अच्छी बारिश की कामना करते हुए गधे का लिया सहारा
मंदसौर जिले में वैसे तो कहीं-कहीं पर बारिश की अच्छी शुरुआत हुई है तो वही मंदसौर के बात करें तो मंदसौर में अभी भी कम बारिश हुई
MP: मंदसौर जिले में वैसे तो कहीं-कहीं पर बारिश की अच्छी शुरुआत हुई है तो वही मंदसौर के बात करें तो मंदसौर में अभी भी कम बारिश हुई है और फसलों के लिए और भी बारिश की आवश्यकता दिखाई दे रही है
मंदसौर के चंद्रपुरा के लोगों के द्वारा श्मशान घाट पर अर्धनग्न होकर गधों से बुवाई की गई वहीं पुरानी परंपरा
➡️मंदसौर में अच्छी बारिश की कामना करते हुए गधे का लिया सहारा
➡️इंद्रदेव को मनाने के लिए किए जा रहे हैं तो ठोने टोटके अच्छी बारिश की शुरुआत हो#Rainfall #heavyrain #train_accident #MannKiBaat #VidaaMuyarchi #NiladriBije #RasagolaDibasa #AaryaaDigitalOTT pic.twitter.com/JRifzqenkR— Aaryaa News India (@AaryaaNewsIndia) July 19, 2024
वहीं इंद्रदेव को मनाने के लिए किए जा रहे हैं तो ठोने टोटके अच्छी बारिश की शुरुआत हो इसके लिए मंदसौर के चंद्रपुरा के लोगों के द्वारा श्मशान घाट पर अर्धनग्न होकर गधों से बुवाई की गई वहीं पुरानी परंपरा के अनुसार क्षेत्र के राजा को गधे पर बिठाया जाता है पार्षद प्रतिनिधि को गधे पर बिठाकर पुरानी मान्यता के अनुसार अच्छी बारिश की शुरुआत को लेकर गधे का सहारा लिया गया और इंद्रदेव की पूजा पाठ कर मनाने की कोशिश की गई किए गए टोने टोटके