स्वास्थ्य विभाग पर भड़के जसपुर विधायक, कार्यप्रणाली पर उठाया सवाल
विधायक आदेश चौहान ने कोविड काल में कार्य कर रहे अस्पताल कर्मियों को पुष्पगुच्छ देकर उनका उत्साह वर्धन किया।
जसपुर। कांग्रेस विधायक आदेश सिंह चौहान ने जसपुर के स्वास्थ्य महकमे की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। आज जसपुर के सरकारी अस्पताल में पहुंचे विधायक आदेश चौहान ने कोविड काल में कार्य कर रहे अस्पताल कर्मियों को पुष्प भेंट कर उनका उत्साह वर्धन किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्होंने पिछले वर्ष विधायक निधि से 15 लाख रुपये स्वास्थ्य विभाग को जसपुर अस्पताल के लिये दिए। उसमें से स्वास्थ्य विभाग ने एक एम्बुलेंस खरीद कर दे दी, जबकि शेष बची सात लाख से अधिक की धनराशि का उपयोग आज तक नहीं किया गया, जबकि अस्पताल को बेड सहित कई अन्य जरूरी सामान चाहिये। जिसके लिये अब उनके द्वारा पुनः विधायक निधि से दस बेड, 20 सिलेंडर व ऑक्सीमीटर खरीदे जाने का प्रस्ताव दिया है।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग एक साल में भी नहीं सोच पाया कि जसपुर अस्पताल में किस किस चीज की आवश्यकता है। आज महामारी के दौरान अस्पताल में बेड नहीं है, लोग परेशान हो रहे हैं।
रिपोर्ट- प्रदीप श्रीवास्तव