Tag Archives: Delhi

मुख्यमंत्री केजरीवाल का बड़ा ऐलान, दिल्ली में ऑड-ईवन के तहत खोले जाएंगे बाजार और मॉल

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को लॉकडाउन में बड़ी राहत का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि  दिल्ली में सोमवार के आगे भी लॉकडाउन जारी रहेगा लेकिन काफी रियायत दी जा रही हैं। बाज़ार,  मॉल को ऑड-ईवन के आधार पर सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक के लिए खोला जा रहा है। निजी दफ़्तर 50% क्षमता के साथ खोले जा सकते हैं। जरूरी सामान की दुकानें रोज खुलेंगी। दिल्ली मेट्रो 50% क्षमता के साथ शुरू की जाएगी।

बता दें कि राजधानी दिल्ली में कोरोना के दैनिक मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। पिछले 24 घंटे में क़रीब 400 नए केस सामने आए हैं और पॉजिटिविटी रेट क़रीब 0.5% रह गया है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि  सरकारी दफ़्तरों में ग्रुप ए ऑफिसर 100% और बाकी इसके नीचे वाले 50% ऑफिसर काम करेंगे। जरूरी सेवाओं में 100% कर्मचारी काम करेंगे।

दिल्‍ली : अब घर बैठे आसानी से मंगा सकेंगे शराब, केजरीवाल सरकार ने  होम डिलिवरी की दी इजाजत

नई दिल्ली। दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने मंगलरवार को भारतीय शराब और विदेशी शराब की होम डिलीवरी की अनुमति दे दी है। ऑर्डर मोबाइल ऐप या ऑनलाइन वेब पोर्टल के जरिए करना होगा। केजरीवाल सरकार के इस फैसले से अब कोरोना महामारी के इस संकट काल में  दिल्ली के लोगों को शराब की दुकानों के बाहर लंबी लाइनें नहीं लगानी पड़ेंगी।

बता दें कि आबकारी (संशोधन) नियम, 2021 के अनुसार एल-13 लाइसेंस धारकों को लोगों के घर तक शराब पहुंचाने की अनुमति होगी। साफ है कि जिसके पास एल-13 लाइसेंस होगा, वो ऑर्डर आने पर होम डिलीवरी कर सकता है। इसके अलावा नोटिफिकेशन में कहा गया है कि लाइसेंसधारक केवल मोबाइल ऐप या ऑनलाइन वेब पोर्टल के जरिए ही घरों में शराब की डिलीवरी कर सकेंगे।

वहीं, छात्रावास, कार्यालय और संस्थान में शराब की कोई होम डिलीवरी नहीं की जाएगी। वैसे दिल्ली सरकार ने पिछले साल की शराब की होम डिलीवरी पॉलिसी पर भी विचार किया था, लेकिन पाया कि मौजूदा नियमों के तहत होम डिलीवरी संभव नहीं है, इसलिए पॉलिसी में संशोधन किए हैं।

 

 

 

सीएम केजरीवाल का ऐलान, दिल्ली में सोमवार से खुलेंगी  कंस्ट्रक्शन गतिविधियों और फैक्ट्रियां

नई दिल्ली। देश कई राज्यों में अब कोरोना का कहर कम होता दिख रहा है। दिल्ली में भी कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर दिल्ली हालात की जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना के केस लगातार कम हो रहे हैं। पिछले 24 घंटे में संक्रमण दर 1.5% रही और कोरोना के क़रीब 1100 मामले आए हैं। वहीं, इससे पहले केजरीवाल ने कहा था कि 31 मई से दिल्ली में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, बशर्तें कोरोना के मामले कम होते रहे तो।

बता दें कि दिल्ली में कोरोना के मामलों की संख्या अब बेहद कम हो गई है। इस हालात को देखते हुए सीएम केजरीवाल ने फैसला किया है कि, सोमवार, 31 मई को सुबह 5 बजे के बाद से कंस्ट्रक्शन गतिविधियों और फैक्ट्रियों में काम करने को लेकर शर्तों के साथ ढील दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि कंस्ट्रक्शन गतिविधियों और फैक्ट्रियों को सोमवार सुबह से खोला जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम हफ़्ते दर हफ़्ते जनता के सुझावों और विशेषज्ञों की राय के आधार पर इसी तरह धीरे-धीरे लॉकडाउन खोलने की प्रक्रिया जारी रखेंगे।

लाल किला हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस का बड़ा खुलासा, बताया क्या था प्रदर्शनकारियों का मकसद

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने लाल किले पर हुई हिंसा मामले में बृहस्पतिवार को चार्जशीट दाखिल कर दी है। चार्जशीट में दिल्ली पुलिस ने कई चौकानें वाले खुलासे किए हैं।  पुलिस  के अनुसार लाल किले पर हिंसा सोची-समझी साजिश का हिस्सा थी। उपद्रव करने वाले लाल किले पर कब्जा करने की फिराक में थे ताकि वहां किसान प्रोटेस्ट के लिए जगह बनाई जा सके।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली पुलिस का दावा है कि इसी इरादे से योजना बनाकर बड़ी संख्या में बुजुर्ग किसानों को भीड़ में शामिल किया गया और लाल किले में दाखिल करवाया गया। इस काम के लिए 26 जनवरी जैसे राष्ट्रीय पर्व को इसलिए चुना गया था ताकि देश-विदेश में सरकार की अस्मिता को ठेस पहुंचाकर सरकार को शर्मिंदा किया जा सके।

बता दें कि केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों ने गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्टर मार्च निकाला था। इस दौरान दिल्ली में प्रदर्शनकारी किसानों ने जमकर हुड़दंग मचाते हुए हिंसा को अंजाम देने के साथ आंदोलन के बहाने पूरी दुनिया के सामने भारत को शर्मसार करने की भी साजिश रची गई थी।

 

 

दिल्ली में एक हफ्ते के लिए और बढ़ा लॉकडाउन, अब 31 मई सुबह 5 बजे तक रहेंगी पाबंदियां

नई दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण से जूझ रहे दिल्ली में एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया है। अब यह 31 मई सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस बात की जानकारी दी है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अगर मामलों के घटने का सिलसिला अगले एक हफ्ते तक तरह जारी रहा तो 31 मई से हम अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर देंगे। केजरीवाल ने कहा कि आज कोरोना की ये वेव कमजोर होती नजर आ रही है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में संक्रमण दर 2.5% के भी नीचे चली गई है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 1,600 केस आए हैं।

बता दें कि इससे पहले शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार ने भी 31 मई तक के लिए लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया था। यूपी में इस दौरान भी पहले की तरह ही सभी पाबंदियां लागू रही और आवश्यक सेवाओं को छूट मिलती रही। वहीं इन्ही पाबंदियों को अब 31 मई तक के लिए लागू किया गया है। माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन को धीरे-धीरे खत्म किया जाएगा।

बड़ी खबर : कोरोना से मौत पर दिल्ली के लोगों को मुआवजा देगी केजरीवाल सरकार

 नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मीडिया को संबोधित किया। इस दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा कि इस संकट के वक्त में दिल्ली सरकार चार कदम उठाने जा रही है।

दिल्ली में 72 लाख लोग ऐसे हैं जिनके पास राशन कार्ड है। सरकार ऐसे लोगों को पांच किलो राशन देती है। इस महीने ऐसे लोगों को फ्री राशन दिया जाएगा। इसके साथ ही केंद्र की योजना के तहत पांच किलो राशन और दिया जाएगा। इस तरह इस महीने लोग 10 किलो राशन ले सकेंगे। लेकिन दिल्ली में कई ऐसे लोग हैं जिन्हें जरूरत है और उनके पास कार्ड नहीं है उन्हें भी राशन दिया जाएगा। दो-चार दिन में यह प्रणाली लागू हो जाएगी।

सीएम केजरीवाल ने कहा कि कोरोना के खिलाफ जारी इस जंग में कुछ परिवार बेहद मुश्किल हालातों का सामना कर रहे हैं। प्रत्येक परिवार को जिसमें किसी की मौत कोरोना के कारण हुई है, उसे अनुग्रह राशि के रूप में 50,000 रुपये का मुआवजा (एक्स-ग्रेशिया अमाउंट) दिया जाएगा। इसके अलावा केजरीवाल ने ऐलान किया है कि दिल्ली में कोरोना से अनाथ होने वाले बच्चों को 25 साल की उम्र तक दिल्ली सरकार ढाई हजार रुपये पेंशन देगी. इसके अलावा उनके पढ़ाई का भी सारा खर्चा सरकार उठाएगी।

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि जिस परिवार में कमाने वाले व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई है, उस परिवार को ₹50000 मुआवजे के साथ-साथ 2500 रुपये महीना पेंशन दी जाएगी। पति की मौत होने पर पत्नी को, पत्नी की मौते होने पर पति को और जिनकी शादी नहीं हुई है उनके माता-पिता को पेंशन दी जाएगी।

 

2 घंटे में मरीज के घर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पहुंचाया जाएगा और लगाया जाएगा : अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को डिजिटल माध्यम से प्रेस कांफ्रेंस की।

इस दौरान उन्होंने बताया कि दिल्ली में कोरोना की स्थिति कुछ नियंत्रित दिखाई दे रही है। सीएम के अनुसार दिल्ली में कोरोना के मामलों में गिरावट देखी जा रही है, पिछले 24 घंटों में करीब 6500 नए मामले सामने आए हैं, जबकि एक दिन पहले यह 8500 थे। साथ ही संक्रमण की दर में भी कमी देखने को मिल रही है। मौजूदा समय में यह 12 फीसदी से गिरकर 11 प्रतिशत पर पहुंच गई है।

दिल्ली में मौजूदा स्वास्थ्य व्यवस्था पर चर्चा करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में और 500 आईसीयू बेड बनकर और तैयार हो गए, अभी कुछ दिन पहले 500 आईसीयू बेड पहले ही तैयार हुए थे। बकौल सीएम, 15 दिनों में आईसीयू के 1000 बेड्स तैयार हो गए इसका सारा श्रेय डॉक्टर और इंजीनियर को जाता है।

इसके साथ ही केजरीवाल ने ऐलान किया हम आज से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक शुरू कर रहे हैं। हमने दिल्ली के हर जिले में 200-200 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का बैंक बनाया है। ऐसे मरीज जो होम आइसोलेशन में हैं अगर उन्हें ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है तो हमारी टीम दो घंटे में उनके घर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पहुंचा देगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर किसी व्यक्ति को कोरोना है, लेकिन वो किसी वजह से हमारे होम आइसोलेशन का हिस्सा नहीं है तो वो 1031 पर फोन कर होम आइसोलेशन का हिस्सा बन सकते हैं और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की मांग कर सकते हैं। हमारे डॉक्टर की टीम ये सुनिश्चित करेगी कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की जरूरत है या नहीं।

 

दिल्ली : कल से नहीं चलेगी मेट्रो, लॉकडाउन एक हफ्ते के लिए और बढ़ा   

नई दिल्ली। कोरोना के बढ़ते प्रकोप देखते हुए दिल्ली में एक बार फिर एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। इस लॉकडाउन के दौरान दिल्ली मेट्रो सेवा सेवाएं भी अब बंद रहेंगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को यह ऐलान किया।

बता दें कि दिल्ली में कोरोना महामारी से दिल्ली में रोजाना 350-400 लोग अपनी जान गवां रहे हैं। सीएम केजरीवाल ने बताया कि इस लॉकडाउन में सख्ती रहेगी। उन्होंने कहा कि अभी ढिलाई देने का समय नहीं है। अगर दिया तो फिर हालात खराब होंगे। इसलिए लॉकडाउन अगले सप्ताह तक के लिए बढ़ाया जा रहा है।  आपको बता दें कि दिल्ली में लागू लॉकडाउन की अवधि अगले सोमवार (17 मई) की सुबह पांच बजे तक बढ़ाई गई है।

 

 

सुप्रीम कोर्ट ने कहा- दिल्ली में रोजाना 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति करे केंद्र सरकार

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र सरकार को उसके अगले आदेश तक हर दिन दिल्ली में 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति करनी है। जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और एमआर शाह ने कहा, “हम चाहते हैं कि 700 मीट्रिक टन दैनिक आधार पर दिल्ली को ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाए।”

दिल्ली सरकार का प्रतिनिधित्व करने वाले वरिष्ठ वकील राहुल मेहरा ने शीर्ष अदालत के समक्ष दिल्ली द्वारा प्राप्त ऑक्सीजन की आपूर्ति का उल्लेख किया। मेहरा ने पीठ के समक्ष प्रस्तुत किया कि दिल्ली सरकार को शुक्रवार को सुबह 9 बजे तक 86 मीट्रिक टन प्राप्त हो गया है और 16 एमटी ऑक्सीजन ट्रांजिट में है। न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने कहा, “हम चाहते हैं कि 700 मीट्रिक टन दिल्ली को आपूर्ति की जाए। इसकी आपूर्ति की जानी है और हम जबरदस्ती नहीं चाहते हैं।”

पीठ ने जोर दिया कि दिल्ली को ऑक्सीजन की आपूर्ति के बारे में उसके आदेश को दोपहर बाद अपलोड किया जाएगा, लेकिन केंद्र ने राष्ट्रीय राजधानी के लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति को आगे बढ़ाने और व्यवस्थित करने के लिए कहा।

5 मई को, शीर्ष अदालत ने 4 मई के दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश पर रोक लगा दी थी, जिसके द्वारा केंद्र सरकार के अधिकारियों के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी के लिए आवश्यक ऑक्सीजन की आपूर्ति को पूरा करने में विफलता के लिए अदालत की अवमानना के लिए नोटिस जारी किया गया था।

दिल्ली में एक हफ्ते और बढ़ा लॉकडाउन, अब 10 मई सुबह 5 बजे तक रहेंगी पाबंदियां

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन एक हफ्ते के लिए और बढ़ा दिया गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। अब दिल्ली में 10 मई सुबह पांच बजे तक लॉकडाउन लागू रहेगा।