उधमसिंहनगर : टूटे पुल को बनवाने की मांग, किया प्रदर्शन
लोगों को करना पड़ रहा है परेशानी का सामना
उधमसिंहनगर। सितारगंज के किच्छा रोड से पुरानी अनाज मंडी को जाने वाले लिंक रोड़ स्थित नाले पर बने पुल का स्लीप टूट गया है। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने प्रदर्शन कर पुल को ठीक कराने की मांग की।
बता दें कि यह रास्ता इण्डेन गैस एजेंसी के पास होने के कारण मेन रोड को जोड़ने का काम करता है, जिस पर आम वाहन निकलते हैं। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि नगर के किच्छा रोड के दोनों ओर पानी की निकासी को लेकर नाली बनी है। जिस पर लिंक रोड बना है जो पुरानी अनाज मंडी से होते हुए इण्डेन गैस एजेंसी के पास मैन रोड को जोड़ता है, जिस पर मोहल्लेवासियों का आना जाना लगा रहता है। साथ ही आम लोग अपने वाहनों से निकलते रहते हैं लेकिन, नगर के किच्छा रोड के छोर पर बने नाले का पुल टुटा फूटा हुआ है। पुल पर स्लीप तो नगर पालिका द्वारा डाली हुई है लेकिन, उबड़ खाबड़ के कारण न तो कारे निकल पाती हैं और न को ई अन्य वाहन इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
रिपोर्ट- दीपक भारद्वाज