IMD Delhi Weather Updates: देश की राजधानी दिल्ली के लोगों को ठंड के लिए अब अधिक इंतजार नहीं करना होगा. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली-एनसीआर में जल्द ही मौसम बदलेगा और ठंड अब दूर नहीं है. IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली में आज (मंगलवार), 13 दिसंबर से हवाओं की रफ्तार तेज हो जाएगी. जिससे तापमान तेजी से गिरेगा.
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर-पश्चिमी हवाओं की रफ्तार बढ़ेगी और साथ ही पश्चमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर कम होने से मौसम बदलेगा. दिल्ली में 15 दिसंबर से तापमान गिरने के साथ ठंड बढ़ेगी. IMD के अनुसार, 16 दिसंबर तक अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है.
ठंड के लिए अब नहीं करना होगा इंतजार!
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, सर्दियां दिल्ली से दूर नहीं हैं. हिमालय के इलाकों में अब वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर लगभग खत्म हो चुका है. इसलिए जो बर्फबारी हिमालय प्रदेश और कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में हुई है, उसका असर अब हवाओं की रफ्तार बढ़ने से दिल्ली की सर्दी पर भी दिखाई देगा. दरअसल, हवाओं की रफ्तार तेज होने के साथ ही हवा की दिशा भी उत्तर पश्चिम की ओर से आएगी. जो अपने साथ बर्फीली हवाओं की ठंड भी लाएगी.