Top Newsराष्ट्रीय न्यूज
भारत और चीन के बीच चर्चा होने से एक दूसरे की स्थिति समझने में मदद मिली : विदेश मंत्रालय
"चीन के बंदरगाह पर अभी भी फंसे हैं भारतीय नागरिकों के साथ दो जहाज"

नई दिल्ली। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने आज मीडिया ब्रीफिंग के दौरान कहा कि भारत और चीन के बीच चर्चा होने से एक दूसरे की स्थिति को समझने में मदद मिली है। भारत और चीन के सीमा मामलों पर वर्किंग मैकेनिज्म फॉर कंसल्टेशन एंड को-ऑर्डिनेशन की बैठक 18 दिसंबर को हुई थी।
श्रीवास्तव ने कहा, चीन के जिंगतांग बंदरगाह पर दो जहाज अभी भी फंसे हुए हैं, जिन पर भारतीय नागरिक भी सवार हैं। ये दोनों जहाज कार्गो डिस्चार्ज की अनुमति का इंतजार कर रहे हैं। हमारी सरकार चीनी सरकार के संपर्क में है। इन जहाजों से पहले आए कुछ जहाजों को कार्गो डिस्चार्ज की अनुमति मिल गई है।
India & China continue to maintain communication through diplomatic & military channels. Discussions have helped both sides to enhance understanding of each other’s position. Meeting of WMCC on India-China border affairs took place on 18th Dec: MEA Spokesperson on LAC situation pic.twitter.com/1dZseWvQic
— ANI (@ANI) December 24, 2020