UP: महिला हक अधिकार रैली में गरजे ओपी राजभर… कहीं ये बात…जानिए
हक महारैली मे नेताओं ने अपनी पार्टी की आगामी रणनीति पर मंथन किया...
DESK: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में सुभासपा की महिला हक अधिकार रैली आयोजित हुई। सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को सुनने के लिए हजारों की संख्या में कड़ाके की ठंड के बावजूद लोगों ने हिस्सा लिया। जहां पर सुभासपा के महिला अधिकार हक महारैली मे नेताओं ने अपनी पार्टी की आगामी रणनीति पर मंथन किया।
जिसमें प्रमुख रुप से महिलाओं को 50% की भागीदारी की वकालत करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि महिलाओं को उनकी आधी आबादी का हक हर हाल में मिलना ही चाहिए। इतना ही नहीं उन्होंने उत्तर प्रदेश में बिक रही शराब को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि शराब को हर हाल में प्रदेश में प्रतिबंधित करने के लिए हमारा आंदोलन चलता रहेगा और इसको हर हाल में हम लोग बंद भी कराएंगे।
ओपी राजभर ने पुलिस के दर्द को भी उठाते हुए कहा कि हमारे की सुरक्षा में तैनात पुलिस चौबीसों घंटे काम करती है लेकिन उन्हें तनख्वाह केवल 8 घंटे की मिलती है। जिस दिन सुभासपा की सरकार आई उस दिन उनसे जितने घंटे की ड्यूटी ली जाएगी, उतना उन्हें तनख्वाह भी दिया जाएगा।
ओपी राजभर ने बताया कि शराबबंदी को लेकर जल्द ही हम लोग एक रणनीति तैयार कर रहे हैं, जिसमें हम लोगों को लेकर पैदल ही लखनऊ के लिए कूच करेंगे और उत्तर प्रदेश के शासन प्रशासन को अपनी ताकत का एहसास कराते हुए शराब को हर हाल में प्रदेश में बंद कराया जाएगा। उन्होंने तारीख तो नहीं बताया कि वह किस दिन पैदल मार्च निकालेंगे लेकिन उनके ही पार्टी के एक नेता ने भरे मंच से झाड़ू उठा कर यह कहा कि हम शराब को हर हाल में इस प्रदेश से दूर भगाएंगे ताकि किसी का घर इस शराब से बर्बाद ना हो।