐसे बच्चों का जन्म होता है। उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चे ज्यादा दिनों तक जिंदा भी नहीं रहते हैं। उनकी अधिकतम सात दिन की आयु मानी जाती है।

लालू प्रसाद को मिलेगी जमानत या बढ़ेगा इंतजार, झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई आज

बिहार। लालू प्रसाद की जमानत याचिका और जेल मैनुअल उल्लंघन के मामले पर आज झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। दुमका कोषागार से अवैध निकासी के मामले में मिली सजा की आधी अवधि काट लेने के आधार पर लालू प्रसाद ने जमानत मांगी है। सीबीआई कोर्ट ने इस मामले में उन्हें सात साल की सजा सुनाई है।

पिछली सुनवाई के दौरान लालू प्रसाद की ओर से दस्तावेज पेश करते हुए दावा किया गया है कि उन्होंने 42 माह से अधिक जेल में बीता लिए है। यह अवधि आठ फरवरी को ही पूरी हो गयी है। इस कारण उन्हें जमानत मिलनी चाहिए। वहीं, सीबीआई की ओर से इसका विरोध किया गया और कहा गया कि लालू प्रसाद ने आधी सजा नहीं काटी है।

आधी सजा काटने में 28 दिन कम है। इस कारण उन्हें जमानत नहीं दी जा सकती। दोनों पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने लालू प्रसाद और सीबीआई को हिरासत की कुल अवधि की सत्यापित कॉपी पेश करने का निर्देश देते हुए सुनवाई 19 फरवरी को निर्धारित की।

उधर, जेल मैनुअल के उल्लंघन से संबंधित मामले में शुक्रवार को रिम्स की ओर से लालू प्रसाद को एम्स भेजने के लिए बनी मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट पेश की जाएगी। लालू प्रसाद को रिम्स ने बेहतर इलाज के लिए एम्स भेजा है। इसके लिए रिम्स ने मेडिकल बोर्ड का गठन किया था, लेकिन कोर्ट में मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट पेश नहीं की गयी थी। इस पर कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया था।

शोपियां में 3 आतंकी ढेर,मुठभेड़ में पुलिस का SPO शहीद

श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के बादीगाम, शोपियां में  देर रात गए शुरु हुई मुठभेड़ शुक्रवार की सुबह लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियाें के मारे जाने के साथ ही समाप्त हो गई। फिलहाल, सुरक्षाबलाें ने मुठभेेड़ स्थल के आस-पास कुछ और आतंकियाें के छिपे होने की आशंका के आधार पर तलाशी अभियान चला रखा है। इस बीच, बडगाम जिलेे जानीगाम बीरवाह में जारी एक अन्य मुठभेड़ में जम्मू-कश्मीर पुलिस का एसपीओ शहीद जबकि एक अन्य पुलिसकर्मी जख्मी हाे गया है।

शोपियां बादीगाम में बीते दो सालों के दौरान सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच यह दूसरी मुठभेड़ है। इससे पूर्व पांच मई 2018 को बादीगाम में सुरक्षाबलों ने हिजबुल मुजाहिदीन के कुख्यात आतंकी सद्दाम पाडर समेत पांच आतंकियों को एक भीषण मुठभेड़ में मार गिराया था। इनमें एक आतंकी कश्मीर विश्वविद्यालय का असिस्टेंट प्राोफेसर डॉ रफी अहमद बट था। वह आतंकी संगठन में सक्रिय होने के एक दिन बाद ही मारा गया था।

शोपियां से मिली सूचनाओं में बताया गया है कि शाम को सूर्यासत के बाद पुलिस को अपने तंत्र से पता चला था कि बादीगाम में स्वचालित हथियारों से लैस आतंकियाें के एक दल को देखा गया है। पुलिस ने उसी समय सेना की 44 आरआर व सीआरपीएफ के जवानों के साथ मिलकर बादीगाम में तलाशी अभियान शुरु किया।

रात 11.15 बजे के करीब जब सुरक्षाबल गांव में आगे बढ़ रहे थे तो एक मकान में छिपे आतंकियों ने अचानक उन पर फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने खुद को बचाते हुए जवाबी फायर किया। इसके बाद वहां मुठभेड़ शुरु हो गई। जवानाें ने आतंकियों की गोली का जवाब देते हुए ही आस-पास के मकानों से करीब एक दर्जन लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। आतंकियों के भागने के सभी रास्ते बंद कर उनके ठिकाने को चारों तरफ से घेर लिया।