Ek Villain Returns: अर्जुन कपूर के साथ वायरल हुईं तारा सुतारिया की तस्वीरें, दिखी दोनों की केमिस्ट्री…
बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया (Tara Sutaria) इन दिनों अपनी अपकमिंग...

Entertainment: बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया (Tara Sutaria) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ ( Ek Villain Returns) को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. तारा ने सोशल मीडिया पर अर्जुन कपूर के साथ काम करने के अपने एक्सपीरिएंस को शेयर किया है.


तारा सुतारिया ने ‘एक विलेन रिटर्न्स’ की शूटिंग के दौरान ली गई तस्वीरों को शेयर कर कैप्शन मे लिखा ‘ये हम हैं. आप हमें कई बार भूखा, एक दूसरे के गालों पर चिकोटी काटते, फिर से हंग्री, भयानक जोक्स सुनाते (और पागलों की तरह हंसते हुए) एक दूसरे के लिए बेकार के निक नेम बनाते हुए पाएंगे.

तारा सुतारिया ने आगे लिखा, ‘और फिर हम बहस करेंगे क्योंकि हमें और खाना चाहिए/एक झपकी. अर्जुन कपूर हम ऐसे कैसे हैं’.

तारा सुतारिया ने फिल्म में काम करने के दौरान अपने खूबसूरत अनुभव के बारे में सोशल मीडिया पर बताया तो अर्जुन कपूर भी खुद की तारीफ करने में पीछे नहीं रहें

अर्जुन कपूर ने अपनी प्यारी को-एक्ट्रेस तारा के पोस्ट पर रिप्लाई देते हुए लिखा ‘बेसिकली मैं काम करने के लिए सबसे अच्छा इंसान हूं’.

तारा सुतारिया ने फिल्म के लिए एक गाना भी गाया है. इसी के साथ तारा का बादशाह के साथ सिंगिंग डेब्यू भी है. (फोटो साभार: tarasutaria/Instagram)

‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ फिल्म से करियर शुरू करने वाली तारा सुतारिया और अर्जुन की फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ 29 जुलाई को रिलीज हो रही है.