सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ ने कहा- सबसे पहले भारत को दी जाएगी कोरोना वैक्सीन की 4-5 करोड़ खुराक
"जुलाई 2021 तक लगभग 30 करोड़ खुराक का करेंगे उत्पादन"
नई दिल्ली। कोराना वैक्सीन को लेकर भारत के लिए राहत की खबर सामने आई है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने सोमवार को कहा कि कोरोना वैक्सीन ‘कोविशील्ड ‘ की 4-5 करोड़ खुराक सबसे पहले भारत को दी जाएगी।
India is a part of ‘COVAX’. We will keep giving 50% of everything we make to India & to COVAX at the same time.
India has such a large population that we will probably end up giving the majority of those 50 million doses to India first: Adar Poonawalla, Serum Institute of India pic.twitter.com/g3HQhAFFIh— ANI (@ANI) December 28, 2020
“>पूनावाला ने कहा कि हमारे पास कोविशील्ड की 4-5 करोड़ खुराक है। एक बार जब हमें कुछ दिनों में विनियामक अनुमोदन मिल जाता है, तो यह सरकार को तय करना होगा कि वह कितना ले सकती है और कितनी तेजी से ले सकती है। हम जुलाई 2021 तक लगभग 30 करोड़ खुराक का उत्पादन करेंगे।