Tag Archives: Rajasthan

अजमेर में चोरों ने कैनरा बैंक का ATM उखाड़ा, किशनगढ़ के जंगल में पड़ा मिला

अजमेर। पिछले कई महीनों से एटीएम मशीनों को बदमाशों द्वारा निशाना बनाया जा रहा है अधिकतर मामलों में देखा गया है चोर, एटीएम के स्थित होने वाली जगह पर वारदात को अंजाम देने के बजाय उसे तोड़कर उठा ले जाने के तरीके को ज्यादा अपना रहे हैं कुछ ऐसा ही मामला अब अजमेर के आदर्श नगर से सामने आया है,  रात में चोर कैनरा बैंक का ATM उखाड़ कर ले गए।

बाद में एटीएम मशीन किशनगढ़ जयपुर हाईवे के पास सामरिया हरडा के जंगल में मिली। हालांकि यह पूरी घटना सीसीटीवी में रिकार्ड हो गई है, जिसमें तीन चोर इस घटना को अंजाम देते हुए दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि, ATM में 22 हजार 900 रुपए की नकदी थी। वन विभाग की सूचना पर मदनगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और FSL टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए।

पुलिस ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि, घटना अजमेर के आदर्श नगर स्थित शालीमार कॉलोनी की है, जहाँ पर कैनरा बैंक का ATM लगा हुआ था। सीसीटीवी के मुताबिक तीन युवकों ने एटीएम को उखाड़ा और बोलेरो में ले गए। साथ ही जब मामले में जांच हुई तो बुधवार सुबह किशनगढ़ जयपुर हाईवे के पास सामरिया हरडा के जंगल में वन विभाग के कर्मचारी गए तो वहां ATM बिखरा पड़ा मिला।

7 किलो हेरोइन के साथ ATS ने एक को किया गिरफ्तार, पाकिस्तान से हुई थी तस्करी

राजस्थान।आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने सीमावर्ती बाड़मेर जिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर, उसके पास से लगभग सात किलो हेरोइन जब्त की है। आज जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, सोमवार देर रात की गयी कार्रवाई में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। शुरुआती जांच के अनुसार यह हेरोइन सीमापार पाकिस्तान से आई थी।

इस मामले में शामिल कुछ लोगों की एटीएस तलाश कर रही है

बीकानेर के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में भारत-अमरीका संयुक्त सैन्य अभ्यास का आगाज

नई दिल्ली। भारत-अमरीका संयुक्त सैन्य अभ्यास-युद्ध अभ्यास ट्वेंटी  आज राजस्थान के बीकानेर जिले के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में शुरू हुआ। दोनों देशों की सेनाओँ के द्विपक्षीय संयुक्त अभ्यास का यह 16वां संस्करण है। यह अभ्यास 21 फरवरी तक चलेगा। दोनों देशों की सेनाओं का पिछला संयुक्त अभ्यास अमरीका के सीएटल में हुआ था।

बता दें कि 06 फरवरी को अमेरिकी सेना का दस्ता राजस्थान के सूरतगढ़ पहुंचा, जिसमें एक ब्रिगेड मुख्यालय तथा 2 बटालियन, 3 इन्फैंट्री रेजिमेंट, 1-2 स्ट्राइकर ब्रिगेड कॉम्बैट टीम के 270 सैनिकों का समूह शामिल है। यह 14 दिवसीय द्विपक्षीय ‘युद्ध अभ्यास’ संयुक्त राष्ट्र के जनादेश के तहत रेगिस्तानी इलाके की पृष्ठभूमि में काउंटर टेररिज्म ऑपरेशन पर केंद्रित रहेगा।

इस ‘युद्ध अभ्यास’ के दौरान कई एरियल प्लेटफॉर्म जिसमें भारतीय सेना में हाल ही में शामिल हुए नए स्वदेशी एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर डब्ल्यूएसआई ‘रुद्र’, एमआई-17, चिनूक, अमेरिकी सेना के स्ट्राइकर वाहन और भारतीय सेना के बीएमपी-II मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री कॉम्बैट व्हीकल का भी उपयोग किया जाएगा। यह ‘युद्ध अभ्यास’ दोनों देशों को सफल उग्रवाद विरोधी अभियान के संचालन एवं संयुक्त सैन्य कार्रवाई की उनकी क्षमता वृद्धि में सहायक सिद्ध होगा। आतंकवाद रोधी अभियानों के अलावा मानवीय सहायता और आपदा राहत में अनुभवों का आदान-प्रदान भी अभ्यास का एक हिस्सा होगा।

 

 

IPS अधिकारी 27 पुलिसवालों से ऐंठता था पैसे,भ्रष्टाचार के आरोप में हुआ निलंबित

राजस्थान। एन्टी करप्शन ब्यूरो की टीम ने एक रजिस्टर बराबद किया है जिसमें कथित रूप से 27 भ्रष्ट पुलिसकर्मियों के नाम है। एसीबी का दावा है कि निलंबित आईपीएस अधिकारी मनीष अग्रवाल इन पुलिसकर्मियों का फायदा उठाकर इनसे पैसे लेता था। आईपीएस अधिकारी पुलिस वाले पर चल रही भ्रष्टाचार की शिकायतों का इस्तेमाल उनसे पैसै ऐंठने के लिए करता था।

ब्यूरो ने निलंबित और जेल में बंद आईपीएस अधिकारी मनीष अग्रवाल के कब्जे से ये रजिस्टर बरामद करने का दावा किया है। ब्यूरो के अधिकारियों का कहना है कि रजिस्टर की देखरेख अग्रवाल के नीचे काम करने वाला कोई व्यक्ति करता था।

हिंदुस्तान टाइम्स ने जो रजिस्टर देखा है उसके अनुसार, अग्रवाल के नीचे काम करने वाले व्यक्ति ने कहा, “जय हिंद सर, हमें इन सभी पुलिसकर्मियों को अलग से बुलाना चाहिए। अगर आप अपने लेवल पर इनसे बात करते हो तो ये जरूर बोलेंगे। किसी के पास कोई आधार नहीं है। अगर इन्हें डराया जाता है तो ये सच बोल देंगे।

घटनाक्रम से परिचित एसीबी के एक अधिकारी ने कहा कि ये नोट अग्रवाल के नीचे काम करने वालों में से एक ने 16 अक्टूबर, 2019 और 5 जुलाई, 2020 के बीच पुलिस अधीक्षक (एसपी), जीआरपी (सरकारी रेलवे पुलिस) के रूप में अपनी पोस्टिंग के दौरान जमा किए थे। 10 से अधिक पुलिस जिले उसके अधिकार क्षेत्र में थे।

एसीबी के एक अधिकारी ने कहा, “27 पुलिसकर्मियों में कांस्टेबल से लेकर अलवर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा, अबू रोड, गंगापुर सिटी, हिंदौन चौकी, बांदीकुई और झालावाड़ में तैनात पुलिसकर्मी शामिल हैं।”

उन्होंने कहा कि ये नोट 27 पुलिसकर्मियों के विशिष्ट विवरण और अलग-अलग मामलों में लोगों से प्राप्त पैसे की तरफ इशारा करते हैं। एसीबी को संदेह है कि विवरण उस पुलिसकर्मी द्वारा दर्ज किए गए थे जो या तो पूर्व एसपी कार्यालय के खुफिया या सतर्कता विंग में तैनात था।

एसीबी के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि अग्रवाल इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ दर्ज शिकायतों का इस्तेमाल इनसे पैसा निकलवाने के लिए करता था हालांकि अभी इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि उसने उनसे कितना पैसा निकाला।

कुख्यात गैंगस्टर पपला गुर्जर गिरफ्तार, 17 महीने से पुलिस को थी तलाश

राजस्थान। अलवर के बहरोड़ लॉकअप ब्रेक कांड का मुख्य आरोपी कुख्यात गैंगस्टर विक्रम उर्फ पपला गुर्जर को पुलिस ने बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया। उसे पुणे कोलापुर से गिरफ्तार किया गया है।

अलवर जिले के बहरोड़ थाने के लॉकअप में बंद राजस्थान और हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर पपला गुर्जर को साल-2019 में उसके साथी AK-47 और अन्य घातक हथियारों से थाने पर हमला कर छुड़ाकर ले गये थे।

बता दें कि राजस्थान पुलिस पपला गैंग के 35 से अधिक बदमाशों को पहले ही जेल पहुंचा चुकी है। लेकिन अब तक फरार पपला गुर्जर भी अब पुलिस पकड़ में आ गया है। पिछले साल जुलाई में झुंझुनूं के खेतड़ी में पत्थर की लीज चलाने के विवाद में एक युवक की हत्या मामले में पपला गुर्जर गैंग का नाम बताया गया था। इस जांच में भी पपला गुर्जर के सुराग मिले थे।

कुख्यात अपराधी पपला गुर्जर हरियाणा के महेन्द्रगढ़​ जिले के खैरोली का रहने वाला है। हरियाण और राजस्थान में पपला गुर्जर कई वारदातों को अंजाम दे चुका है। यह कहना गलत नहीं होगा कि पपला गुर्जर कभी राजस्थान में आतंक का पर्याय रहे गैंगस्टर आनंदपाल जितना खतरनाक है। पपला ने अपने गुरु शक्ति गुर्जर की हत्या का बदला लेने के लिए अपराध की दुनिया में कदम रखा और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा।

5 महीने से ये महिला झेल रही है कोरोना का दंश, 32वीं बार भी रिपोर्ट आई कोविड-19 पॉजिटिव

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वैक्सीन आने से लोगों ने राहत की सांस ली है और दूसरी तरफ कोरोना के केस में कमी भी देखने को मिल है। लेकिन इन सब के बीच कोरोना के एक अजीबो-गरीब केस ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने का काम किया है। राजस्थान की एक महिला की 32वीं बार कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है। लगातार 32वीं बार कोविड-19 की पुष्टि होने के बाद डॉक्टर भी हैरान हैं और इसीलिए महिला को जयपुर भेज दिया गया है।

दरअसल, राजस्थान के भरतपुर शहर में अपना घर आश्रम में पिछले 5 महीने से कोरोना वायरस से जंग लड़ रही शारदा देवी की एक और रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। पहली बार 4 सितम्बर को कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद बुधवार को लगतार 32वीं जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पांच महीनों से कोरोना संक्रमण का दंश झेल रही महिला शारदा देवी को कोविड-19 से छुटकारा क्यों नहीं मिल पा रहा है इसे लेकर डॉक्टर भी चिंतित है लेकिन उसे बेहतर इलाज के लिये जयपुर भेजे जाने पर अब भी कोई फैसला नहीं लिया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक शारदा देवी के माता-पिता का निधन हो गया था। और ससुराल वालों ने भी घर से निकाल दिया था। उसके बाद महिला को अपना घर आश्रम में रखा गया। लेकिन तभी उसकी कोरोना जांच करवाई गयी, यह पहली जांच रिपोर्ट 4 सितम्बर को आयी थी। इसमें शारदा कोविड-19 पॉजिटिव पायी गई थी।

बस स्टैंड पर अकेली महिला देख चार युवकों ने बनाया हवस का शिकार, 3 आरोपी गिरफ्तार

राजस्थान। सीकर जिले में एक 25 साल की महिला से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि, पीड़ित जयपुर की रहने वाली है। पीड़िता, पुलिस को गश्त के दौरान रात 11 बजे सड़क पर रोते हुए पुलिस को मिली थी। उसने पूछने पर बताया कि उसके साथ गैंगरेप हुआ है। वहीं, इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

प्रकरण की जांच कर रहे सीओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़ित महिला जयपुर से अपने रिश्तेदार से मिलने 23 जनवरी को सीकर आई थी। शाम को करीब सात बजे वह रोडवेज बस स्टैंड पर उतरी तो उसे चार युवक मिले। उसे झांसे में लेकर पिपराली रोड स्थित एक मकान में ले गए।

जहां तीनों युवकों ने उसके साथ रेप किया। इसके बाद रात को उसे घर से निकाल दिया। सीओ ने बताया कि तीनों युवकों से पूछताछ की जा रही है, उन्हें गिरफ्तार करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं पीड़ित महिला जयपुर लौट चुकी है।

पुलिस ने बताया कि, पकड़े गए आरोपी उत्तर प्रदेश के हैं और यहां पर किराए के कमरे में रहते हैं। वे यहीं आरएसईबी की फैक्टरी में काम करते हैं।

दिल्ली-राजस्थान में आज से खुले स्कूल, जानिए क्या हैं नियम ?  

नई दिल्ली। दिल्ली और राजस्थान में कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से बीते दस महीने से बंद स्कूलों को सोमवार यानी आज से खोल दिया गया है। राज्य सरकारों ने इसके लिए स्कूलों को गाइडलाइन (एसओपी) जारी की है। गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य है।

कोरोना वायरस के कारण मार्च 2020 से देशभर में स्कूल बंद थे। जिसे अब धीरे-धीरे खोला जा रहा है। दिल्ली और राजस्थान के 10वीं और 12वीं के बच्चों के लिए स्कूल आज से खुल गए हैं।

बता दें कि दिल्ली सरकार ने यह फैसला बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए लिया है। 4 मई से बोर्ड की परीक्षाएं होने वाली हैं, जिसके लिए प्री-बोर्ड, प्रैक्टिकल एग्जाम भी होंगे। जिसे ध्यान में रखकर सरकार ने स्कूल खोलने की अनुमति दी है। इसके लिए सारी तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं। स्कूल खुलने के साथ ही स्कूलों में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और हैंड सैनिटाइजर से संबंधित नियमों का भी  पालन करना अनिवार्य है।

राजस्थान में नाबालिग से 1 महीने तक बलात्कार, गुप्तांग में पेट्रोल और सिगरेट से शरीर दागा

राजस्थान में मनावता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। एक नाबालिग को उसके ही 4 पड़ोसियों ने मिलकर रेप कर डाला। पूरा मामला बीकानेर जिले के बज्जू क्षेत्र का है, जहां पीड़ित के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसके ही 4 पड़ोसियों ने मिलकर 15 साल के बच्चे का न सिर्फ अपहरण किया, बल्कि महीने तक उसे बंधक बनाकर रखा। इतना ही नहीं, उस नाबालिग के साथ कई बार बलात्कार भी किया गया।

पीड़ित बच्चे की मां ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उसका बेटा पिछले साल 15 दिसंबर को अपने ननिहाल जाने के लिए घर से निकला था, तभी रास्ते में उसके ही पड़ोसी जसराज विश्नोई, उसके रिश्तेदार हरीश, सोमराज और विकास ने मिलकर उसका अपहरण कर लिया। पीड़ित मां ने आरोप लगाया कि किडनैप करने के बाद चारों ने बच्चे को पिकअप में बिठाकर लूणकरणसर चले गए। जहां उसे जबरन शराब पिलाई गई और जमकर पीटा भी गया।

पीड़ित परिजनों की शिकायत के अनुसार, आरोपितों ने बच्चे के गुप्तांग में पेट्रोल डाला और साथ ही उसके शरीर को सिगरेट से भी दागा। जंभेश्वर भादू भाई होटल में नाबालिग के साथ बलात्कार की बात कही गई है। परिजनों ने बताया कि जनवरी 4, 2021 को नाबालिग बच्चा किसी तरह आरोपितों के चंगुल से छूट कर निकला और अपने परिवार वालों को घटना की जानकारी दी। फिर वो लोग सीधे पुलिस के पास पहुँचे।

बज्जू पुलिस थाने में माँ की शिकायत के बाद FIR दर्ज की गई है। पुलिस ने बताया है कि जांच जारी है और आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं बीकानेर की एसपी प्रीति चंद्रा ने आरोपित व पीड़ित परिजनों के बीच लम्बे समय से दुश्मनी की बात कही है। पुलिस का कहना है कि बच्चे के गुप्तांग पर व शरीर के अन्य हिस्सों पर ‘मामूली चोटें’ हैं। पीड़ित परिजनों ने पुलिस से आरोपितों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की मांग की है।

जयपुर : बंधक बनाकर RAS अधिकारी की बहन की हत्या, डकैती की आशंका

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक सनसनी खेज हत्या की खबर सामने आई है, जहां सोमवार को जयपुर के मानसरोवर के शिप्रापथ इलाके में अज्ञात बदमाशों ने आरएएस अधिकारी की बहन को उनके ही घर में बंधक बनाकर हत्या कर दी। उनका शव घर की रेलिंग में बंधा मिला। घटना की सूचना मिलने पर डीसीसपी हरेंद्र महावर एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतका विद्या देवी (55) सरकारी स्कूल में टीचर थीं। विद्या देवी शिप्रापथ इलाके के सेक्टर-23  स्थित घर में अकेले थी। पुलिस का कहना हैं कि यह वारदात लूट के इरादे से होने की आशंका है। हालांकि अभी जांच जारी है। इस वारदात में लूट हुई है या नहीं अभी तक यह साफ नही हुआ है। क्योंकि विद्या देवी के घर पर कोई और नहीं था।

पुलिस ने आसपास के लोगों से इस घटना और मृतका के बारें जानकारी ली। पड़ोसियों ने बताया कि सुबह करीब सात बजे विद्या देवी को घर से बाहर दूध लेते हुए देखा था। कुछ देर बाद उन्होंने अपनी गाय को चारा भी डाला था। इसके बाद उनके घर से कोई हलचल नहीं हुई। ऐसे में बताया जा रहा है कि यह वारदात सुबह 7 से 10 बीच की है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है।