बुलंदशहर में झोलाछाप डॉक्टरों पर लगेगी लगाम….डीएम ने गठित की 3 सदस्यीय कमेटी
मजिस्ट्रेट मीनू राणा की अध्यक्षता में तीन अधिकारियों की जांच टीम बनाई है...
बुलंदशहर: बुलंदशहर में झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए जिलाधिकारी ने सिटी मजिस्ट्रेट मीनू राणा की अध्यक्षता में तीन अधिकारियों की जांच टीम बनाई है। जिससे एक सप्ताह में आख्या मांगी गई है।
उल्लेखनीय है कि जनपद में आए दिन झोलाछाप डॉक्टरों और अन ट्रेंड खुले नर्सिंग होम में इलाज से मरीजों को जान माल की क्षति के साथ काफी नुकसान हो रहा है। आईएमए ने इस तरफ जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर ऐसे अनट्रेंड नर्सिंग होम और क्लीनिकों पर कार्रवाई की मांग की थी। जो बिना किसी डिग्री के अन ट्रेंड व्यक्ति चिकित्सा कर रहे हैं।
आईएमए कार्रवाई की मांग की थी
आईएमए अध्यक्ष संजीव अग्रवाल और सचिव रीना शर्मा ने गत दिनों चिकित्सकों के साथ मिलकर एक ज्ञापन सौंपा था । जिलाधिकारी ने आईएमए की मांग को गम्भीरता से लेते हुए तीन अधिकारियों की टीम जांच हेतु बनाई है। जिसमें सिटी मजिस्ट्रेट मीनू राणा, सीओ सिटी विकास प्रताप सिंह, एसीएमओ डॉक्टर बसंत राम को रखा गया है। जिलाधिकारी ने एक सप्ताह में जांच टीम से रिपोर्ट मांगी है।
आए दिन हो रही मरीजों की मौत
झोलाछाप से इलाज के कारण जनपद में आए दिन मरीजों की मौत के मामले सामने आ रहे हैं। जनपद में पिछले 15 दिनों में एक दर्जन से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है। जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह ने बताया कि झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जाएगा। जिले भर में टीमों का गठन किया गया है।