सविता सेन समाज से डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने मांगी माफी.. बोले- अनजाने में शब्द बोल दिया
नसे हृदय से माफी मंगाता हूं...
आगरा संवाददाता अजय यादव. उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सविता समाज के लोगों पर अमर्यादित टिप्पणी के बाद बैकफुट पर आ गए है। आगरा में सांसद राजकुमार चाहर के बेटों के तिलक समारोह के बाद आशीर्वाद देने पहुंचे डिप्टी सीएम ने सविता समाज के लोगों से हाथ जोड़कर माफी मांगी है। उनका कहना है कि सविता समाज के लोग हमारे परिवार के सदस्य हैं। उनसे हृदय से माफी मंगाता हूं।
ये था पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने एक टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में सविता सेन समाज को लेकर टिप्पणी की थी। इस टिप्पणी से सविता सेन समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया था। डिप्टी सीएम के खिलाफ सविता सेन महासभा द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया था। उनसे सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की थी।
मामले के तूल पकड़ने के बाद शुक्रवार को डिप्टी सीएम बैकफुट पर आ गए। शुक्रवार को मैनपुरी में जाने से पहले आगरा में फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से सांसद राजकुमार चाहर के निवास पर पहुंचे। सांसद के बेटों के तिलक समारोह के बाद उन्होंने उनके दोनों बेटों को आशीर्वाद और शुभकामनाएं दीं।