बागपतः कल केंद्र सरकार की ओर से जिले को मिलेगी सौगात, खेल स्टेडियम का उद्धाटन करेंगे ये नेता
वहीं बागपत से सांसद डॉ सत्यपाल सिंह के प्रतिनिधि ने बताया कि हमारे यहां एक मिनी स्टेडियम स्वीकृत हुआ है। जिसके भूमि पूजन का कल एक कार्यक्रम है
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से बीजेपी के सांसद डॉ सत्यपाल सिंह के प्रयासों के चलते केंद्र की मोदी सरकार से एक बड़ी सौगात कल मिलने जा रही है। जहां केंद्र सरकार से स्वीकृत एक मिनी खेल स्टेडियम जनपद के मीतली गांव को मिला है। जिसके भूमि पूजन के लिए केंद्र सरकार में खेल मंत्री किरण रिजिजू, राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी व प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह पहुंचे और भूमि पूजन के बाद मीतली गांव में बागपत-मेरठ हाइवे के पास ग्राउंड में एक सभा को भी सम्बोधित करेंगे। वहीं कार्यक्रम की तैयारियां की जा रही हैं ओर मंच व लोगो को बैठने के लिए पांडाल आदि लगवाए जा रहे हैं।
वहीं बागपत से सांसद डॉ सत्यपाल सिंह के प्रतिनिधि ने बताया कि हमारे यहां एक मिनी स्टेडियम स्वीकृत हुआ है। जिसके भूमि पूजन का कल एक कार्यक्रम है। जिसमे भारत सरकार में खेल मंत्री किरण रिजिजू ओर प्रदेश सरकार में मंत्री उपेंद्र तिवारी, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, बागपत से सांसद डॉ सत्यपाल सिंह ओर पश्चिमी क्षेत्र से अध्यक्ष मोहित बेनीवाल कार्यक्रम में उपस्तिथ होंगे। भूमि पूजन होने के बाद एक सभा आयोजित की जाएगी। हमारे यहां किसान सरकार के पक्ष में हैं और कल जब कार्यक्रम होगा तो कार्यक्रम में किसान पहुंचेंगे। मंत्री जी ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और कार्यक्रम में 5 – 6 हजार लोग उपस्तिथ रहेंगे।