Top Newsछत्तीसगढ़राष्ट्रीय न्यूज
Special Report: जहां भगवान राम ने खाए थे शबरी के जूठे बेर, देखिए माता शबरी की कुटिया का हर कोना
छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले की धार्मिक नगरी शिवरीनारायण में माता शबरी की कुटिया का निर्माण स्थल है। जहां प्रभु श्रीराम ने शबरी के जूठे बेर खाए थे।
अयोध्या में भगवान श्रीराम की जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। पूरे देश में भगवान राम को लेकर भक्तों के अंदर एक अद्भुत हर्ष और उल्लास देखने को मिल रहा है। छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले की धार्मिक नगरी शिवरीनारायण में माता शबरी की कुटिया का निर्माण स्थल है। जहां प्रभु श्रीराम ने शबरी के जूठे बेर खाए थे।
केंद्र और राज्य सरकार की कोशिशों के बाद अब भगवान राम के वन गमन मार्ग को पर्यटन स्थल के रूप में बनाने का काम शुरू हो गया है। इसी क्रम में आर्या न्यूज के संवाददाता उस स्थान पर पहुंचे जहां प्रभु श्रीराम ने माता शबरी के जूठे बेर खाए थे। संवाददाता ने वहां पहुंचकर निर्माण कार्य का जायजा लिया।