भारत का पहला मैच 6 मार्च को, आईसीसी ने जारी किया महिला विश्व कप 2022 का कार्यक्रम
चार मार्च से तीन अप्रैल तक खेले जाएंगे 31 मैच
नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम 6 मार्च को क्वीलीफायर टीम के खिलाफ होने वाले मुकाबले से 2020 महिला वनडे विश्वकप टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत करेगी। आईसीसी ने 2022 में न्यूजीलैंड में होने वाले महिला विश्व कप का कार्यक्रम आज जारी कर दिया। वनडे विश्व कप में चार मार्च से तीन अप्रैल तक 31 मैच खेले जाएंगे।
बता दें कि आईसीसी के वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार मैच न्यूजीलैंड और क्वॉलिफायर के बीच बे ओवल में 4 मार्च को खेला जाएगा। पहले यह विश्वकप फरवरी मार्च 2021 में खेला जाना था। लेकिन कोरोना महामारी के कारण एक साल तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। कोरोना वायरस महामारी के कारण इस साल आस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप के स्थगित होने के बाद ये पहला वैश्विक महिला किक्रेट टूर्नामेंट होगा। भारतीय टीम को अपना पहला मुकाबला 6 मार्च को क्वालीफायर टीम के साथ खेलना है।