उधमसिंह नगर : विधायक ने किया कोविड टीकाकरण कैंप का शुभारंभ
राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिसैया में लगाया गया शिविर
ऊधमसिंह नगर। सीमांत क्षेत्र सिसैया के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में क्षेत्रीय विधायक पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को कोविड-19 टीकाकरण कैंप का फीता काटकर शुभारंभ किया।
बता दें कि कोविड-19 संक्रमण की बेतहाशा वृद्धि को देखते हुए शासन प्रशासन द्वारा गाइडलाइन तथा दिशा-निर्देश जारी कर संक्रमण की रोकथाम के लिए लोगों को जागरुक किया जा रहा है। इसी क्रम में आज राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिसैया में शिविर लगाकर टीकाकरण किया गया। इस दौरान विधायक धामी तथा नोडल अधिकारी कोविड-19 स्वास्थ्य विभाग खटीमा डॉ. वीपी सिंह द्वारा मास्क लगाने, उचित सामाजिक दूरी बनाए रखने, टीकाकरण करवाने, बेवजह घर से बाहर न निकलने, भीड़भाड़ वाली जगह पर ना जाने, तथा सरकार की गाइड लाइन का अनुपालन करने के लिए लोगों को जागरुक किया।
इस दौरान विधायक धामी ने कहा कि कोरोना को लेकर नागरिक चिकित्सालय कल से शुरू होने वाला है। व्यवस्थाएं लगभग पूरी हो चुकी है। उन्होंने बताया कि सभी लोग नियमों का पालन करें, जो वैक्सीन आई है वह हर व्यक्तिय को लग जाए, इसके लिए हम लोग ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगाकर टीकाकरण करवा रहे हैं। आज आज सीमांत क्षेत्र सिसैया मेलाघाट में कैंप लगाया गया है। कल लायंस क्लब खटीमा में कैंप लगाया जाएगा। इसके पहले भी कई जगहों पर वैक्सीनेशन किया गया है।
रिपोर्ट- अशोक सरकार