खादी इंडिया लांच करने जा रहा है गाय गोबर से बना शुद्ध ‘वैदिक पेंट’, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर दी जानकारी
ग्रामीण इकोनॉमी को मजबूत करने के लिए उठाया गया यह कदम
नई दिल्ली। खादी इंडिया जल्द ही गाय के गोबर से बना शुद्ध ‘वैदिक पेंट’ लॅान्च करने जा रहा है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी।
अपने ट्वीटर हैंडल पर नितिन गडकरी ने इस पेंट की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि, “ग्रामीण इकोनॉमी को बल मिले और किसानों को अतिरिक्त आमदनी हो इसलिए Khadi and Village Industries Commission के माध्यम से हम जल्द ही गाय के गोबर से बना ‘वैदिक पेन्ट’ लॅान्च करने वाले हैं।
साथ ही गडकरी ने आगे लिखा कि, “डिस्टेंपर और इमल्शन में आने वाला यह पेंट इको फ्रेंडली, नॅान टौक्सिक, एंटी बैक्टीरियल, एंटी फंगल और वॅाशेबल होगा और केवल चार घंटे में सुखेगा। इससे पशुधन रखने वाले किसानों को साल में 55 हजार रूपए की अतिरिक्त आमदनी होगी।
बता दें कि खादी के उत्पादों की बिक्री पिछले कुछ सालों में तेजी से बढ़ी है। इसी हफ्ते सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय ने बताया है, कि स्थानीय वस्तुओं को खरीदने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान – ‘वोकल फॉर लोकल’ पर इस बार दीवाली के मौसम में खादी और अन्य ग्रामोद्योग उत्पादों सहित स्थानीय वस्तुओं की बिक्री में अभूतपूर्व वृद्धि दर्ज की गई।