फतेहपुर: शादी को लेकर घर में हुई कलह,मां-बेटी ने ट्रेन के सामने लगा दी छलांग
इसी से दुखी राजरानी गुरुवार सुबह बेटी को साथ लेकर घर से निकली थी। दोनों खागा रेलवे स्टेशन के पश्चिमी केबिन से आगे भीट बाबा के पास पहुंची और ट्रैक पर आ रही मालगाड़ी के सामने छलांग लगा दी। मां-बेटी की मौके पर ही दर्दनांक मौत हो गई।
उत्तरप्रदेश। बेटी की शादी को लेकर दंपती में हुए विवाद ने गुरुवार सुबह एक परिवार की खुशियां बिखर गई। पति से बर्ताव से नाराज महिला अपनी बेटी को लेकर ट्रेन के सामने छलांग लगा दी। दोनों की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
खागा कोतवाली के ऐलई गांव निवासी ननबुद के घर एक युवक आना जाना था। जिसका ननबुद विरोध कर रहा था, जबकि उसकी पत्नी राजरानी उसी युवक के साथ बेटी पूजा की शादी करने का पति पर दबाव बना रही थी। इसी बात को लेकर दंपती में विवाद हो गया। ननबुद ने युवक के साथ बेटी की शादी से इनकार करते हुए उसे घर आने से मना कर दिया।
इसी से दुखी राजरानी गुरुवार सुबह बेटी को साथ लेकर घर से निकली थी। दोनों खागा रेलवे स्टेशन के पश्चिमी केबिन से आगे भीट बाबा के पास पहुंची और ट्रैक पर आ रही मालगाड़ी के सामने छलांग लगा दी। मां-बेटी की मौके पर ही दर्दनांक मौत हो गई।
हादसे की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों की पहचान करते हुए ननबुद को जानकारी दी। एसएचओ ने बताया कि एक युवक के आने जाने और महिला द्वारा उसी के साथ बेटी की शादी करने की बात पर दंपति में विवाद हुआ था। इसी बात को लेकर मां बेटी ने जान दे दी है। जांच की जा रही है।