पटना से दिल्ली तक छठ के आखिरी दिन उगते सूर्य को इस तरह दिया गया अर्घ्य, देखें तस्वीरें
भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालुओं पहुंचे...
DESK: दिल्ली समेत कई राज्यों में छठ पर्व पर भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालुओं पहुंचे. इस दौरान राज्य के कई जिलों से तस्वीरें सामने आईं हैं.
भगवान सूर्य को समर्पित छठ पूजा का पर्व पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. राजधानी दिल्ली में भी छठ पर्व के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने ITO यमुना घाट पर उगते सूर्य को अर्घ्य दिया.
उत्तर प्रदेश में छठ पर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं ने लखनऊ के गोमती नदी घाट पर सूर्य को अर्घ्य दिया. इस दौरान भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली.
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने छठ पर्व के अवसर पर दीघा घाट पर उगते सूर्य को अर्घ्य दिया.
बिहार में चार दिवसीय छठ पूजा उत्सव के अंतिम दिन पटना के पटना कॉलेज घाट पर गंगा नदी के तट पर श्रद्धालु की भारी भीड़ उमड़ी. यहां सूरज को व्रती श्रद्धालुओं ने अर्घ्य दिया.
आस्था के महापर्व छठ में भगवान सूर्य की उपासना की जाती है और उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. झारखंड में चार दिवसीय छठ पूजा उत्सव के अंतिम दिन रांची के हटनिया तालाब में श्रद्धालु उमड़े.
कोलकाता में दही घाट पर 4 दिवसीय छठ पूजा उत्सव के अंतिम दिन बड़ी संख्या में भक्त सूर्य देव को ‘सूर्योदय अर्ग’ चढ़ाने पहुंचे, जहां श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग बेदियां भी सजाई गई हैं.