उत्तराखंड

लक्सर में फूटा कोरोना बम, एक साथ 15 कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय गोवर्धनपुर की 13 छात्राओं की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

लक्सर। गोवर्धनपुर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय ब्लॉक खानपुर में एक साथ (13) बालिकाएं तथा (2) अन्य कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित हुए हैं। वहीं, सूचना सूचना मिलते ही लक्सर उप जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी के द्वारा राजस्व और स्वास्थ्य विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया। टीम के द्वारा विद्यालय को सील कर कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित कर दिया गया।

वहीं, खानपुर ब्लॉक के डॉ. विनीत ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए आर.टी.पी.सी.आर की रेंडम टेस्टिंग की गई थी। जिसमें की 31 लोगों की जांच की गई थी। जिसमें से 13 छात्राओं और एक भोजन माता व एक अन्य व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।

उन्होंने बताया की पॉजिटिव आए लोगों के संपर्क में आए लोगों की जांच की जा रही है। वहीं, मामले में उप जिलाधिकारी लक्सर शैलेन्द्र सिंह नेगी का कहना है कि कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय गोवर्धनपुर में जिन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उन्हें हॉस्टल में ही आइसोलेट कर दिया गया है। विद्यालय को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित कर दिया गया। उन्होंने यह भी कहां की जिला अधिकारी के आदेश के अनुसार कोरोना पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आए सभी लोगों की सैंपलिंग की जा रही है। उन्हें आज ही लैब में भेज दिया जाएगा, जिससे की जल्द से जल्द उनकी रिपोर्ट आ सके।

रिपोर्ट- अरुण कुमार

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button