गोरखपुर : स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सरकार की इस योजना के तहत मिले 2.7 करोड़ के चेक
ग्रामीण विकास राज्य मंत्री ने आनंद स्वरूप शुक्ला ने प्रदान किए चेक

गोरखपुर। जिले के एनेक्सी भवन में बुधवार को गोरखपुर बस्ती आजमगढ़ देवीपाटन मंडल में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक की गई। अध्यक्षता राज्य मंत्री ग्रामीण विकास आनंद स्वरूप शुक्ला ने की। यह बैठक प्रधानमंत्री आवास मनरेगा एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की विस्तृत समीक्षा को लेकर की गई।
इस दौरान ग्रामीण विकास राज्य मंत्री ने आनंद स्वरूप शुक्ला ने उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को 2.7 करोड़ रुपए (2 करोड़ सात लाख) सीसीएल का प्रतीकात्मक चेक दिया।
राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने कहा कि आज ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की मंडलीय समीक्षा बैठक की गई। बैठक में प्रधानमंत्री आवास, मनरेगा एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत सहायता समूह की महिलाओं को 2.7 करोड़ व सामुदायिक शौचालय कि चाभी दी गई है।
रिपोर्ट- सचिन यादव