Tag Archives: newsupdate

यूपी में फर्जी बेसिक शिक्षकों पर बड़ी कार्रवाई, 812 की सेवा समाप्ति और FIR कराने के आदेश

लखनऊ। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में तैनात 812 शिक्षकों की सेवा समाप्त करते हुए उनके विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराने के आदेश हुए हैं। इन शिक्षकों का आगरा विश्वविद्यालय की बीएड डिग्री के आधार पर चयन हुआ था, पिछले दिनों हाई कोर्ट ने उनकी डिग्री को फर्जी करार दिया था।

परिषद सचिव प्रताप सिंह बघेल ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को आदेश दिया है कि नियमानुसार कार्रवाई करें। साथ ही यदि इन शिक्षकों का दूसरे जिले में स्थानांतरण हो गया है तो संबंधित बीएसए को सूचित करें।

हाई कोर्ट ने विशेष अपील किरनलता सिंह व अन्य बनाम उत्तर प्रदेश राज्य व अन्य में 26 फरवरी को परिषदीय विद्यालयों में तैनात 814 शिक्षकों की बीएड डिग्री को फर्जी करार दिया था। बेसिक शिक्षा परिषद सचिव प्रताप सिंह बघेल ने उसी के अनुपालन के लिए आदेश जारी किया है।

इसमें कहा गया है कि दो अभ्यर्थियों अनीता मौर्या पुत्री भोला सिंह टीआरके कालेज अलीगढ़ व विजय सिंह पुत्र हरि सिंह केआरटीटी कालेज मथुरा को छोड़कर अन्य 812 अभ्यर्थियों की डिग्री फर्जी होने की पुष्टि की गई है। जिलों में कार्यरत इन शिक्षकों को चिन्हित करके नियमानुसार सेवा समाप्ति व एफआइआर की कार्रवाई की जाए।

बिहार: गोपालगंज में लेडी पॉकेटमार सक्रिय, मोबाइल चुराते पकड़ीं गईं दो महिलाएं

गोपालगंज। ऐतिहासिक थावे दुर्गा मंदिर परिसर में मां भवानी की पूजा करने आने वाले श्रद्धालुओं का सामान उड़ाने वाली दो महिलाएं पुलिस के हत्थे चढ़ गईं।

मंदिर परिसर में एक श्रद्धालु का मोबाइल फोन चुराकर भाग रहीं दोनों महिलाओं को चौकीदार ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। गिरफ्तार दोनों महिलाओं में से एक छपरा तथा दूसरी सिवान की निवासी है। उधर, गोपालगंज में ही एक अन्‍य घटना में एक महिला को देहज के लिए पति ने घर से निकाल दिया।

मांझागढ़ थाना क्षेत्र के कोइनी गांव निवासी सुबोध कुमार सिंह अपने परिवार के साथ थावे मंदिर में मां थावे भवानी की पूजा अर्चना करने गए थे। इसी दौरान मंदिर परिसर में सक्रिय पॉकेटमार गिरोह में शामिल दो महिलाओं ने उनका मोबाइल चुरा लिया। उनके शोर मचाने पर भाग रहीं दोनों महिलाओं को मंदिर परिसर में तैनात चौकीदार ने दौड़ाकर पकड़ने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया।

गिरफ्तार की गईं आरोपित एक महिला छपरा जिला के मशरख थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव की निवासी सुशीला देवी है तो दूसरी सिवान जिला के हुसैनगंज गांव निवासी शमीमा खातून बताई जा रही है। उनके पास से पुलिस ने मोबाइल बरामद कर लिया।

डेटिंग ऐप पर हुई थी मुलाकात, फिर कर दी हत्या

महाराष्ट्र। पुणे से ऐसी खबर सामने आयी है जिसने भी सुना यकीन कर पाना मुश्किल था। बताते चले की पुणे स्थित नेशनल केमिकल लेबोरेटरी की एक 30 वर्षीय रिसर्चर की हत्या के मामले में खुलासा कर लिया है ।

पुणे पुलिस ने राष्ट्रीय रासायनिक प्रयोगशाला के एक शोधार्थी की हत्या के मामले में एक इंटिरियर डिजाइनर को गिरफ्तार किया है। 27 फरवरी को रिसर्च स्कॉलर की कथित तौर पर हत्या के बाद आरोपी रविराज ने अपने घर पर सुसाइड करने की कोशिश की थी। लेकिन बच गया था और फिर उसके बाद उसे अस्पताल से गिरफ्तार कर लिया गया।

पुरे मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी (जोन-4) पंकज देशमुख ने बताया की आरोपी और मृतक कुछ समय पहले एक डेटिंग ऐप के जरिए मिले थे। यह जानने के बाद कि मृतक शादी करने जा रहा है। आरोपी ने उसे नृशंस तरीके से मार डाला और खुद भी आत्महत्या करके मरने की भी कोशिश की लेकिन बच गया पुलिस ने ये भी बताया कि ’27 फरवरी को रिसर्च स्कॉलर का शव मिला था।

जिसके बाद घटना जांचने के लिए पुलिस टीम पहुंची थी और जांच के दौरान जानकारी मिली कि मृतक के संपर्क में रहने वाले एक युवक ने सुसाइड की कोशिश की है। उसके बाद उसने अपराध कबूल कर लिया।’ पुलिस अधिकारी ने साथ ही बताया कि अभी मामले में जांच जारी है. और आगे की कार्यवाइ में पुलिस जुटी हुई है।

दरसल 27 फरवरी को 30 वर्षीय रिसर्च स्कॉलर सुदर्शन पंडित का शव मिला था. वह एनसीएल में शोधार्थी था और उसका चेहरा पत्थर से कुचला गया था। सुबह सैर करने वाले लोगों ने शव देखा और पुलिस को करीब 8.30 बजे इसके बारे में जानकारी दी। पंडित जालना का रहने वाला था और अपने भाई के साथ सुतरवाड़ी इलाके में रहता था।

-विपुल पाण्ड़ेय

जज को बर्थडे विश करना वकील को पड़ा भारी, जाना पड़ा जेल

मध्य प्रदेश। रतलाम में जज को जन्मदिन पर बधाई देना एक वकील को भारी पड़ गया। यह वकील बीती 9 फरवरी से आईटी ऐक्ट के साथ ही अलग-अलग धाराओं के तहत जेल में बंद है। वकील ने कथित तौर पर जिले की ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास को देर रात 1 बजकर 11 मिनट पर ईमेल के जरिए और बाद में स्पीड पोस्ट के जरिए बर्थडे विश किया था। यह मामला 28 जनवरी का है।

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, 37 वर्षीय विजय सिंह यादव ने कथित तौर पर JMFC के फेसबुक अकाउंट से बिना सहमति लिए उनकी एक तस्वीर डाउनलोड की और उसे एक अशोभनीय संदेश के साथ जज को भेजा।

रतलाम जिला न्यायालय के सिस्टम अधिकारी महेंद्र सिंह चौहान की शिकायत के आधार पर 8 फरवरी को स्टेशन रोड पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई थी। वकील के खिलाफ प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के लिए धोखाधड़ी, जालसाजी और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। यादव के भाई के मुताबिक, वह शादीशुदा हैं और उनके 4 बच्चे हैं। यादव को उनके घर से पकड़ा गया।

जेपी गोलंबर पर नौकरी की मांग को लेकर लेफ्ट कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा, लाठीचार्ज

बिहार। राजधानी पटना से इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है, जहां पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर जमकर लाठियां भांजी है। पुलिस द्वारा किए गए इस लाठीचार्ज में दर्जनों लोगों के घायल होने की खबर है।

जानकारी के अनुसार जेपी गोलंबर पर नौकरी समेत कई अन्य मांगों को लेकर वामपंथी दलों के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान पुलिस ने पहले तो उनको बहुत समझाया लेकिन उग्र प्रदर्शनकारियों ने बात नहीं मानी तो मजबूरन वाटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा।

इसके बाद जेपी गोलंबर पर काफी अफरा तफरी मच गई। हालात को संभालने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिसमें कई प्रदर्शनकारियों के घायल होने की सूचना आ रही है।

प्रदर्शन में शामिल लेफ्ट कार्यकर्ताओं ने बताया कि नीतीश सरकार अब अपने वायदे से पीछे भाग रही है। बिहार विधानसभा चुनाव में नौजवानों से किये 19 लाख रोजगार को सरकर कर्ज के रूप में लोन दे कर नौजवानों को कर्जदार बनाना चाहती है। इस तरह नौजवानों का अपमान बर्दास्त नही किया जायेगा।

वहीं इंकलाबी नौजवान सभा के राष्ट्रीय महासचिव नीरज कुमार ने कहा कि बिहार के बजट में शिक्षा, रोजगार पर कोई ठोस बात नही हुई है। बिहार के स्कूल, अस्पताल और सरकारी विभाग शिक्षकों, कर्मचरियों, डॉक्टर्स, नर्स की कमी से जूझ रहे है। सरकार ने इन लाखों पदों को भरने के लिए घोषणा नहीं की। अब बिहार का छात्र-नौजवान सरकार के झांसों में नहीं आने वाला है।

रैश ड्राइविंग का विरोध करने पर दो भाइयों पर चाकू से हमला, एक की मौत

दिल्ली। द्वारका के बिंदापुर इलाके में लापरवाही से मोटरसाइकिल चला रहे युवक का कथित तौर पर विरोध करने पर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई और उसके भाई को घायल कर दिया गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना रविवार रात की है, जब सूरज प्रकाश सिंह और उसका भाई चंदर नजदीक के बाजार से मछली खरीदने गए थे। उन्होंने बताया कि वहां उन्होंने लापरवाही से मोटरसाइकिल चला रहे एक युवक का विरोध किया, जिस पर दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस हुई और इसके बाद आरोपी ने अपनी साथियों को बुला लिया तथा दोनों भाइयों पर चाकू से हमला कर दिया।

पुलिस उपायुक्त (द्वारका) संतोष कुमार मीणा ने बताया कि घटना के सिलसिले में बिंदापुर थाने में एक मामला दर्ज किया गया है और मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

वीडियो में देखिए तमिलनाडु में क्या कर रहे राहुल गांधी

तमिलनाडु। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी तमिलनाडु विधानसभा चुनाव की वजह से राज्य के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। यहां वे कई जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं, जिसमें बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोल रहे हैं।

वहीं, पिछले दिनों हुए केरल और अब तमिलनाडु  दौरे पर राहुल गांधी कई ऐसी चीजें कर रहे हैं, जो सामान्य तौर पर नेता सार्वजनिक मंचों पर करते हुए नहीं दिखाई देते हैं। कांग्रेस नेता छात्राओं के साथ डांस करते हुए नजर आए और पुश-अप्स भी लगाए। उन्होंने मार्शल आर्ट एकिडो भी किया। राहुल गांधी ने नौ सेकंड में 14 बार दोनों हाथों से पुश-अप्स लगाए, जबकि फिर एक हाथ से भी पुश-अप लगाया।

तमिलनाडु के दौरे पर गए राहुल गांधी मूलगुमडुब्न में स्थित सेंट जोसेफ मैट्रीक्यूलेशन सीनियर स्कूल पहुंचे थे। यहां पर बने एक मंच पर वे कई छात्राओं से मिले। एक के साथ उन्होंने एकिडो किया। न्यूज एजेंसी एएनआई ने राहुल गांधी का यह वीडियो ट्वीट किया है।   यह वीडियो एक मिनट छह सेकंड लंबा है।

बता दें कि साल 2017 में माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर राहुल गांधी की कई तस्वीरें वायरल हुई थीं। इन तस्वीरों  में वे एकिडो करते हुए नजर आ रहे थे। राहुल गांधी पहले भी एक कार्यक्रम में दावा कर चुके थे कि एक वे रोजाना एक घंटे एकिडो की प्रैक्टिस करते हैं। एकिडो जापान की मार्शल आर्ट की विधा है।

उत्तराखंड में कॉलेज पूरी तरह खुले,छात्रों की कम संख्या लेकिन उत्साह में कमी नहीं

उत्तराखंड। एक साल बाद कॉलेज पूरी तरह दोबारा खुल गए हैं। छात्रों की कम संख्या के बावजूद भी छात्रों में कॉलेज खुलने को लेकर काफी उत्साह है।

काॅलेज आने के लिए अभिभावकों की सहमति अनिवार्य है। सोमवार को पहले दिन छात्रों की भीड़ कम रही लेकिन छात्रों में उत्साह देखने को मिला।

कॉलेज आने के लिए छात्रों के लिए मास्क को अनिवार्य किया गया है। अध्यापक व छात्रों की सुरक्षा के लिए काॅलेज परिसर को ठीक ढंग से सैनिटाइज किया गया है।

छात्रों को सख्त से सख्त हिदायत दी गई है कि वह सोशल डिस्टेंस का पालन करने के साथ ही सीटिंग प्लान का भी अनिवार्य तौर से पालन करें।

प्रदेशभर के के डिग्री कॉलेजों और विवि में एक मार्च से नियमित रूप से कक्षाएं शुरू हो गई हैं। अभी तक कोरोना महामारी के कारण पहले एवं अंतिम सेमेस्टर के छात्र ही प्रेक्टिकल के लिए कॉलेज आ रहे थे।

अब सरकार ने सभी कक्षाएं ऑफलाइन संचालित करने का निर्णय ले लिया है। कोविड के कारण बंद उच्च शिक्षण संस्थानों को खोलने के क्रम में सरकार ने गत 15 दिसंबर से कॉलेजों में आंशिक रूप से छात्रों का प्रवेश बहाल किया था।

लेकिन, अब उच्च शिक्षा विभाग ने सभी डिग्री कॉलेजों में नियमित पढ़ाई को हरी झंडी देने के बाद कॉलेज खुल गए हैं। यह आदेश सरकारी और निजी विवि पर एक समान ही लागू होगा।

प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा आनंदवर्द्धन ने बताया, कोविड के हालात अब सामान्य हो चुके हैं। इसलिए, सभी कॉलेजों को नियमित पढ़ाई शुरू करने को कहा गया।

महिला सिपाही के पति ने मकान मालिक के पूरे परिवार को जिंदा जलाया, दो बच्चों की मौत

उत्तरप्रदेश। कानपुर देहात में अकबरपुर के नेहरूनगर मोहल्ले के सभासद के मकान में किराए पर रहने वाली महिला सिपाही के पति ने रात में मकान मालिक, उसकी पत्नी व दो बच्चों पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।

आग से चारो गंभीर रूप से जल गए। कुछ घंटे बाद अस्पताल में दोनों बच्चों की मौत हो गई, जबकि पति-पत्नी की हालत गंभीर हैं। वारदात के बाद आरोपित ने कोतवाली के सामने वाहन के आगे कूद कर जान देने की कोशिश की, जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया।

अकबरपुर कोटवाली में तैनात महिला सिपाही ऊषा प्रजापति अपने पति के साथ नेहरू नगर के सभासद जितेंद्र कुमार के मकान में किराए पर रह रही है। रात में वह ड्यूटी पर कोतवाली में गई थी, उसका पति अवनीश उसको छोड़ने गया था।

वापस आने के बाद वह शीसी में पेट्रोल लेकर पहली मंजिल में पहुंचा जहां सभासद का परिवार रहता है। उस समय सभासद की पत्नी अर्चना, बेटी पुत्री हर्षिता व बेटे हनु किचन में थे, अवनीश ने उन पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।

परिवार को आग से घिरा देख सभासद जितेंद्र बचाने गए तो उन पर भी अवनीश ने पेट्रोल फेंका, इससे वह भी आग की चपेट में आ गए। इसी मंजिल पर किराए पर रहने वाली दूसरी महिला सिपाही अर्चना इनको बचाने पहुंची तो अवनीश ने उस पर डंडे से हमला कर दिया और वहां से भागा।

वह पहली मंजिल से केबिल के सहारे नीचे कूदा और वहां खड़ी सभासद की कार में भी आग लगी दी। इस बीच चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंच गए, उन्होंने कार की आग बुझाई और फिर ऊपर पहुंचे तो नजारा देख डर गए।

मुजफ्फरपुर सेंट्रल जेल में कारा प्रशासन की रेड, शौचालय के पास मिले तीन मोबाइल फोन

बिहार। मुजफ्फरपुर सेंट्रल जेल में  देर रात कारा प्रशासन ने छापेमारी की। वार्ड पांच के शौचालय के समीप तीन मोबाइल बिना सिम के मिले। कौन बंदी जेल में चोरी-छिपे मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे थे, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं हो सकी है। इस संबंध में जेल उपाधीक्षक सुनील कुमार मौर्य ने मिठनपुरा थाने में रविवार को अज्ञात पर एफआईआर कराई है।

जेल उपाधीक्षक ने बताया कि जेल अधीक्षक राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में औचक छापेमारी की गई। वार्ड पांच के खंड एक के शौचालय के समीप भुजिया के पैकेट में तीन काले मोबाइल मिले।

इसे उच्चवर्गीय क्लर्क रवि कुमार व होमगार्ड सुनील कुमार के समक्ष जब्त किया गया। जेल उपाधीक्षक ने बताया कि वार्ड पांच के अलावा दूसरे वार्ड, सेल और टी-सेल में भी छापेमारी की गई। वहीं, मिठनपुरा थानेदार भगीरथ प्रसाद ने एफआईआर की पुष्टि करते हुए बताया कि जांच की जा रही है। मोबाइल को लैब भेजा जाएगा।