Tag Archives: aaryaadigital

दोस्त ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की युवती की आपत्तिजनक फोटो, वीडियो कॉल के दौरान की रिकॉर्डिंग

लखनऊ। हुसैनगंज कोतवाली में युवती ने दोस्त के खिलाफ आपत्तिजनक फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने की एफआईआर दर्ज कराई है। उदयगंज निवासी युवती की दोस्ती तैयब नाम के युवक से थी। दोनों के बीच फेसबुक व फोन के जरिए बात होती थी।

कुछ वक्त पहले तैयब ने युवती को वीडियो काल की। बातों में उलझाने के बाद उसने युवती की आपत्तिजनक हालत में वीडियो बना ली। जिसके स्क्रीन शाट इंस्टाग्राम पर अपलोड किए गए। युवती के एतराज जताने पर तैयब ने व्हाटसएप ग्रुपों पर फोटो भेज दिए। परिचितों से जानकारी मिलने के बाद हुसैनगंज कोतवाली पहुंच कर युवती की मां ने मुकदमा दर्ज कराया है।

कानपुर पंजाब बैंक घोटाला :बैंक मैनेजर समेत पांच पर सीबीआई ने दर्ज किया मुकदमा

उत्तरप्रदेश। सीबीआई ने कानपुर नगर में मेस्टन रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में हुए घोटाले में तत्कालीन वरिष्ठ शाखा प्रबंधक एनए सिद्दीकी समेत पांच लोगों के विरुद्ध लखनऊ की शाखा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। चार अन्य आरोपियों में आईसी त्रिवेदी, बाल मुकुंद त्रिवेदी, सौरभ पांडेय व अंकित त्रिवेदी के नाम शामिल हैं।

सीबीआई लखनऊ की एंटी करप्शन ब्रांच ने इंस्पेक्टर हेमंत कुमार राय की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के आधार पर यह मुकदमा दर्ज किया है। इसमें सभी पांच आरोपियों को आईपीसी की धारा 120बी, 419 व 420 के अलावा प्रिवेंशन आफ करप्शन एक्ट 1988 की धारा 13(2) एवं 13 (1)(डी) के तहत नामजद किया गया है।

बैंक के तत्कालीन वरिष्ठ प्रबंधक एनए सिद्दीकी ने वर्ष 2003 से 2005 के बीच अलग-अलग नामों से 10 बेनामी काल्पनिक खाते खोलकर लगभग एक करोड़ रुपये जमा कराए। ये खाते खोलने के लिए फार्म भी नहीं भरवाए गए और न ही केवाईसी कराई गई। बाद में ये खाते बिना किसी औपचारिक अनुरोध के बंद भी कर दिए गए। इन खातों के जरिए 1.75 लाख रुपये ब्याज हासिल किया गया।

लखनऊ : स्कूल जा रही छात्रा को सरेराह पिटा,मचा हडकंप

लखनऊ। महिलाओं के साथ होने वाले अपराध को रोकने के लिए मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है। स्कूल-कालेज पहुंच कर पुलिस अधिकारी छात्राओं को बिना डरे मदद मांगने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इसके उल्ट लखनऊ पीजीआई पुलिस छेड़छाड़ जैसी घटना पर कार्रवाई करने के लिए आला अधिकारियों के निर्देश भरोसे बैठी है।

ऐसा ही वाकया गुरुवार को सामने आया। स्कूल जा रही छात्रा को शोहदे ने पीट दिया। सरेराह हुई वारदात का वीडियो बना कर सोशल मीडिया में डाला गया। जिसे देखने के बाद भी इंस्पेक्टर पीजीआई वीडियो एक साल पुराना होने का दावा करते रहे। छात्रा के साथ हुई घटना की जानकारी मिलने पर अधिकारियों ने दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

शोहदा छात्रा को बेरहमी से पिटता हुआ दिखाई पड़ रहा है। गुरुवार सुबह वीडियो सामने आने पर इंस्पेक्टर पीजीआई आशीष द्विवेदी ने घटना एक साल पुरानी होने का दावा किया। उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। यही जानकारी इंस्पेक्टर ने अपने अधिकारियों को भी दी थी। लेकिन रात होने तक इंस्पेक्टर का रुख बदल गया। कल्ली पश्चिम निवासी विकास रावत को गिरफ्तार करने के बाद इंस्पेक्टर ने बताया कि वीडियो का दूसरा हिस्सा वायरल हुआ था। जिस पर कार्रवाई करते हुए विकास को गिरफ्तार किया गया है।

पतंजलि आयुर्वेद ने लॉन्च की कोरोना की नई दवा, स्वास्थ्य मंत्री और नितिन गडकरी भी रहे मौजूद

हरिद्वार। कोरोना वायरस से निपटने के लिए ‘कोरोनिल’ नाम से इम्युनिटी बूस्टर दवा लॉन्च कर चुकी बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद ने अब एक नई दवा पेश की है। बाबा रामदेव का कहना है कि यह दवा WHO द्वारा सर्टिफाइड है। इस दवा का नाम भी कोरोनिल टैबलेट ही है।

पतजंलि का कहना है कि इस दवा से दुनिया के 158 देेशों को कोरोना से निपटने में मदद मिलेगी। इससे पहले पतंजलि की ओर से बीते साल जून में कोरोनिल नाम से दवा लॉन्च करने का दावा किया था। इस पर काफी विवाद हुआ था, जिसके बाद पतंजलि ने कहा था कि यह दवा कोरोना को खत्म करने का दावा नहीं करती है बल्कि इम्युनिटी बूस्टर है। दवा की लॉन्चिंग के मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद थे।

दवा की लॉन्चिंग के साथ ही इस दौरान एक रिसर्च पेपर भी जारी किया गया, जिसे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और डॉ. हर्षवर्धन ने लॉन्च किया। पतंजलि आयुर्वेद की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस दवा को 100 से ज्यादा वैज्ञानिकों ने मिलकर तैयार किया है। पतंजलि का कहना है कि इन दवाओं से न सिर्फ इम्युनिटी मजबूत होगी बल्कि कोरोना को भी खत्म किया जा सकेगा।

पतंजलि ने जो नई दवाएं लॉन्च की हैं, उनमें कोरोनिल और श्वासारी के अलावा पीड़ानिल, आर्थोग्रिट, मधुनाशिनी व मधुग्रिट, मुक्तावटी, थायरोग्रिट, प्रोस्टोग्रिट, इम्यूनोग्रिट, सिस्टोग्रिट आदि प्रमुख हैं। कोरोना वैक्सीन को लेकर पतंजलि के रिसर्च पेपर का विमोचन करते हुए डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि पतंजलि और केंद्र सरकार का एक ही सपना है कि नई तकनीक के आधार पर आयुर्वेद को स्थापित किया जा सके।

अमरोहा:अगवा मासूम का शव धार्मिक स्थल की छत पर मिला, मुंह पर चिपका था टेप

उत्तरप्रदेश।अमरोहा में घर के बाहर से अगवा किये गए मासूम की हत्या कर दी गई है। उसका शव एक धार्मिक स्थल की छत पर मिला है। मासूम के मुंह पर टेप भी चिपकाया हुआ मिला है।

मासूम को अगवा कर परिजनों से 30 लाख की फिरौती मांगी गई थी। इससे पहले कि परिजन कुछ कर पाते मासूम को मार डाला गया। सूचना मिलने पर एसपी समेत पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

अमरोहा के नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव बीलना में महताब अली का परिवार रहता है। महताब अली गंग नहर के पास स्थित मार्किट में परचून की दुकान चलाते हैं। परिवार में पत्नी फात्मा, बेटा हंजला, बेटा ताबिश व बेटी हानिया हैं। छह साल का मझला बेटा ताबिश कक्षा एक का छात्र था। वह मंगलवार शाम घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान उसका अपहरण कर लिया गया।

परिजन देर शाम तक उसके घर न पहुंचने पर चिंतित हुए। यह सोच कर तलाश शुरू कर दी कि मुहल्ले में कहीं खेल रहा होगा। परिजनों के होश उस समय उड़ गए जब रात में अपहरणकर्ताओं ने फिरौती के लिए पत्र घर पर फेंका।

घर के दरवाजे के बाहर धमकी भरा पत्र मिलने से परिजन परेशान हो गए। अपहरणकर्ताओं ने ताबिश को छोड़ने के एवज में 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। पुलिस को सूचना देने पर हत्या की धमकी दी गई।

पत्र में यह भी लिखा गया कि पैसे लेकर महताब का भतीजा नवेद आए और शोहरत इंटर कालेज के पास बोरे में भरकर पैसे भेजे जाए। इतना ही नहीं अपहरणकर्ताओं ने 30 लाख रुपये कैश न होने पर सोना भी देने की बात कही थी।

धमकी भरा पत्र मिलने पर महताब ने पुलिस को सूचना दी। फिरौती के लिए मासूम का अपहरण होने की सूचना मिलते ही एसपी सुनीति, एएसपी अजय प्रताप सिंह, सीओ विजय कुमार राना व थाना पुलिस के साथ ही एसओजी व सर्विलांस टीम भी उसके घर पहुंचे।

पंजाब निकाय चुनाव में कांग्रेस की धूम, BJP को मायूसी

पंजाब: कृषि कानूनों के खिलाफ जारी प्रदर्शन के बीच पंजाब में हुए निकाय चुनाव के नतीजे आ रहे हैं और यह नतीजे जब पूरी तरह से आ जाएंगे तो इससे अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की एक झलक भी मिल जाएगी। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले की अग्नि परीक्षा के तौर पर स्थानीय निकाय चुनाव के लिए आज वोटों की गिनती हो रही है।

वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से ही जारी है। दरअसल, पंजाब में 14 फरवरी को 117 स्थानीय निकायों पर चुनाव हुए थे, जिसमें से 109 नगरपालिका परिषद और नगर पंचायत हैं, वहीं, 8 नगर निगम शामिल हैं। आठ नगर निगम अबोहर, बठिंडा, बाटला, कपूरथला, मोहाली, होशियारपुर, पठानकोट और मोगा और 109 मगर पालिका परिषदों के 2252 वार्ड्स का रिजल्ट आज दोपहर तक स्पष्ट हो जाएगा।

फिलहाल, शुरुआती नतीजों में कांग्रेस कमाल करती दिख रही है, वहीं नतीजों से ऐसा लग रहा है कि भाजपा को कृषि कानूनों का नुकसान होता दिख रहा है। तो चलिए जानते हैं पंजाब निकाय चुनाव के रुझान और नतीजे।

मध्य प्रदेश: नहर में गिरी 54 यात्रियों से भरी बेकाबू बस, 49 लोगों की दर्दनाक मौत

मध्य प्रदेश। एक तेज रफ्तार बस के नहर में गिरने से बेहद दर्दनाक हादसा हुआ है। अपने घरों से परीक्षा देने या अन्य कामों से निकले 47 लोगों की मौत हो गई है। अब भी बचाव और राहत कार्य जारी है। मृतकों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है।

बताया जा रहा है कि बस में 54 लोग सवार थे, जिनमें से 7 को जिंदा निकालने में सफलता मिली है और 47 शव निकाले गए हैं। यह बस सीधी से सतना की ओर जा रही थी। मृतकों में कई छात्र भी थे। ये सभी रेलवे की परीक्षा देने सतना जा रहे थे।

हादसे के खबर मिलने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के लिए 5 लाख रुपये के मुआवजे का भी ऐलान किया है। सीएम शिवराज सिंह ने ट्वीट किया, ‘इस दुर्घटना में हमारे जो भाई-बहन नहीं रहे, उनके परिजनों को पांच लाख रुपये की सहायता राशि तत्काल दी जाएगी। मेरी अपील है कि सभी धैर्य रखें। दुःख की इस घड़ी में मैं और प्रदेश की जनता आपके साथ है।’

शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘नहर काफी गहरी है। हमने तत्काल बांध से पानी बंद करवाया और राहत और बचाव दलों को रवाना किया। कलेक्टर, SP और SDRF की टीम वहां है। बस निकालने के प्रयास हो रहे हैं।

राहत और बचाव कार्य करने वाली टीम के संपर्क में हूं। 7 साथी बचाए जा चुके हैं।’ सूबे के सीएम ने कहा कि आज हम बड़े उत्साह से 1 लाख 10 हजार घरों में गृह प्रवेश का कार्यक्रम सम्पन्न करने वाले थे लेकिन सुबह 8 बजे ही मुझे ये सूचना मिली कि सीधी ज़िले के बाणसागर नहर में यात्रियों से भरी एक बस नहर में गिर गई है। इसलिए आज कार्यक्रम करना उचित नहीं होगा।

कासगंज में सिपाही की हत्या मामले में दो और गिरफ्तार, मुख्य आरोपी की तलाश जारी

उत्तर प्रदेश। कासगंज में हुई सिपाही की हत्या मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार है। हालांकि मुख्य आरोपी मोती सिंह अब भी फरार है। गिरफ्तार किए गए आरोपी मोती सिंह के मामा के लड़के गुड्डू और गिरफ्तार नवाब सिंह के पिता रामेस्वर हैं। पुलिस सूत्रों ने आज यहां यह जानकारी दी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सिढपुरा इलाके में 9 फरवरी की शाम अवैध रुप से शराब बनाने की सूचना पर नगला धीमर गांव में गए देरोगा और कांस्टेबल पर शराब माफियाओं ने हमला कर सिपाही देवेंद्र कुमार कुर्की की हत्या कर दी थी। घटना में उपनिरीक्षक अशोक कुमार सिंह गंभीर रुप से घायल हो गये थे। घटना के बाद पुलिस मुठभेड़ में मुख्य आरोपी का भाई एलकार सिंह अगले दिन तड़के काली नदी के पास मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया था।

इस मामले में कासगंज पुलिस ने कटरी में कॉम्बिंग के दौरान सिपाही देवेन्द्र की हत्या के मुख्य आरोपी मोती सिंह के मामा के लड़के गुड्डू और गिरफ्तार नवाब सिंह के पिता रामेस्वर को गिरफ्तार कर लिया लेकिन घटना के सात दिन बीत जाने के बाद भी मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर मोती सिंह की अभी गिरफ्तार नहीं हो सकी है। मुख्य आरोपी मोती पर एडीजी जोन आगरा ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा है। इस मामले में पुलिस मोती सिंह की मां समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

टूलकिट केस में आरोपी निकिता जैकब की याचिका पर फैसला आज

दिल्ली। जलवायु के क्षेत्र में काम करने वाली मशहूर कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग द्वारा शेयर किए ‘टूलकिट’ दस्तावेज मामले में मुंबई की वकील-कार्यकर्ता निकिता जैकब की अग्रिम जमानत पर बॉम्बे हाईकोर्ट में आज फैसला सुना सकती है।

मामले में संदिग्ध, वकील निकिता जैकब की इसी तरह की याचिका पर मुंबई में उच्च न्यायालय की प्रधान पीठ में सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति पी डी नाइक ने कहा कि वह बुधवार को आदेश पारित करेंगे।

आईपीसी की धारा 124 (ए) (राजद्रोह), 153 (ए) (विभिन्न समूहों के बीच नफरत को बढ़ावा देना) और 120 (बी) (आपराधिक साजिश रचना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

बम्बई उच्च न्यायालय की औरंगाबाद पीठ की न्यायमूर्ति विभा कांकनवाड़ी ने मुलुक को दस दिनों की ट्रांजिट अग्रिम जमानत दी, जिससे वह राहत पाने के लिए दिल्ली में उपयुक्त अदालत के समक्ष अपनी याचिका दायर कर सकें।

दिल्ली पुलिस ने आरोप लगाया था कि दिशा रवि तथा मुम्बई की वकील निकिता जैकब और शांतनु ने टूलकिट तैयार की और दूसरों के साथ इसे साझा करके भारत की छवि धूमिल करने की कोशिश की।

टूलकिट मामले में अपनी जांच को तेज करते हुए दिल्ली पुलिस ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले मंच जूम को पत्र लिखकर, कथित तौर पर खालिस्तान समर्थक एक समूह द्वारा 11 जनवरी को आयोजित ऑनलाइन बैठक में शामिल हुए लोगों के संबंध में जानकारी मांगी है, जबकि जांचकर्ता वित्त पोषण के पहलू की भी जांच कर रहे है।

बच्ची शिवरानी ने बचाई दो लोगों की जान, CM ने की प्रशंसा

भोपाल। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में मंगलवार सुबह पुल से नहर में गिरी बस के दो यात्रियों को बचाने के लिए वहां खड़ी बालिका शिवरानी ने अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए तुरंत नहर में छलांग लगाया और उन्हें सुरक्षित बचा लिया। इसके लिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट सहित कई लोगों ने उसकी बहादुरी की तारीफ की है।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा, ‘परहित सरिस धर्म नहिं भाई। बेटी शिवरानी के साहस को प्रणाम करता हूं। अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए इस बेटी ने सीधी में घटनास्थल पर नहर में छलांग लगाकर दो नागरिकों की जान बचाई है। मैं बेटी को धन्यवाद देता हूं। पूरे प्रदेश को आप पर गर्व है।’

वहीं, घटनास्थल पर पहुंचकर प्रदेश के जल संसाधन मंत्री सिलावट ने शिवरानी से मुलाकात की और उसके इस कार्य के लिए उसकी खूब तारीफ की।
सिलावट ने शिवरानी से कहा, सरकार जिंदगी भर आपकी ऋणी रहेगी।

शिवरानी ने बताया, जब यह बस नहर में गिरी, उस वक्त मैं और मेरा भाई नहर के पास ही खड़े थे। हमने जैसे ही इस बस को नहर में गिरते देखा, तो मैंने और मेरे भाई ने अपनी जिंदगी की परवाह नहीं करते तुरंत नहर में उनको बचाने के लिए छलांग लगा दी और दो लोगों को बचाया।

सीधी क्षेत्र की भाजपा सांसद रीती पाठक ने भी शिवरानी की बहादुरी की सराहना की है। सिलावट ने इस बस दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया और मौके पर रहकर बचाव और राहत कार्य की निगरानी की। मध्यप्रदेश के पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार) रामखिलावन पटेल भी उनके साथ में थे।