Tag Archives: ModiGovt

केंद्रीय कैबिनेट का बड़ा फैसला, भारत में होगा बैट्री स्टोरेज उत्पादन

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी की अध्य़क्षता में आज केंद्रीय कैबिनेट बैठक हुई। बैठक में बैट्री स्टोरेज उत्पादन को बढ़ावा देने वाले 18,100 करोड़ रुपये के प्रोडक्शन लिंक इंसेंटिव को मंजूरी दी गई। इससे 50,000 मेगावाट का उत्पादन भारत में बढ़ने का अनुमान है।

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि बैठक में देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक अहम निर्णय हुआ है। उन्होंने कहा कि बैट्री स्टोरेज बहुत महत्वपूर्ण है। आज 20 हजार करोड़ के बैटरी स्टोरेज इक्विपमेंट हम आयात करते हैं। जो नया पीएलआई घोषित किया है उसकी वजह से यह आयात कम होगा साथ ही भारत में उत्पादन भी होना शुरू होगा।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा- दिल्ली में रोजाना 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति करे केंद्र सरकार

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र सरकार को उसके अगले आदेश तक हर दिन दिल्ली में 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति करनी है। जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और एमआर शाह ने कहा, “हम चाहते हैं कि 700 मीट्रिक टन दैनिक आधार पर दिल्ली को ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाए।”

दिल्ली सरकार का प्रतिनिधित्व करने वाले वरिष्ठ वकील राहुल मेहरा ने शीर्ष अदालत के समक्ष दिल्ली द्वारा प्राप्त ऑक्सीजन की आपूर्ति का उल्लेख किया। मेहरा ने पीठ के समक्ष प्रस्तुत किया कि दिल्ली सरकार को शुक्रवार को सुबह 9 बजे तक 86 मीट्रिक टन प्राप्त हो गया है और 16 एमटी ऑक्सीजन ट्रांजिट में है। न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने कहा, “हम चाहते हैं कि 700 मीट्रिक टन दिल्ली को आपूर्ति की जाए। इसकी आपूर्ति की जानी है और हम जबरदस्ती नहीं चाहते हैं।”

पीठ ने जोर दिया कि दिल्ली को ऑक्सीजन की आपूर्ति के बारे में उसके आदेश को दोपहर बाद अपलोड किया जाएगा, लेकिन केंद्र ने राष्ट्रीय राजधानी के लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति को आगे बढ़ाने और व्यवस्थित करने के लिए कहा।

5 मई को, शीर्ष अदालत ने 4 मई के दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश पर रोक लगा दी थी, जिसके द्वारा केंद्र सरकार के अधिकारियों के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी के लिए आवश्यक ऑक्सीजन की आपूर्ति को पूरा करने में विफलता के लिए अदालत की अवमानना के लिए नोटिस जारी किया गया था।

केंद्र ने केजरीवाल सरकार की योजना पर लगाई रोक, जानिए क्या है पूरा मामला ?   

नई दिल्ली।  केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना पर रोक लगा दी है। केजरीवाल सरकार 25 मार्च से राशन की डोर स्टेप डिलीवरी योजना शुरू करने वाली थी, जिस पर केंद्र सरकार ने रोक लगा दी है।

बता दें कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने इस योजना के लिए टेंडर तक जारी कर दिए थे। कहा जा रहा है कि केंद्र ने दिल्ली सरकार को चिट्ठी लिखकर कहा है कि देशभर में राशन वितरण की योजना केंद्र सरकार के अधीन आती है।  ऐसे में अब दिल्ली सरकार इसमें कोई बदलाव न करे। इसीलिए इस योजना पर रोक लगा दी गई है।

दिल्ली सरकार ने इस योजना का नाम मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना रखा था। आम आदमी पार्टी ने ट्वीट कर पूछा है कि इस योजना को रोककर मोदी सरकार आखिर क्यों राशन माफिया के खात्मे का विरोध कर रही है?

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा- कतार के आखिर में खड़े व्यक्ति तक पहुंचना है मोदी सरकार का मुख्य मंत्र

नई दिल्ली।  केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि जन शिकायतों की संख्या दो लाख से बढ़कर 21 लाख होना, सरकार के प्रति लोगों के भरोसे को दिखाता है। देशभर के उपायुक्त/जिला विकास आयुक्तों और केंद्र, राज्य/केंद्र शासित प्रदेशों के नोडल जन शिकायत अधिकारियों की कार्यशाला को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि राज्य जन शिकायतों के निस्तारण के लिए बहु प्रौद्योगिकी मंच का इस्तेमाल कर रहे हैं और इसलिए इन प्रौद्योगिकी की जानकारी रखना एवं एक दूसरे के बेहतर तरीकों को अंगीकार करना अहम है।

कार्मिक, जनशिकायत एवं पेंशन मामलों के मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि कई बेहतर तरीके हैं और कई बार जिला स्तर पर सामने आते हैं। उन्होंने कहा कि यह बहुत उत्साहवर्धक है कि केंद्र एवं राज्य सरकार के अलावा जिले सक्रिय रूप से जन शिकायत निस्तारण प्रणाली को सुधारने के प्रयास में शामिल हैं। सिंह ने कहा, ‘‘जन शिकायत के निस्तारण में प्रौद्योगिकी मंच विषय पर आयोजित इस राष्ट्रीय कार्यशाला का लक्ष्य जिला स्तर पर भी प्रौद्योगिकी मंच पर मौजूद ज्ञान को साझा करना है। कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी बयान में मंत्री के हवाले से कहा गया कि इस सरकार के सत्ता में आने के बाद से जन शिकायतों की संख्या में 10 गुना वृद्धि हुई है जो नागरिकों के सरकार में भरोसे को प्रतिबिंबित करता है।

उन्होंने कहा कि साल 2014 में दर्ज दो लाख जन शिकायतों के मुकाबले मौजूदा समय में 21 लाख जन शिकायतें आईं, जिनमें से 95 प्रतिशत का निपटारा कर दिया गया। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार का मुख्य मंत्र है, कतार के आखिर में खड़े व्यक्ति तक पहुंचाना एवं उसे कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना। सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जन शिकायत निस्तारण प्रणाली को प्रभावी बनाने के लिए सभी कदम उठाए गए और जनता के बीच संतुष्टि को प्रोत्साहित करने के लिए प्रशासनिक सुधार किए गए।

 

मासूम को लगना है 16 करोड़ का इंजेक्शन, केंद्र ने माफ किया ₹6.5 करोड़ का टैक्स, जानिए कौन सी है बीमारी ?

मुंबई के एक अस्पताल में मौत से जंग लड़ रही 5 महीने की तीरा कामत के इलाज के लिए  केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया गया है। तीरा के इलाज के लिए विदेश से आने वाले इंजेक्शन को टैक्स से छूट दे दी गई है।  केंद्र सरकार के इस फैसले से दुर्लभ बीमारी स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी (SMA) से पीड़ित पांच महीने की बच्ची की सलामती की उम्मीदें अब बढ़ गई हैं।

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने यह जानकारी साझा की है। इस मासूम बच्ची का नाम तीरा है, जिसका मुंबई के एसआरसीसी अस्पताल  में इलाज चल रहा है। इस बीमारी का इलाज तो है, लेकिन वह इतना मंहगा है कि, इलाज कराना हर किसी के बस की बात नहीं। इसके इलाज के लिए लगने वाले इंजेक्शन की कीमत 16 करोड़ रुपए हैं। साथ ही इस पर टैक्स की कीमत 6 करोड़ रुपए थी, जिससे अब छूट दे दी गई है।

 

बुलंदशहर : किसान महापंचायत में बोले जयंत चौधरी, आखिर कृषि कानून लागू करने की जिद पर क्यों अड़ी है सरकार?

बुलंदशहर। खुर्जा क्षेत्र के फिरोजपुर गांव में बुधवार को किसान महापंचायत का आयोजन हुआ। पंचायत में रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने पीएम मोदी की नीयत पर सवाल उठाया। जयंत चौधरी ने कहा कि कृषि बिल कुछ तथाकथित किसानों के लिए बनाया गया है। देश का किसान नहीं चाहता कि कानून लागू हो, लेकिन सरकार कानून को किसानों पर थोपना चाहती है।

जयंत चौधरी ने कहा कि इससे न सिर्फ दाल में काला लगता है, बल्कि पूरी दाल ही काली लग रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आखिर कृषि कानून लागू करने की जिद पर क्यों अड़े हैं, क्या सरकार का कोई स्वार्थ इन कृषि कानूनों में है, जो सरकार इन बिलों को लागू करना चाहती है?

इसके अलावा जयंत चौधरी ने कहा कि जब तक किसान सरकार को वोट की चोट नहीं देंगे तब तक सरकार की लाठी किसान को  सहनी पड़ेगी। जयंत चौधरी ने यह भी कहा कि सरकार ने जो फोन नंबर किसानों को दिया है वो शायद जिओ के हैं। जयंत चौधरी ने कहा कि महापंचायत में जो किसानों की भीड़ आ रही है, वह उससे उत्साहित हैं और महापंचायत में किसान बिना बुलाये आ रहे हैं।

पीएम मोदी के आंदोलन जीवी परजीवी वाले बयान जयंत चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने किसानों को आंदोलन जीवी कहा। आंदोलन जीवी परजीवी कहना किसानों का अपमान है।

पीएम मोदी बंगाल और असम के दौरे पर जाएंगे आज, चुनाव से पहले देंगे कई सौगात

दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी रविवार को असम और बंगाल के दौरे पर जा रहे हैं। दोनों ही चुनावी राज्यों में पीएम मोदी कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे और तोहफों की सौगात देंगे। पिछले 16 दिनों में पीएम मोदी दूसरी बार असम और बंगाल जा रहे हैं।

भाजपा के मिशन बंगला के तहत इस यात्रा को काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि पार्टी को उम्मीद है कि पीएम मोदी के इस दौर से बंगाल में उसकी कैंपेनिंग की धार और मजबूत होगी और पार्टी को केंद्रीय योजनाओं के ऐलान से चुनाव में फायदा मिलेगा। बता दें कि दोनों ही राज्यों में कभी भी विधानसभा चुनावों की घोषणा हो सकती है।

बंगाल में एक ओर भाजपा की रथयात्रा जारी है और दूसरी ओर पीएम मोदी की आज रैली भी है। भारतीय जनता पार्टी पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस को सत्ता से हटाने के लिए हरसंभव कोशिश करती दिख रही है।

फिलहाल, असम और बंगाल में पीएम मोदी की रैली के लिए मंच तैयार है। असम में चल रही तैयारियों पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘असम में अपार उत्साह देखकर खुशी हो रही है। असम में एक बार फिर से जाने का मौका मिल रहा है, इस बात की खुशी है। हम असम के चौतरफा विकास के लिए हमेशा काम करते रहेंगे।’

मोदी सरकार के कृषि कानूनों का अमेरिका ने किया समर्थन, कहा- कृषि क्षेत्र में होगा सुधार  

नई दिल्ली।  संयुक्त राज्य अमेरिका ने मोदी सरकार द्वारा पारित किए गए कृषि कानूनों को अपना समर्थन दिया है। बुधवार को जारी एक बयान में  बायडेन प्रशासन ने कहा कि वो उन कदमों का स्वागत करता है, जो भारत के बाजारों की कुशलता में सुधार करेंगे और निजी क्षेत्र में अधिक निवेश को बढ़ावा देंगे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक यूएस स्टेट डिपार्टमेंट द्वारा जारी बयान में संकेत दिया गया है कि नया बायडेन प्रशासन भारत सरकार के कृषि क्षेत्र में सुधार के कदम का समर्थन करता है जो कि निजी निवेश और किसानों के लिए बड़े बाजार को आकर्षित करेगा।

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि हमें लगता है कि शांतिपूर्ण तरीके से जारी प्रदर्शन लोकतंत्र का हिस्सा है। भारतीय सुप्रीम कोर्ट ने भी इसी बात को कहा है। अगर दोनों पक्षों में मतभेद है तो उसे बातचीत के जरिए हल करना चाहिए।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा-  कश्मीर से धारा 370  हटाकर मोदी सरकार ने किया साहसिक कार्य  

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कर्नाटक के बागलकोट जिले में कई परियोजनाओं का शुभारंभ किया। अपने दो दिन के कर्नाटक के दौरे में केंद्रीय गृह मंत्री ने आज शुगर मिल का एक्स्पेंशन, आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज का शिलान्यास, विजया बैंक की 75वीं ब्रांच का उदघाटन किया और कई किसान मैत्री प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखी।

इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि  2014  और  2019  में कर्नाटक की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी की झोली वोटों से भर दी थी। उन्होंने कहा कि मोदी जी जब से देश के प्रधानमंत्री बने हैं देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यह भी कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में सरकार ने कश्मीर से धारा 370  हटाकर साहसिक कार्य किया और लंबे समय से चली आ रही समस्या का निराकरण किया।

कार्यक्रम में केंद्रीय कोयला और खान एवं संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदयुरप्पा, उप मुख्यमंत्री गोविंद करजोल, कर्नाटक के  गृह मंत्री बसवराज बोम्मई समेत राज्य सरकार के अन्य मंत्री और नेता मौजूद रहे।

क्या सरकार नहीं चाहती किसानों की समस्याओं का समाधान हो? शो में क्यों भड़के किसान नेता?

किसान संगठनों और सरकार के बीच होने वाली 9वें दौर की वार्ता समाप्त हो चुकी है। हमेशा की तरह इस बार भी किसानों को खाली हाथ एक नई तारीख के साथ लौटना पड़ा है। अब ऐसे में सवाल ये उठता है कि लगातार 9 बार बातचीत होने के बावजूद सरकार किसानों को लेकर अभी तक कोई भी समाधान पेश नहीं कर पाई है, तो क्या सरकार नहीं चाहती कि किसानों की समस्या का समाधान हो? देखिए इसी मुद्दे पर आर्या न्यूज की खास चर्चा गौरव राजेंद्र के साथ

https://youtu.be/J17jNyllE0w