नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के जिला न्यायालय कड़कड़डूमा कोर्ट में आज दिल्ली सरकार व दिल्ली लीगल सर्विस अथॉरिटी के संयुक्त अभियान के तहत एंटी स्मोकिंग ड्राइव का आयोजन किया गया। न्यायालय परिसर में गुटका, बीड़ी, सिगरेट व तंबाकू का सेवन करने वाले लोगों के चालान काटे गए।
दिल्ली सरकार द्वारा नियुक्त किए गए नोडल ऑफिसर संदीप कश्यप ने बताया कि दिल्ली सरकार और दिल्ली लीगल सर्विस अथॉरिटी ने मिलकर 1 दिन की स्पेशल ड्राइव चलाई है। ताकि न्यायालय परिसर में गुटके, तंबाकू व सिगरेट का सेवन करने वाले लोगों पर रोक लग सके और लोगों को जागरूक कर एक सभ्य समाज की स्थापना की जाए। नोडल ऑफिसर संदीप कश्यप ने बताया कि इस तरह की स्पेशल ड्राइव रोजाना वह अलग-अलग स्थान पर चलाते रहते हैं। उन्होंने बताया कि आज न्यायालय में कई लोगों के चालान काटे गए वह लोगों को जागरूक किया गया।