
नई दिल्ली। अभिनेत्री अनन्या पांडे ने नया साल मालदीव में मनाया है। अनन्या ने नए साल पर अपनी बिकनी तस्वीरें साझा की हैं और प्रशंसकों को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं। इन फोटोज में अनन्या बिकनी पहने समुद्र से बाहर आती दिख रही हैं।
अनन्या ने सूरजमुखी की पैटर्न वाली बिकिनी पहनी हुई है और डिजाइनर चश्मा पहना हुआ है। फोटो शेयर करते हुए अनन्या ने कैप्शन में लिखा, “ब्राइट साइड की ओर देखते हुए # Hello2021।” फोटो को कुछ ही घंटों में 8 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक और शेयर किया है।