Tag Archives: aaryaadigital

सियासी संकट से जूझ रही पडुचेरी कांग्रेस सरकार, आज राहुल गांधी करेंगे दौरा

दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के आज होने जा रहे पुडुचेरी के दौरे से पहले एक और पार्टी विधायक ने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया है। विधायक ए जॉन कुमार के त्यागपत्र के बाद मुख्यमंत्री वी नारायणसामी सरकार अल्पमत में आ गई है। जॉन कुमार के इस्तीफे के बाद सरकार और विपक्ष दोनों के पास बराबर विधायक हैं। ऐसे में उपराज्यपाल की भूमिका अहम हो गई है।

जॉन कुमार वर्ष 2019 के उपचुनाव में कामकाज नगर सीट से जीत कर विधानसभा पहुंचे थे। जॉन कुमार मुख्यमंत्री वी नारायणसामी से करीबी माने जाते थे। उपचुनाव में टिकट दिलाने में मुख्यमंत्री ने अहम भूमिका निभाई थी। ऐसे में जॉन कुमार का इस्तीफा नारायणसामी के लिए झटका है। कांग्रेस के अब तक चार विधायक सदस्यता से त्यागपत्र दे चुके हैं।

वर्ष 2016 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 15 सीट मिली थी। पार्टी ने डीएमके के तीन और एक निर्दलीय विधायक के समर्थन से सरकार बनाई थी। पर पिछले कुछ दिनों में पार्टी के चार विधायक इस्तीफा दे चुके हैं। जबकि कांग्रेस विधायक एन धनवेलु को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने की वजह से अयोग्य घोषित कर दिया गया है।

ऐसे में पार्टी के पास सिर्फ दस विधायक हैं। दूसरी तरफ, अखिल भारतीय एनआर कांग्रेस के पास सात, एआईडीएमके के पास चार और उपराज्यपाल की तरफ से विधानसभा में नामित भाजपा के तीन विधायक हैं। इस तरह विपक्ष और सरकार दोनों के पास 14-14 विधायक हैं। इस बीच, कांग्रेस से त्यागपत्र देने वाले नमसिवम और थेप्पेनथान भाजपा में शामिल हो चुके हैं। माना जा रहा है कि पिछले दो दिनों में इस्तीफा देने वाले मल्लादी कृष्णा राव और ए जॉनकुमार भी भाजपा में शामिल हो सकते हैं।

सिंघु बॉर्डर पर SHO पर तलवार से हमला,आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने उस निहंग प्रदर्शनकारी को दर दबोचा है, जिसने सिंघु बॉर्डर पर पुलिसकर्मियों पर तलवार से हमला किया था। इतना ही नहीं, इस दौरान वह पुलिस की जीप तक लेकर भाग गया था। पुलिसकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक,आरोपित  हरप्रीत ने पहले सिंघू बॉर्डर पर पुलिसकर्मियों पर तलवार से हमला किया और एक फिर पुलिसकर्मी की कार भी छीन ली। इसके बाद सूचना पर मिलने पर समयपुर बादली के थानाध्यक्ष आशीष दुबे ने मुकरबा चौक तक उसका पीछा किया (सिंघु से लगभग 10 किलोमीटर) तो उसने उनपर भी हमला कर दिया। बाद में पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया। निहंग की पहचान पंजाब के हरप्रीत सिंह के रूप में हुई है। पूरा हादसा मंगलवार रात को हुआ।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, आरोपित हरप्रीत के खिलाफ हत्या और चोरी के प्रयास का मामला भी दर्ज है। उससे और पूछताछ जारी है।  बताया जा रहा है कि दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बॉर्डर पर किसान आंदोलन में शामिल एक प्रदर्शनकारी ने मंगलवार रात को दिल्ली पुलिस पर जानलेवा हमला किया था।

 

 

बिग बॉस 14 की कंटेस्टेट सोनाली फोगाट के घर हुई चोरी, लाखों की नकदी ले गए चोर

दिल्ली। बिग बॉस 14 की कंटेस्टेट और भाजपा नेता सोनाली फोगाट के घर में चोरी हो गई जिसमें उनका लाखों का सामान निकल गया। बताया गया है कि चोर ताले तोड़कर घर में घुसे और लाखों रूपये कि नकदी, ज्वलैरी, लाइसेंसी रिवॉलवर आदि साथ ले गए।

सोनाली फोगाट ने चोरी की सूचना पुलिस को दी तो पुलिस मौके पर पहुंची और फिंगर एक्सपर्ट टीम भी साथ थी। मामले की जांच अभी चल रही है। पुलिस लोगों से पूछताछ कर रही है।

सोनाली ने अपनी शिकायत में बताया कि 9 फरवरी को हिसारे के अपने घर में ताला लगाकर चंडीगढ़ गई थीं, जब वह लौटी तो उन्होंने देखा कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है। उन्होंने बताया कि ताला टूटा देखकर वो दंग रह गईं और जब अंदर जाकर देखा तो उनका लाखों का सामन गायब था।

उन्होंने कहा चोर सोने चांदी के गहने, नकदी, घड़िया , लाइसेंसी रिवॉलवर जिसमें 8 गोलियां लोड थी, ले गए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि वो घर का बाकी सामान चेक करके लिस्ट बनाकर उन चीज़ों के बारे में बताएगी जिन्हें चोर ले गए हैं। सोनाली फोगाट ने बताया कि घर में सीसीटीवी कैमरा लगा है लेकिन चोर उसका डीवीडी भी साथ ले गए।

महाराष्ट्र में लगातार दूसरे दिन बड़ा हादसा,5 की मौत

महाराष्ट्र। पुणे-मुंबई एक्सप्रेसवे पर खोपोली के पास एक ट्रक ने मंगलवार तड़के दो कार और एक अन्य वाहन में टक्कर मार दी, जिससे एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस ने इस बारे में बताया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मरने वालों में नवी मुंबई नगर निगम में कार्यरत एक पशु चिकित्सक और उनके परिवार के सदस्य शामिल हैं। ये सभी एक कार से सवार थे।

उन्होंने बताया कि घटना खालापुर टोल प्लाजा के पास उस वक्त हुई जब ट्रक ने दो कारों और एक मालवाहक वाहन को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि चालक ने ट्रक पर से नियंत्रण खो दिया था।

अधिकारी ने बताया कि मरने वालों की पहचान पशु चिकित्सक डॉ. वैभव झांजरे, उनकी मां, पत्नी और बेटी के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है।

आपको बता दें कि कल महाराष्ट्र के ही जलगांव जिले में श्रमिकों को लेकर जा रहे एक ट्रक के पलट कर सड़क किनारे गड्ढे में गिरने से 15 व्यक्तियों की मौत हो गई थी। इस हादसे में पांच अन्य घायल हो गए थे। इस हादसे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थी।

पतंग लूटने गए 6 साल के बच्चे को कुत्तों ने नोचा, मौत

पंजाब।धूरी के नजदीकी गांव बेनड़ा में बसंत पंचमी पर पतंग लुटने के लिए घर से निकले एक छह वर्षीय बच्चे को कुत्ते नोच-नोच कर खा गए। बच्चे को ग्रामीण उठाकर सिविल अस्पताल धूरी ले गए, जहां से उसे सिविल अस्पताल संगरूर भेज दिया, जहां बच्चे को डाक्टर ने मृतक करार दे दिया।

मृतक की मां मीना रानी ने बताया कि वह अपने बच्चों को घर पर छोड़कर गांव में मौजूद एक शादी के प्रोग्राम पर बर्तन मांजने के लिए गई हुई थी। अचानक उसका पुत्र अवनीत कुमार घर से बाहर पतंग लुटने के लिए चला गया। रास्ते में हड्डा रोड़ी के कुत्तों ने बच्चे को दबोच लिया व कुत्ते नोच-नोच कर खा गए, जिससे उसकी मौत हो गई।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

दिया मिर्ज़ा ने की शादी, तस्वीरों के साथ लिखा ख़ूबसूरत मैसेज

नई दिल्ली। वेलेंटाइन डे के ठीक एक दिन बाद 15 फरवरी को बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्ज़ा ने बिज़नेसमैन वैभव रेखी के साथ सात फेरे लिये। सोमवार शाम को दीया की आवासीय बिल्डिंग में हुई शादी में परिवार के सदस्यों के अलावा कुछ दोस्त शामिल हुए। शादी सम्पन्न होने के बाद दीया ने बाहर आकर पैपराज़ी को मिठाई बांटी और पति के साथ पोज़ दिये। मंगलवार को दीया ने शादी की रस्मों की इनसाइड फोटो साझा की हैं, जिनमें दीया फेरे लेते नज़र आ रही हैं। इन तस्वीरों के साथ दीया ने एक निहायत ही ख़ूबसूरत संदेश भी लिखा।

दीया ने शादी की सूचना तो अपने फैंस से छिपाकर रखी, मगर शादी के बाद उन्होंने अंदर की तस्वीरें पोस्ट कीं।शादी के लाल जोड़े में सजी दीया ख़ूबसूरत और गरिमामयी दिख रही हैं। उनके चेहरे की ख़ुशी उनके दिल के अंदर उम्मीद के समंदर को ज़ाहिर कर रही है। इन तस्वीरों के साथ दीया ने लिखा- प्यार एक पूरा चक्र है, जिसे हम घर कहते हैं। और इसकी दस्तक सुनना कितना चमत्कारिक है। दरवाज़ा खोल दीजिए और यह आपको ढूंढ लेगा। पूर्णता और आनंद के पलों को अपनी एक्सटेंडेड फैमिली के साथ साझा कर रही हूं। सभी पहेलियों को समाधान मिले, सभी दिलों के ज़ख़्म भर जाएं और प्यार का जादू हमारे चारों ओर इसी तरह करिश्मा दिखाता रहे।

दीया के पति वैभव एक बिज़नेसमैन हैं, जो फाइनेंस कंपनी चलाते हैं। वैभव ने अपनी बैचलर डिग्री व्हार्टन बिज़ेनस स्कूल, यूनिवर्सिटी ऑफ़ पेनसिल्वेनिया से ली है। वहीं, हैदराबाद स्थित इंडियन स्कूल ऑफ़ बिज़नेस से एमबीए किया। रिपोर्ट्स के अनुसार, वैभव की भी यह दूसरी शादी है। पहली शादी योगा इंस्ट्रक्टर सुनयना रेखी से हुई थी, जिनसे एक बेटी भी है।

 

बिहार:शिक्षक के बेटे का कश्मीर से जुड़ा आतंकी कनेक्शन का खुलासा, एटीएस ने दबोचा

बिहार। सारण में रिटायर शिक्षक के बेटे का जम्मू कश्मीर के आतंकियो से जुड़ा कनेक्शन। एटीएस की टीम ने ज्वाइंट ऑपरेशन के बाद उसे सारण के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के देव बहुआरा स्थित पैतृक घर से सोमवार को दबोच लिया।

सूचना है कि देव बहुआरा निवासी रिटायर शिक्षक महफूज अंसारी के 25 वर्षीय पुत्र जावेद ने कश्मीर के मुश्ताक नाम के एक युवक को 7 पिस्टल मुहैया करायी थी, जिन्हें पाक आतंकियों तक पहुंचाया गया। बताया जाता है कि बिहार और जम्मू-कश्मीर की एसटीएफ की संयुक्त टीम ने जावेद को दबोचा है। ग्रामीणों के अनुसार गांव में जो पुलिस टीम आई थी उसमें 40 से 50 जवान शामिल थे।

उधर, डीजीपी एसके सिंघल ने बताया कि बिहार पुलिस जम्मू-कश्मीर पुलिस के संपर्क में है। हमें जो सूचनाएं मिली हैं, उसपर आगे की कार्रवाई कर रहे हैं। रविवार को जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने खुलासा किया था कि कश्मीर में सक्रिय आतंकी बिहार से हथियार खरीद रहे हैं।

इसके लिए पंजाब में पढ़ने वाले कुछ कश्मीरी छात्रों का इस्तेमाल कर रहे थे, ताकि अवैध हथियारों को घाटी तक लाया जा सके। सिंह ने यह खुलासा स्वयंभू प्रमुख कमांडर हिदायतुल्ला मलिक और जहूर अहमद राथर की गिरफ्तारी के बाद किया था। बिहार से आतंकियों को 7 पिस्टल भेजे जाने की बात सामने आते ही एटीएस और पुलिस की अन्य एजेंसियों को जांच-पड़ताल में लगा गया था।

जॉन अब्राहम पर एक शख्स ने किया कांच की रोड से ‘अटैक’, एक्टर की गर्दन से बहने लगा खून

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘अटैक’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म की शूटिंग जोरों पर चल रही है। फिल्म ‘अटैक’ के शूटिंग सेट की तस्वीरें और वीडियो को जॉन अब्राहम अक्सर सोशल मीडिया पर भी साझा करते रहते हैं। अब इस बीच अभिनेता के फैंस के लिए बुरी खबर है।

फिल्म ‘अटैक’ के सेट पर जॉन अब्राहम घायल हो गए हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर दी है। जॉन अब्राहम सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहने वाले कलाकारों में से एक हैं। वह अपने फैंस के लिए खास तस्वीरें और वीडियो भी साझा करते रहते हैं। जॉन अब्राहम ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म ‘अटैक’ के सेट से जुड़ी एक वीडियो और तस्वीर साझा की है।

इस तस्वीर में साफ नजर आ रहा है कि एक शख्स जॉन अब्राहम के सिर पर कांच की रोड से हमला कर रहा है। कांच की रोड लगने से जॉन अब्राहम घायल हो गए हैं। इस बात की जानकारी वह वीडियो में देते नजर आ रहे हैं। वीडियो में जॉन अब्राहम अपनी गर्दन से खून साफ करते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि उन्हें ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई है।

मध्यप्रदेश: नहर में गिरी बस, अब तक 39 की मौत

भोपाल। मध्य प्रदेश में आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। सीधी में 54 यात्रियों से भरी बस नहर में गिर गई। नहर से अभी तक सात लोगों को बचाया गया है। वहीं ताजा जानकारी के मुताबिक, अबतक नदी में डूबने से 39 लोगों की मौत की पुष्टी गई है। 39 शवों को बाहर निकाला लिया गया है। बचाव कार्य लगातार जारी है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी सभी जरुरी निर्देश दे दिए हैं। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने बस दुर्घटना के कारण जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की मंजूरी दी है। वहीं गंभीर रूप से घायल लोगों को 50,000 रुपये का एलान किया गया है। पीएमओ द्वारा यह जानकारी दी गई है।

उधर, गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री शिवरजा सिंह चौहान से हादसे के बारे में बात ही। गृह मंत्री ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा,’ सीधी जिले में हुआ बस हादसा बहुत दुःखद है, मैंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी से बात की है। स्थानीय प्रशासन राहत व बचाव के लिए हर संभव मदद पहुंचा रहा है। मैं मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं व घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

बिहार:गुटखा नहीं देने पर दुकानदार के बेटे की गोली मारकर हत्या, बवाल

बिहार। सुपौल जिले में क्राइम का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। सिर्फ फरवरी माह में अबतक लूटपाट और हत्या की चार बड़ी घटनाएं घटी हैं। ताजा मामला जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र का है। जहां बदमाशों ने उधार में गुटखा नहीं देने पर दुकानदार के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी।

सुपौल जिले में गुटखा खरीदने के बाद पैसे के लेनदेन को लेकर बदमाशों ने गोली मारकर दुकानदार के बेटे की हत्या कर दी। घटना त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के लतौना उत्तर पंचायत के कसहा वार्ड 3 में मंगलवार की है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा। पहले थाना से शव को लाकर एनएच 327 ई को जाम कर दिया।

इस दौरान थाना में पदस्थापित एक चौकीदार की पिटाई भी की गई। उधर, जांच करने घटनास्थल पर पहुंचे त्रिवेणीगंज थाना के एसएचओ संदीप सिंह को भी ग्रामीणों ने बंधक बनाकर रखा है। बताया जा रहा है कि सोमवार कसहा वार्ड 3 निवासी कपिल देव साह दुकान पर बैठे थे। इस बीच मौरा बगला के अजित कुमार यादव ने गुटखा मांगा।

इसके बाद पैसा देने और नहीं देने को लेकर दोनों में बहस और कहासुनी हो गई। मंगलवार सुबह करीब साढे 9 बजे कपिल देव साह का पुत्र मिथिलेश कुमार दुकान पर बैठा था। इस बीच अजित एक बाइक पर दो अन्य युवकों के साथ पहुंचा और मिथिलेश को गोली मार दी और फरार हो गया। मिथिलेश को अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों ने अजित और उनके दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है।

Exit mobile version