विदेशी हस्तियों को अमित शाह का करारा जवाब, कहा- देश की एकता को कम नहीं कर सकता है कोई प्रोपगेंडा
"भारत की प्रगति के लिए सभी एकजुट हैं"
नई दिल्ली। किसान आंदोलन पर विदेशी हस्तियों के ट्वीट का गृह मंत्री अमित शाह ने करारा जवाब दिया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव के बयान को कोट करते हुए गृह मंत्री ने ट्वीट कर कहा कि कोई भी प्रोपगेंडा देश की एकता को कम नहीं कर सकता है। और ना ही कोई प्रोपेगेंडा देश को ऊंचाइयों पर जाने से रोक सकता है, भारत की प्रगति के लिए सभी एकजुट हैं।
No propaganda can deter India’s unity!
No propaganda can stop India to attain new heights!
Propaganda can not decide India’s fate only ‘Progress’ can.
India stands united and together to achieve progress.#IndiaAgainstPropaganda#IndiaTogether https://t.co/ZJXYzGieCt
— Amit Shah (@AmitShah) February 3, 2021
“> आपको बता दें कि पॉप गायिका रिहाना के बाद ग्रेटा थनबर्ग, अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस की भांजी समेत अंतरराष्ट्रीय समुदाय के अनेक लोगों ने किसानों के प्रदर्शनों का समर्थन किया है।