DESK: सोशल मीडिया पर अक्सर हमारे सामने कुछ हैरतअंगेज और चौंकाने वाले वीडियो (Amazing Video) सामने आते रहते हैं. उसे देख एक बारगी तो यकीन कर पाना काफी मुश्किल हो जाता है. वहीं यह वीडियो लंबे समय तक यूजर्स का ध्यान खींचने के साथ ही चर्चा में बने रहते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर यूजर्स की नींद उड़ाते देखा जा रहा है.
अक्सर देखा गया है कि पानी में जाने पर कोई भी चीज उसमें डूब जाती है या फिर उसकी सतह से नीचे चली जाती है. वहीं नाव और पानी के जहाज और कुछ पक्षी उसकी सतह पर तैरते हैं. फिलहाल किसी जीव को पानी पर चलते किसी ने नहीं देखा होगा. वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो इस मिथ को तोड़ते देखा जा रहा है.
वीडियो को युनीलैड नाम के इंस्टाग्राम (Instagram) पेज पर शेयर किया गया है. जिसे देख ज्यादातर यूजर्स का दिमाग चकरा रहा है. मूज (Moose) को पानी पर तैरने के बजाए दोड़ लगाते देख हर कोई हैरान हो गया है. यहीं वजह है कि वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. जिसे की खबर लिखे जाने तक तकरीबन 23 लाख से ज्यादा यूजर्स ने देख लिया है और एक लाख यूजर्स ने इसे लाइक किया है.