Tag Archives: Arvind Kejriwal

मुख्यमंत्री केजरीवाल का बड़ा ऐलान, दिल्ली में ऑड-ईवन के तहत खोले जाएंगे बाजार और मॉल

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को लॉकडाउन में बड़ी राहत का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि  दिल्ली में सोमवार के आगे भी लॉकडाउन जारी रहेगा लेकिन काफी रियायत दी जा रही हैं। बाज़ार,  मॉल को ऑड-ईवन के आधार पर सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक के लिए खोला जा रहा है। निजी दफ़्तर 50% क्षमता के साथ खोले जा सकते हैं। जरूरी सामान की दुकानें रोज खुलेंगी। दिल्ली मेट्रो 50% क्षमता के साथ शुरू की जाएगी।

बता दें कि राजधानी दिल्ली में कोरोना के दैनिक मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। पिछले 24 घंटे में क़रीब 400 नए केस सामने आए हैं और पॉजिटिविटी रेट क़रीब 0.5% रह गया है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि  सरकारी दफ़्तरों में ग्रुप ए ऑफिसर 100% और बाकी इसके नीचे वाले 50% ऑफिसर काम करेंगे। जरूरी सेवाओं में 100% कर्मचारी काम करेंगे।

मेरठ : भाजपा के फायर ब्रांड नेता विनीत अग्रवाल शारदा ने केजरीवाल और राहुल गांधी पर बोला हमला

मेरठ। भाजपा के फायर ब्रांड नेता विनीत अग्रवाल शारदा ने शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना महामारी की दूसरी लहर पर काबू पा लिया है, जिसमें मुख्यमंत्री खुद संक्रमित होने के बाद भी कोरोना की जंग जीतने के बाद अपनी जान जोखिम में डालकर खुद गांव-गांव जाकर लोगों की समस्या का समाधान कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सीएम योगी लोगों के बीच जाकर उन्हें कोरोना महामारी से जंग जीतने की हिम्मत दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सीख लेनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल कोई नेता नहीं है बल्कि दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं, उनको यह सब बातें शोभा नहीं देती हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी इस बढ़ती महामारी के बीच भी विपक्ष का काम जो कर रहे हैं वह भी सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि जहां इस समय देश कोरोना वायरस से जूझ रहा है, वहीं राहुल गांधी अपनी राजनीति की रोटियां सेकने में जुटे हैं। उन्हें भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सीख लेनी चाहिए और इस महामारी में राजनीति छोड़ कर लोगों की सेवा और उनका दुख दर्द समझना चाहिए।

रिपोर्ट– शाहिद मंसूरी

 

बड़ी खबर : कोरोना से मौत पर दिल्ली के लोगों को मुआवजा देगी केजरीवाल सरकार

 नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मीडिया को संबोधित किया। इस दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा कि इस संकट के वक्त में दिल्ली सरकार चार कदम उठाने जा रही है।

दिल्ली में 72 लाख लोग ऐसे हैं जिनके पास राशन कार्ड है। सरकार ऐसे लोगों को पांच किलो राशन देती है। इस महीने ऐसे लोगों को फ्री राशन दिया जाएगा। इसके साथ ही केंद्र की योजना के तहत पांच किलो राशन और दिया जाएगा। इस तरह इस महीने लोग 10 किलो राशन ले सकेंगे। लेकिन दिल्ली में कई ऐसे लोग हैं जिन्हें जरूरत है और उनके पास कार्ड नहीं है उन्हें भी राशन दिया जाएगा। दो-चार दिन में यह प्रणाली लागू हो जाएगी।

सीएम केजरीवाल ने कहा कि कोरोना के खिलाफ जारी इस जंग में कुछ परिवार बेहद मुश्किल हालातों का सामना कर रहे हैं। प्रत्येक परिवार को जिसमें किसी की मौत कोरोना के कारण हुई है, उसे अनुग्रह राशि के रूप में 50,000 रुपये का मुआवजा (एक्स-ग्रेशिया अमाउंट) दिया जाएगा। इसके अलावा केजरीवाल ने ऐलान किया है कि दिल्ली में कोरोना से अनाथ होने वाले बच्चों को 25 साल की उम्र तक दिल्ली सरकार ढाई हजार रुपये पेंशन देगी. इसके अलावा उनके पढ़ाई का भी सारा खर्चा सरकार उठाएगी।

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि जिस परिवार में कमाने वाले व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई है, उस परिवार को ₹50000 मुआवजे के साथ-साथ 2500 रुपये महीना पेंशन दी जाएगी। पति की मौत होने पर पत्नी को, पत्नी की मौते होने पर पति को और जिनकी शादी नहीं हुई है उनके माता-पिता को पेंशन दी जाएगी।

 

2 घंटे में मरीज के घर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पहुंचाया जाएगा और लगाया जाएगा : अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को डिजिटल माध्यम से प्रेस कांफ्रेंस की।

इस दौरान उन्होंने बताया कि दिल्ली में कोरोना की स्थिति कुछ नियंत्रित दिखाई दे रही है। सीएम के अनुसार दिल्ली में कोरोना के मामलों में गिरावट देखी जा रही है, पिछले 24 घंटों में करीब 6500 नए मामले सामने आए हैं, जबकि एक दिन पहले यह 8500 थे। साथ ही संक्रमण की दर में भी कमी देखने को मिल रही है। मौजूदा समय में यह 12 फीसदी से गिरकर 11 प्रतिशत पर पहुंच गई है।

दिल्ली में मौजूदा स्वास्थ्य व्यवस्था पर चर्चा करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में और 500 आईसीयू बेड बनकर और तैयार हो गए, अभी कुछ दिन पहले 500 आईसीयू बेड पहले ही तैयार हुए थे। बकौल सीएम, 15 दिनों में आईसीयू के 1000 बेड्स तैयार हो गए इसका सारा श्रेय डॉक्टर और इंजीनियर को जाता है।

इसके साथ ही केजरीवाल ने ऐलान किया हम आज से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक शुरू कर रहे हैं। हमने दिल्ली के हर जिले में 200-200 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का बैंक बनाया है। ऐसे मरीज जो होम आइसोलेशन में हैं अगर उन्हें ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है तो हमारी टीम दो घंटे में उनके घर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पहुंचा देगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर किसी व्यक्ति को कोरोना है, लेकिन वो किसी वजह से हमारे होम आइसोलेशन का हिस्सा नहीं है तो वो 1031 पर फोन कर होम आइसोलेशन का हिस्सा बन सकते हैं और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की मांग कर सकते हैं। हमारे डॉक्टर की टीम ये सुनिश्चित करेगी कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की जरूरत है या नहीं।

 

बसपा सुप्रीमो मायावती ने केजरीवाल पर बोला हमला, कहा- नाटक कर रहे हैं दिल्ली के मुख्यमंत्री

नई दिल्ली। बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर श्रमिकों के पलायन का मुद्दा उठाते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जोरदार हमला बोला। मायावती ने कहा कि पहले की तरह दिल्ली के सीएम फिर से नाटक कर रहे हैं। यही नाटक इससे पहले भी कर चुके हैं। बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब मायावती ने सीएम केजरीवाल पर निशाना साधा हो। इससे पहले भी कई मौकों पर वह लगातार दिल्ली की केजरीवाल सरकार को जमकर खरी खोटी सुना चुकी है।

बसपा सुप्रामो ने ट्वीट कर कहा कि केवल हाथ जोड़कर दिल्ली के सीएम का यह कहना कि दिल्ली से लोग पलायन न करें, यही नाटक कोरोना के दौरान् पहले भी किया गया था। यह सब अब महाराष्ट्र, हरियाणा व पंजाब आदि राज्यों में भी देखने के लिए मिल रहा है। अब पंजाब में लुधियाना से भी लोग काफी पलायन कर रहे हैं, यह अति-दुःखद है।

मायावती ने कहा कि यदि यहां कि राज्य सरकारें इनमें विश्वास पैदा करके इनकी जरूरतों को समय से पूरा कर देतीं तो फिर ये लोग पलायन नहीं करते और अब यहां कि राज्य सरकारें इस मामले में अपनी कमियों को छिपाने के लिए किस्म-किस्म की नाटकबाजी कर रही हैं, यह किसी से छिपा नहीं है।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि पूरे देश में सर्वसमाज में से खासकर गरीबों, दलितों व आदिवासी समाज के लोगों को ‘‘फ्री‘‘ में वैक्सीन दी जानी चाहिये। इसके साथ-साथ, ऐसे समय में इनकी आर्थिक मदद भी जरूर की जानी चाहिये। बीएसपी की केंद्र व सभी राज्य सरकारों से भी यही मांग है।

एनसीटी ऑफ दिल्ली एक्ट लागू, दिल्ली में अब ‘सरकार’ मतलब उपराज्यपाल

नई दिल्ली। दिल्ली में राष्ट्रीय राजधानी राज्यक्षेत्र शासन (संशोधन) अधिनियम 2021 बुधवार से लागू कर दिया गया है। इस अधिनियम में चुनी हुई सरकार के ज्यादा उपराज्यपाल को प्रधानता दी गई है।

नए कानून के अनुसार दिल्ली सरकार का मतलब ‘उपराज्यपाल’ होगा और दिल्ली की सरकार को अब कोई भी कार्यकारी फैसला लेने से पहले उपराज्यपाल की अनुमति लेनी जरूरी होगी। दिल्ली सरकार को उपराज्यपाल के पास विधायी प्रस्ताव कम से कम 15 दिन पहले और प्रशासनिक प्रस्ताव कम से कम 7 दिन पहले भेजने होंगे।

बता दें कि इस कानून को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कह चुके हैं कि इस कानून में यह लिखा है कि अब से दिल्ली सरकार का मतलब होगा एलजी। फिर हमारा क्या मतलब होगा, फिर जनता का क्या मतलब होगा, फिर देश की जनता का क्या मतलब होगा। अगर दिल्ली सरकार का मतलब एलजी होगा, तो दिल्ली की जनता कहां जाएगी। दिल्ली की जनता की चलेगी या नहीं चलेगी, मुख्यमंत्री कहां जाएगा। फिर चुनाव क्यों कराए थे।

 

हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार को लगाई फटकार, कहा- सिस्टम पूरी तरह धराशायी हो गया है  

नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट ने मंगलवार को दिल्ली सरकार से ऑक्सीजन, रेमडेशिविर (Remdesivir) और दूसरे मेडिकल सप्लाई की कालाबाजारी रोकने के लिए सख्त कदम उठाने को कहा है। दिल्ली सरकार को फटकार लगाते हुए हाई कोर्ट ने सरकार को तुरंत प्रभाव से सेठ एयर ऑक्सीजन रिफिलिंग प्लांट का टेकओवर करने और पांच अन्य रिफिलिंग प्लांट को अवमानना का नोटिस भेजने को कहा है।

दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा है कि सिस्टम पूरी तरह धराशायी हो गया है। सरकार को मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करना चाहिए ताकि इसकी कालाबाजारी के कारण किसी की जान ना जाए।

हाईकोर्ट ने कहा कि हम रिफिलिंग प्लांट के खिलाफ सख्त एक्शन लेने और अवमानना का नोटिस भेजने को कह रहे हैं, क्योंकि उन्हें बार-बार बुलाने के बावजूद वह कोर्ट में नहीं आए हैं। यह सिलिंडर बिजनेस पूरी तरह अस्त व्यस्त हो चुका है। अगर वो जिम्मेदारी से काम नहीं कर रहे हैं तो उन्हें कस्टडी में डाल देना चाहिए ताकि वो लोगों की जिंदगियों से ना खेलें।

प्रधानमंत्री के साथ बैठक में केजरीवाल ने कैसे किया प्रोटोकॉल का उल्लंघन, यहां पढ़िए पूरी खबर  

नई दिल्ली। कोरोना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आज (शुक्रवार) को हुई बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जो संबोधन दिया, वो लाइव किया गया। जिसको लेकर आपत्ति जताई जा रही है। सरकारी सूत्रों के अनुसार पहली बार प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्रियों के बीच बैठकों की बातचीत को लाइव टीवी पर दिखाया गया है। सूत्रों का कहना है कि अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी के साथ जो बातें कही वे राजनीति से प्रेरित थीं।

बता दें कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की बातचीत लाइव करने पर  पीएम मोदी के  टोकने पर अरविंद केजरीवाल ने इस पर खेद जताते हुए आगे से ध्यान रखने की बात कही। वहीं, इस पर अब दिल्ली के मुख्यमंत्री के कार्यालय की ओर से सफाई भी दी गई है।

पीएम मोदी के साथ मीटिंग में बोले केजरीवाल, ऑक्सीजन की कमी के कारण हो सकती है बड़ी त्रासदी

नई दिल्ली। कोरोना के हालात पर प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल माध्यम से बैठक की। बैठक में  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऑक्सीजन की कमी का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन की कमी होने को कारण बहुत बड़ी त्रासदी हो सकती है, इस हालात से निपटने के लिए राष्ट्रीय योजना की आवश्यकता है।

अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी से ऑक्सीजन की कमी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि यदि दिल्ली में ऑक्सीजन के प्लांट नहीं हैं तो हमें सप्लाई नहीं मिलेगी ? इसके साथ ही उन्होंने ऑक्सीजन की सप्लाई के लिए एयरफोर्स का इस्तेमाल करने की भी बात कही थी। इसके अलावा सीएम केजरीवाल ने दूसरे राज्यों पर ऑक्सीजन की सप्लाई रोकने का भी आरोप लगाया था।

इसके अलावा प्रधानमंत्री से ऑक्सीजन आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सख्त कदम उठाने का अनुरोध करते हुए केजरीवाल ने कहा कि केंद्र को सेना के जरिए सभी ऑक्सीजन प्लांट को अपने अधीन लेना चाहिए और ऑक्सीजन के हर ट्रक के साथ सेना का वाहन चलना चाहिए।

 

मुख्यमंत्री केजरीवाल का बड़ा फैसला, अगले आदेश तक बंद रहेंगे दिल्ली में सभी स्कूल

नई दिल्ली। कोरोना के रोजाना हो रही बढ़ोत्तरी को देख दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली में एक बार फिर से सभी स्कूल बंद करने का फैसला लिया गया है। अरविंद केजरीवाल ने अपने एक ट्वीट में इसको लेकर कहा कि, “कोविड के बढ़ते मामलों के कारण, दिल्ली में सभी स्कूल (सरकारी, प्राइवेट सहित), सभी क्लासेज के लिए अगले आदेश तक बंद किए जा रहे हैं।

बता दें कि दिल्ली में कोरोना के ऐसे हालात हैं कि, एम्स के 35 डॉक्टर कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। गौरतलब है कि इन सभी डॉक्टरों ने वैक्सीन की दोनों डोज ली हुई थी, लेकिन इसके बाद भी ये सभी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।