असम

असम के होजाई पहुंचे सीएम योगी ने कहा- कांग्रेस ने असम में घुसपैठ कराई

सीएम योगी ने कहा- कांग्रेस की सरकार ने तुष्टिकरण की राजनीति की

गुवाहाटी। असम के विधानसभा चुनाव में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को प्रचार के लिए होजाई पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने तुष्टिकरण की राजनीति की। कश्मीर को आंतकवाद के हवाले किया तो असम में घुसपैठ करवाई।

सीएम योगी ने कहा कि असम की धरती शंकरदेव के कारण बच पाई थी। कांग्रेस की कूटनीति चलती और उनका षड्यंत्र सफल होता तो असम की धरती भारत के लिए उसी तरह खतरा पैदा करती, जिस तरह घुसपैठियों ने बहुत सारे राज्यों में किया। घुसपैठ कांग्रेस के तुष्टिकरण के कारण हुई।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रवाद की अलख जगाकर शंकरदेव ने देश को बचाने में अपना योगदान दिया। घुसपैठ की समस्या के प्रति सचेत किया था। कांग्रेस की नीति तुष्टिकरण और सत्ता प्राप्त करने की थी न कि असम वालों के लिए कुछ करने की।
मुखयमंत्री योगी ने कहा कि असम की धरती पूज्यनीय है। इस धरती ने कई साहित्यकार दिए हैं। खेल रत्न दिए हैं। विभूतियों पर गर्व होना चाहिए। छह सालों में बीजेपी की सरकार ने विकास की योजनाओं को हर एक नागरिक तक पहुंचाया है। किसी भी जाति, क्षेत्र, मजहब, भाषा या धर्म नहीं देखा। हर किसी को योजनाओं का लाभ दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button