जलभराव की समस्या पर CM योगी ने अफसरों को चेताया…कहा- जल्द दूर करें
सीएम योगी ने जल्द भारी बारिश की समस्या का निस्तारण करने का आदेश दिया हैं..
DESK: उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हैं। इसी को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने जल्द भारी बारिश की समस्या का निस्तारण करने का आदेश दिया हैं।
इन दिनों पूरे प्रदेश में बारिश का अपना कहर बर्षा रही हैं। जिसके चलते उत्तर प्रदेश में आये दिन कई तरह की घटनाएं भी हो रही हैं। नदियां भी उफान पर हैं। अब प्रशासन भी इसको लेकर पूरी तरह से अलर्ट हैं। सीएम योगी ने भी अधिकारीयों को खास निर्देश दिए हुए हैं। उन्होंने प्रशासन को पंप और मशीनरी लगातार जलभराव की समस्या को तत्काल दूर करने का आदेश दिया है।
साथ ही योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को कहा हैं कि जहां कहीं भी जनहानि या धनहानि हुई हैं वहां तत्काल जाकर एक अनुमन्य मदद प्रदान करें। सभी आधिकारियों को राहत कार्य का प्रभावी संचालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। जलभराव वाले स्थानों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पे ले जाने के निर्देश दिए हैं।
सीएम योगी ने पंचायती राज , ग्राम विकास , नगर विकास , चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग , पशुपालन एवं अन्य विभागों के अधिकारियों को भी सक्रिय रहने के निर्देश दिए हैं।