दो पक्षों के विवाद में 12 वर्षीय मासूम हुआ जख्मी, गर्दन पर लगी गोली
गोली चलने के बाद पड़ोसियों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद मौके से पहुंची पुलिस फोर्स ने मामले को काबू में लिया और फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी। बता दें कि ये पूरा मामला सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के झारखंडी खदरा की घटना है।
नई दिल्ली। बुलंदशहर के सिकंद्राबाद में खुलेआम फायरिंग करने का मामला सामने आया है। इस दौरन 12 वर्षीय मासूम गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। नाजुक हालत में बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। हालत गंभीर देखते हुए बच्चे को बच्चा हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया है।
दरअसल, घर में हुए मामूली विवाद के बाद आरोपियों ने पड़ोसियों पर दो राउंड फायरिंग कर दी, जिस दौरान एक गोली बच्चे के गर्दन में लग गई। जानकारी के मुताबिक फायरिंग से पहले घटना स्थल पर मारपीट और पथराव की घटना हुई थी। आरोपी अपनी ही बहन से मारपीट करने पर उतारू था। दोनो पक्षों में सुलह कराने के लिए बीच में आए पड़ोसियों पर भी आरोपी ने पथराव किया।
गोली चलने के बाद पड़ोसियों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद मौके से पहुंची पुलिस फोर्स ने मामले को काबू में लिया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी। बता दें कि ये पूरा मामला सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के झारखंडी खदरा की घटना है।