Tag Archives: sultanpur

सुलतानपुर :  एंबुलेंस चालक अब नहीं कर पाएंगे मनमानी, 300 रूपये होगा 10 किमी दूरी का किराया

सुलतानपुर। एंबुलेंस चालक अब कोरोना मरीजों से मनमाना किराया नहीं वसूल सकेंगे। सांसद मेनका की गांधी शिकायत पर डीएम रवीश गुप्ता एंबुलेंस रेट की संशोधित दरों की लिस्ट जारी कर दी है।

सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि घर सुलतानपुर फाउण्डेशन के पदाधिकारी नितिन मिश्रा ने 9 मई रविवार को सांसद मेनका संजय गांधी को मेल भेजकर अवगत कराया था कि जिला प्रशासन ने एंबुलेंस की जो दरें जारी की हैं वह बहुत ज्यादा है। नितिन मिश्रा ने सांसद को यह भी अवगत कराया था कि सुलतानपुर से मरीज को लखनऊ ले जाने के लिए बिना ऑक्सीजन वाले प्राइवेट एंबुलेंस 14000 -15000 और ऑक्सीजन एवं वेंटिलेटर युक्त एंबुलेंस 28000 – 30000 मनमाना रेट ले रहे है।

सांसद मेनका संजय गांधी ने नितिन मिश्रा के मेल को संज्ञान में लेते हुए 9 मई रविवार को ही डीएम रविश गुप्ता से फोन पर वार्ता कर जनहित में एंबुलेंस रेट को संशोधित करने के लिए कहा था। जिलाधिकारी ने सांसद को आश्वस्त किया था कि 1-2 दिन में एंबुलेंस की संबोधित दर जारी कर दी जाएगी। इसी संदर्भ में डीएम रविश गुप्ता ने सांसद से फीडबैक मिलने के बाद मंगलवार 11 मई को संशोधित दरों की लिस्ट जारी कर दी है। अब एंबुलेंस की संशोधित दर साधारण बिना ऑक्सीजन युक्त एंबुलेंस के लिए ₹300 अधिकतम 10 किमी.तत्पश्चात ₹50 प्रति अतिरिक्त किमी, ऑक्सीजन युक्त की दर ₹ 500 अधिकतम 10 किमी. तत्पश्चात ₹50 प्रति अतिरिक्त किमी.तथा वेंटिलेटर युक्त एम्बुलेन्स ₹1000 अधिकतम 10 किमी. तत्पश्चात ₹100 प्रति अतिरिक्त किमी तय की है।

सुलतानपुर : माधवपुर में चिंता सिंह ने लहराया जीत का परचम, समर्थकों में जश्न का माहौल   

छतौना। महीने भर की चुनावी कसरत और चिंताओं के बीच रविवार को प्रधान पद प्रत्याशियों की जीत के साथ गांवों की सरकार बन गई। एक साथ चार पदों की मतगणना में प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य व क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) चुनाव के नतीजे दोपहर से ही आने शुरू हो गए थे। जीते हुए खेमे में खुशियों का सिलसिला शुरू हो गया। जबकि हारे प्रत्याशियों और उनके समर्थकों के चेहरे लटक गए।

सुलतानपुर की ग्राम पंचायत माधवपुर छतौना विकास खंड जयसिंहपुर से चिंता सिंह पत्नी सुरेंद्र बहादुर सिंह ने प्रधान पद का चुनाव जीता। चिंता सिंह की जीत की खबर मिलते ही उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। समर्थकों नें फूल मालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया। नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान चिंता सिंह ने समर्थकों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि वह ग्रामीणों के सुख-दुख में हमेशा उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहेंगी। ग्रामीणों के मान सम्मान को वो आंच नहीं आने देंगी। उन्होंने कहा कि लोगों ने जिस उम्मीद से उन पर भरोसा जताया है वह उस खरा उतरेंगी।

बता दें कि कोरोना काल के बीच पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणामों के साथ ही रविवार को उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनावों के लिए भी मतगणना हुई।

सांसद मेनका गांधी के नाम से फर्जी फेसबुक ग्रुप बनाने वाले युवक को पुलिस ने दबोचा

सुलतानपुर।  बीजेपी सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका संजय गांधी के नाम से फर्जी पब्लिक फेसबुक ग्रुप बनाकर भ्रामकतायुक्त जानकारी प्रसारित करने का मामला प्रकाश में आया है। सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार ने इसका तत्काल संज्ञान लेते हुए कोतवाली नगर में आरोपी युवक के खिलाफ 4 अप्रैल को तहरीर दी थी। जिस पर कोतवाल भूपेंद्र सिंह ने एफआईआर दर्ज कर चिनहट, लखनऊ के रहने वाले सोनू साहनी के खिलाफ कार्रवाई की है।

बता दें कि सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार सिंह ने रविवार 4 अप्रैल को कोतवाल को सांसद मेनका संजय गांधी के नाम से फर्जी फेसबुक ग्रुप बनाने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए तहरीर दी। सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार ने तहरीर में जिक्र किया था कि फेसबुक पर सुलतानपुर सांसद मेनका संजय गांधी के नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाकर भ्रामक जानकारी जनमानस को दी जा रही है। सांसद प्रतिनिधि ने इसे नियम विरुद्ध बताते हुए सांसद की छवि को धूमिल करने की आशंका जाहिर की।

सांसद प्रतिनिधि ने तहरीर में सांसद मेनका संजय गांधी के नाम पर चल रही फर्जी फेसबुक आईडी बंद करने के लिए विधिक कार्रवाई करने को भी कहा है। मेनका संजय गांधी ने इस मामले में एसपी से दूरभाष पर बात की थी। पुलिस ने 4 अप्रैल 2021 को सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार की तहरीर पर सूचना प्रौद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम 2008 की धारा 66 में रविवार को शाम 7:10 बजे एफआईआर संख्या 0297 दर्ज कर मुकदमा पंजीकृत किया और सोमवार को आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी की पहचान राजधानी लखनऊ के चिनहट स्थित मुलायम नगर निवासी सोनू साहनी के रूप में हुई है। सोनू साहनी ने मेनका गांधी के नाम से फेसबुक पर एक पेज बनाया और एक मार्केटिंग कंपनी में काम करने का ऐड उस पर डाल दिया। उसने सैलरी का पैकेज भी बड़ा रखा था।

युवक को जान से मारने की कोशिश, वीडियो वायरल

सुल्तानपुर। लंभुआ थाना के अंतर्गत सरकारी गोदाम भदैया के पास नशे में धुत व्यक्ति को कुछ लोगों ने मिलकर लाठी डंडों से जमकर पिटाई कर जान से मारने की कोशिश की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वायरल वीडियो में साफ साफ दिख रहा है की कथित नशे में धुत युवक को कुछ लोग पीट-पीट कर जान से मारने का प्रयास कर रहे हैं।

इसी बीच उन तालिबानी सोच से कथित नशेड़ी युवक को बचाने में एक आवाज बार बार मानवता की दुहाई दे रही है तो दूसरी तरफ सैकड़ों की संख्या में खड़ी भीड़ मूकदर्शक बनकर उन तालिबानी स्वभाव वाले अत्याचारियों का साथ दे    रही थी।

एसडीएम, एसपी, सीओ सिटी सभी के पास युवक को बचाने के लिये फोन किया गया। पुलिस लगभग बीस मिनट बाद आई। अब देखिए जिले की पुलिस तालिबानी सोच वाले मनोरोगी युवकों के साथ कारावाई करती है या किसी अन्य की हत्या करने के लिए खुले छोड़ देती है।

भाजपा की प्रदेश कार्य समिति में सांसद  मेनका गांधी को मिली जगह, बनाया गया विशेष आमंत्रित सदस्य  

सुलतानपुर। भारतीय जनता पार्टी ने मिशन-2022 के साथ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले प्रदेश कार्यसमिति की घोषणा कर दी है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने बहुप्रतिक्षित 323 प्रदेश कार्यसमिति एवं 94 विशेष आमंत्रित सदस्यों की सूंची जारी की है।

जानकारी के मुताबिक सूची में सुलतानपुर जिले की सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है। इसके अलावा जिले के पांच वरिष्ठ नेताओं को भी प्रदेश कार्यसमिति में स्थान मिला है।

जिले से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य की सूची में पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. एम.पी सिंह,  पूर्व मंत्री ओम प्रकाश पांडे,  पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ. सीताशरण त्रिपाठी, निवर्तमान जिला अध्यक्ष जगजीत सिंह छंगू एवं महिला आयोग सदस्य सुमन सिंह को स्थान मिला है।

BJP ने पंचायत चुनाव की तैयारी की तेज, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के ग्राम चौपाल कार्यक्रम की बनाई रूपरेखा

सुलतानपुर। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की 16 मार्च को इसौली विधानसभा के कुड़वार गांव में होने वाली ग्राम चौपाल को लेकर पार्टी के जिला कार्यालय पर शनिवार को बैठक की गई।

बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डॉ. आर.ए वर्मा ने की। बैठक में पंचायत चुनाव को लेकर गांवों में चौपाल लगाने की रूपरेखा तय की गई।

पार्टी के प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी शंकर गिरी की मौजूदगी में पार्टी पदाधिकारियों को चौपाल कार्यक्रम की जिम्मेदारी बांटी गई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश मंत्री शंकर गिरी ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बूथ स्तरीय बैठकों के बाद अब पार्टी 18 मार्च तक ग्राम चौपाल आयोजित कर आम जनमानस से सीधे रुबरू होगी और केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों से लोगों को अवगत करायेगी।

सांसद मेनका गांधी ने कहा- पंचायत चुनाव में किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी गुंडागर्दी

सुलतानपुर। अपने तीन दिवसीय दौरे पर सुल्तानपुर पहुंची पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी का भाजपा कार्यकर्ताओं ने अलीगंज में भव्य स्वागत किया। सांसद मेनका संजय गांधी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जिला पंचायत के चुनाव को गंभीरता से लिया है।  वह हर हाल में अधिक से अधिक पार्टी प्रत्याशियों को जीत दिलाने में अपना योगदान निभाएंगी।  चुनाव के दौरान होने वाली अराजकता से भी वह शक्ति से निपटेंगी।

सांसद मेनका संजय गांधी ने कहा कि जिले में विकास कार्यों को गति देने में जिला पंचायत व ब्लाकों का बड़ा योगदान होता है। यदि जिला पंचायत सदस्य सांसद व विधायक के साथ मिलकर काम करें तो वह एक और एक मिलकर ग्यारह साबित होते हैं।  उन्होंने कहा कि आगामी पंचायत चुनाव में पार्टी प्रत्येक जिला पंचायत सदस्य को विजय दिलाने के लिए भरसक प्रयास करेंगी,  क्योंकि जिला पंचायत सदस्यों का जमीनी विकास करने में एक बड़ा योगदान होता है। जिसके लिए केंद्र व प्रदेश सरकार के द्वारा एक बड़ा बजट मुहैया कराया जाता है। इसके अलाव धनपतगंज थाना क्षेत्र में बढ़ रही अराजकता को लेकर सांसद मेनका गांधी बेहद गंभीर नजर आईं। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में अराजकता व गुंडागर्दी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सुल्तानपुर जिला प्रशासन ने उन्हें आश्वस्त किया है कि पंचायत चुनाव में बाधा डालने वाले लोग सलाखों के पीछे होंगे। अभी हाल में धनपतगंज थाना क्षेत्र में हुई अपराधिक घटनाओं पर उनकी पूरी नजर है, आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हाईवे पर ट्रक व गाड़ी पार्ट्स चोरी करने वाले गैंग का खुलासा, सरगना समेत तीन गिफ्तार

उत्तरप्रदेश। सुल्तानपुर में थाना जयसिंहपुर और स्वाट टीम द्वारा हाइवे पर ट्रक,ट्रकों के टायर व बैट्री लूट/चोरी करने वाले अन्तर्जनपदीय शातिर गैंग सरगना सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।

सुलतानपुर और आसपास के कई जनपदों में घटित कई घटनाओं का खुलासा करने के साथ लूट/ चोरी किए गए ट्रक, टायर और बैट्री बरामद किया गया है।सुलतानपुर थाना क्षेत्र जयसिंहपुर के डढवा चौराहे के पास ट्रक से टायर चोरी करने की घटना का मुकदमा दर्ज हुआ था। मुकदमों से सम्बन्धित तीन अपराधियों की गिरफ्तारी और चोरी का ट्रक सहितमाल की बरामदगी की गई है। पूछताछ में गैंग के सदस्यों ने जनपदों में घटना कारित करने की बात को स्वीकार करते हुए अपने नेटवर्क का भी खुलासा किया है ।

अभियुक्तों में ताज अली पुत्र लियाकत अली निवासी ग्राम नजियापुर थाना रानीगंज, जिला प्रतापगढ़, उम्र- 40 वर्ष,  ट्रक ड्राइवर, गुलशाद पुत्र मो. इदरीश निवासी ग्राम नजियापुर, थाना रानीगंज जिला प्रतापगढ़ उम्र- 22 वर्ष  ट्रक ड्राइवर और परवेज पुत्र मुस्ताक अली निवासी मुल्लापुर हवाई अड्डा, थाना कोतवाली नगर जिला प्रतापगढ़ उम्र- 21 वर्ष, ड्राइवर शामिल हैं।

इन्होंने एक अदद ट्रक यूपी 72 पी 8755 टायर चोरी करने की घटना, एक अदद ट्रक चोरी की घटना स्थल शाहगंज जौनपुर, 22 अदद ट्रक के टायर,14 अदद ट्रक की बैटरी, 4 अदद ट्रक की रीम, 2 अदद जैक , 41000 रुपया नगद और तीन अदद मोबाइल बराबर किया है।

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर डा. अरविन्द चतुर्वेदी ने बताया कि अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए ऑपरेशन अंकुश अभियान के घटना के खुलासे के लिए अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी  सर्विलांस/स्वाट टीम अजय प्रताप सिंह यादव को लगाया था। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से कुल 39 टायर चोरी करना स्वीकार किये हैं जिसमें 22 टायर चोरी के बरामद हुए हैं शेष टायर बेचकर अभियुक्तगण द्वारा पैसा ले लिया गया है. जिसमें से 41000 रू0 बरामद हुआ है ।