केंद्र सरकार द्वारा किसानों के हित में लिए गए निर्णय के समर्थन में उतरे बिहारी भैया
"दिल्ली का किसान आंदोलन भारत विरोधी ताकतों का हथियार बन गया है"
बिहार। पटना भारतीय मेहनतकश किसान महापंचायत के सदस्यों ने आज केंद्र सरकार के समर्थन में शांतिपूर्ण प्रदर्शन अभियान शुरू किया। अभियान का नेतृत्व मंहापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ बिनय बिहारी भैया ने किया।
इस दौरान डॉ बिनय बिहारी भैया ने अपने संबोधन में कहा कि दिल्ली का किसान आंदोलन भारत विरोधी ताकतों का हथियार बन गया है। आज जो लोग लंगर में- लस्सी, बादाम, दूध बंटवा रहे हैं, लॉकडाउन में इन्हीं लोगों ने मजदूर किसानों को दिल्ली से पैदल भगा दिया था।।
महापंचायत के संगठन मंत्री प्रेम कुमार एवं मीनू कुमारी ने कहा कि भारत और बिहार सरकार द्वारा किसान हित में लाए गए नए किसान बिल के समर्थन में वो अगले हफ्ते हस्ताक्षर एवं जागरूकता अभियान की शुरूआत करेंगे। कार्यक्रम में मुकेश कुमार सिंह, संजय यादव, उदय सिंह, सत्यविजय सिंह,अमरेन्दर सिंह राजपूत, धर्मेन्द्र प्रताप सिंह,अर्जून सिंह आदि मौजूद रहे।