छत्तीसगढ़ : जांजगीर चाम्पा जिले में पहुंची कोरोना वैक्सीन की 6360 डोज, डॉ. अनिल जगत को दी गई पहली खुराक
जिले के 10405 फ्रंट लाइन वारियर्स को सबसे पहले दी जाएगी वैक्सीन
छत्तीसगढ़। जांजगीर चाम्पा जिले में भी आज से कोरोना टीकाकरण अभियान का शुभारंभ हो गया। यहां सबसे पहले 10405 फ्रंट लाइन वारियर्स को यह वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए जिले में कोरोना वैक्सीन की 6360 डोज आ चुकी है।
जिला हॉस्पिटल के सिविल सर्जन डॉ. अनिल जगत को वैक्सीन की पहली डोज दी गई। वैक्सीनेशन के बाद उन्होंने बताया की वे पूरी तरह से स्वास्थ हैं। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा की जब भी आपकी बारी आए बिना डर भय और संदेह के वैक्सीनेशन सेंटर जाकर वैक्सीन लगवाएं। इस दौरान जिले के कलेक्टर यशवंत कुमार भी मौजूद रहे, जिन्होंने जिलेवासियों को वैक्सीनेशन प्रारंभ होने की बधाई देते हुए बताया कि आज जिले के 3 केंद्रों जिला हॉस्पिटल जांजगीर, सीएचसी बलौदा और सीएचसी अकलतरा में 50-50 लोगो को वैक्सीन लगाई जाएगी।
रिपोर्ट- पप्पू यादव