PM आवास योजना का सर्वे करने आई फर्जी टीम ने गांव की महिलाओं के खाते से उड़ाए 10-10 हजार रूपये, ऐसे दिया चकमा!
प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी किश्त और निर्माणाधीन मकानों के सर्वे के लिए पहुंची जालसाजों की टीम का पर्दाफाश हुआ है। सर्वे के नाम पर फर्जी टीम गांव पहुंची और गांव की भोली-भाली महिलाओं और बुजुर्गों को समझा-बुझाकर बैंक की डीटेल ले ली। डिटेल मिलते ही ये टीम फरार हो गई।
बुलंदशहर। प्रधानमंत्री आवास योजना से काफी लोगों को लाभ मिला है। लेकिन कुछ लोगों ने इस योजना का नाजायज फयदा उठाते हुए ठगी जैसे अपराध करने पर अमादा है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से सामने आया है, जहां प्रधानमंधी आवास योजना के नाम पर महिलाओं से ठगी किया गया है।
दरअसल, प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी किश्त और निर्माणाधीन मकानों के सर्वे के लिए पहुंची जालसाजों की टीम का पर्दाफाश हुआ है। सर्वे के नाम पर फर्जी टीम गांव पहुंची और गांव की भोली-भाली महिलाओं और बुजुर्गों को समझा-बुझाकर बैंक की डीटेल ले ली। डिटेल मिलते ही ये टीम फरार हो गई।
वहीं बैंक डीटेल लेने के कुछ देर बाद योजना के लाभार्थियों के बैंक अकाउंट से 10-10 हजार रूपये निकाले गए। पैसे खाते से निकलने के बाद गांव की महिलाओं ने पुलिस को शिकायत की। शिकायत मिलने के बाद पुलिस जालसाजों को पकड़ने के लिए जांच में जुटी है। बता दें कि पूरा मामला स्याना कोतवाली क्षेत्र का है।
संवाददाता- सत्यवीर सिंह, बुलंदशहर