गोरखपुर : जिले में शनिवार और रविवार को लगेगा लॉक डाउन
जगह-जगह चौक, चौराहों पर अनाउंसमेंट कर लोगों को किया जा रहा है जागरूक

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश सरकार ने गोरखपुर जिले में शुक्रवार 23 तारीख की शाम 8:00 बजे से सोमवार 26 तारीख कि सुबह 7:00 बजे तक लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। प्रशासन पूरी तरह से लॉकडाउन के लिए तैयार है। कड़ाई के साथ-साथ लॉकडाउन का मुस्तैदी से पालन कराने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। सभी चौक चौराहों पर पुलिस बैरिकेडिंग कर आने-जाने वालों से पूछताछ कर लोगों को आवश्यक कार्य के लिए ही जाने देगी।
मामले में गोरखपुर जिले के एडीएम सिटी राकेश कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि शनिवार रविवार लॉक डाउन घोषित कर दिया गया है। गोरखपुर की जनता का काफी सहयोग रहा है। शनिवार को इस बार भी सहयोग रहेगा। अन्य दिनों हमें लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंस बनाकर रखें, बिना मास पकड़े जाने पर जुर्माना ₹1000 कर दिया गया है।
जगह-जगह चौक चौराहों पर पब्लिक अनाउंसमेंट भूत के द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि बेवजह घरों से बाहर ना निकले जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले वहीं उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन की सप्लाई अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में है किसी भी प्रकार सिर्फ पैनिक होने की जरूरत नहीं है कहीं कोई समस्या आती है तो तुरंत सूचना दें।
रिपोर्ट- सचिन यादव