DESK: कड़ाके की सर्दी से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है। सर्दी के चलते स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। मौसम विभाग ने प्रदेश में ठंड को देखते हुए अलर्ट जारी किया है। ठंड को देखते हुए आने वाले दिनों में कोल्ड डे कंडीशन के आसार जताए जा रहे हैं।
प्रदेश में घना कोहरा और गलन कहर ढा रही है। भीषण ठंड के कारण लोग घर में दुबकने को मजबूर हैं। कई शहरों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पूरे प्रदेश में ठंड को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है। लखनऊ, कानपुर और श्रावस्ती जिले में डीएम ने शीत लहर के चलते 12वीं तक के सभी स्कूल 7 जनवरी तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं। श्रावस्ती जिले में डीएम ने परिषदीय विद्यालयों में 14 जनवरी तक अवकाश घोषित किया है।
ठंड में कई जगह अधिकारियों की लापरवाही भी सामने आई है। कई जगह बेसहारा लोगों के लिए रैन बसेरा बनाने का दावा फेल होता दिख रहा है। कड़कडाती ठंड में रैन बसेरा में ताला लटके होने की वजह से लोग रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड समेत खुले में सोने को मजबूर हैं। शहर में गरीबों, जरूरतमंदो को कंबल बांटे, कई रैन बसेरा, अलाव का भी निरीक्षण किया।